13/07/2019
नारायण पंच तुलसी ड्राप मुख्य रूप से पांच प्रकार के तुलसी (श्याम तुलसी, राम तुलसी, श्वेत/विश्नू तुलसी, वन तुलसी, और नींबू तुलसी) के विधि द्वारा निकले गए अर्क से निर्मित है I
तुलसी बहुत ही लाभदायक पौधा है I तुलसी प्राकृतिक रूप से मिलती है और इसके इस्तेमाल से कई प्रकार की एलर्जी दूर हो जाती है I इसके साथ ही इसका हमारे शरीर एवं मन पर बहुत ही लाभदायक प्रभाव पड़ता है I तुलसी के औषधीय गुणों को वैज्ञानिकों ने भी माना है कि यह कई प्रकार की घातक बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू अधिक बुखार को दूर करने का एक बहुत ही अच्छा उपाय है I इसके अलावा तुलसी कई समस्याओं को बहुत ही प्रभावी ढंग से सुलझा देती है I तुलसी फेफड़े की दिक्कतों को, उच्च रक्तचाप को, सीने की भीड़, थकान, जी मिचलाना, उल्टी, मोटापा, गठिया, अर्थराइटिस, जोड़ों के दर्द, दमा, एनीमिया, अल्सर के कारण होने वाले सूजन, खांसी, जुकाम, एसिडिटी, पेट दर्द आदि में बहुत ही प्रभावी है I इसके अलावा वायरल, मौसमी बुखार में इसका इस्तेमाल बहुत ही सराहनीय है I तुलसी रक्त की मलिनताओं को दूर करता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है I मधुमेह से पीड़ित लोगों को तुलसी से बहुत लाभ होता है I
नारायण पंच तुलसी ड्राप का उपयोग कैसे करना है?
एक गिलास हलके गुनगुने पानी में नारायण तुलसी ड्राप की दो बूंद डालकर सुबह सुबह सेवन करें I
एक कप ग्रीन टी या हर्बल चाय के कप में दो बूंद डालकर सुबह सुबह सेवन कर
आर्डर करने के लिये कॉल करे