18/06/2020
Organic Turmeric : यूं ही नहीं हल्दी का सेवन रोज किया जाता, होते हैं जबरदस्त फायदे...
हल्दी के औषधीय गुण - Medicinal Properties Of Turmeric
हल्दी में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जिनकी वजह से हल्दी का प्रयोग दवा की तरह से भी कर लिया जाता है। यह एक बेहतरीन एंटी ऑक्सिडेंट, एंटी- वायरल, एंटी- फंगल, एंटी- म्यूटाजेनिक और एंटी- इंफ्लेमेट्री होता है। इतने सारे आैषधीय गुण हल्दी को इतना खास बना देते हैं कि ज्यादातर लोग भोजन में इसका इस्तेमाल करने के अलावा स्किन पर भी इसका प्रयोग करते हैं। भारत में इसका प्रयोग हजारों सालों से होता आया है। प्राचीन आयुर्वेद में भी इसके इस्तेमाल का जिक्र मिलता है, आैर अब भी इसका प्रयोग लगातार किया जाता है। यही वजह है कि पश्चिमी देशों में भी अब इसका इस्तेमाल काफी होने लगा हैं।
• इम्यूनिटी बूस्टर - Immunity Booster
- हल्दी में लिपोपॉलीसैकराइड होता है, जो एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल और एंटी- फंगल एजेंट होने की वजह से हम इंसानों के इम्यून सिस्टम को प्रोत्साहित करता है। रोजाना एक गिलास दूध में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिला कर पिएं, आप पाएंगे कि इससे आपको फ्लू लगने का खतरा कम हो गया है।
• कैंसर से बचाव - Prevents Cancer
• हृदय के लिए बेहतरीन - Good For Heart
• अल्ज़ाइमर रोग से सुरक्षा - Preventing Alzheimer Disease
• गठिया में लाभदायक - Beneficial In Arthritis
• चोट- घाव को करे ठीक - Heals Injury
• स्किन के ग्लो के लिए - Turmeric For Glowing Skin
For bulk inquiry and distributors/ store-owners can contact us on 7383862513