24/12/2025
ANYA EYE CARE
आन्या चश्मा घर
📣📣 अब ANYA EYE CARE में भी शहरों के मुताबिक
'होम आई चेक-अप प्रोग्राम' भी शुरू हो गया है
सेवा केवल अपने नजदीकी 10km क्षेत्र के लिए उपलब्ध है ।
♦️ यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिनके पास नियमित रूप से आंखों की जांच कराने का समय नहीं होता |
या जो क्लिनिक पर आने में समर्थ न हो , या कोई भी अन्य कारण हो 🙏
♦️बस एक काल के जरिए ही
घर बैठे ही अब आप अपने आंखों की जांच व इलाज करवां सकते हैं
♦️इस सेवा के लिए शहरों में सुविधा शुल्क रखा जाता है 100 -400 रुपए तक लेकिन हमारे यहां निशुल्क ही होगा
♦️होम आई चेक-अप प्रोग्राम में भी आपको संतुष्टी का 100% गारेंटी रहेगा हम आपको संतुष्ट करके ही
मानने वाले हैं संतुष्ट नहीं तो पुरा पैसा वापस 🙏🙏
♦️ चेक-अप में आधुनिक उपकरण और इलाज हेतु दवाएं से लैस हम आपके के घर तक आएंगे, और आपकी आंखों की पूरी जांच करेंगे ।
साथ ही 50-100 चश्मे भी उपलब्ध होंगें जिससे आप अपने पसंद का चश्मा प्राप्त कर सकेंगें
♦️ “मै इस सेवा को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं
♦️मेरा प्रयास है कि आपकी आंखों की जांच से लेकर इलाज तक व आपके पसंद का चश्मा तक की संपूर्ण सेवा, आपके घर पर ही उपलब्ध करा दूं , एक आसान और परेशानी मुक्त
♦️अपोइंटमेंट के लिए मेरे नम्बर पर काल करें
डॉ अंकित श्रीवास्तव
ECT | BSc Nursing | Dmlt | Ecg | Dhp
| Emmt | EMT | Cms.ed | Bsc | Msc
☎️ 7084916838 | 7084916837
हमारा मौजूदा 3 ब्रांच है जहां आप आकर सेवा का लाभ ले सकते हैं
1- जलालपुर धनी चट्टी जखनियां गाजीपुर
2- परसपुर बुढानपुर मार्केट जखनियां गाजीपुर
3- फद्दुपुर ऐराकला आजमगढ़
आप Google par Anya eye care care
सर्च अपने निकट ब्रांच पर आ सकते हैं
धन्यवाद
यह मेरा प्रोग्राम कैसा है
अपनी राय जरुर दे 🙏🙏