13/12/2025
तुर्की के कोन्या क्षेत्र में अचानक बने सैकड़ों गड्ढे किसी रहस्यमयी ताकत का नहीं, बल्कि भूविज्ञान और मानव गतिविधियों का सीधा परिणाम हैं। यह इलाका कार्स्ट भूगोल वाला है, जहां जमीन के नीचे चूना-पत्थर की मोटी परतें मौजूद हैं।
बारिश और भूजल में घुली कार्बन डाइऑक्साइड जब इन चट्टानों के संपर्क में आती है, तो उन्हें धीरे-धीरे घोल देती है। इससे जमीन के नीचे खोखली गुफाएं और खाली जगहें बनती चली जाती हैं, जो ऊपर से दिखाई नहीं देतीं।
समस्या तब गंभीर हो गई जब खेती और जरूरतों के लिए दशकों तक जरूरत से ज्यादा भूजल पंप किया गया। पानी निकलते ही नीचे बनी खोखली जगहों को सहारा देने वाला दबाव खत्म हो गया।
नतीजा यह हुआ कि बिना भूकंप और बिना चेतावनी, ऊपर की जमीन अचानक धंस गई और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए, जिसे वैज्ञानिक मानव-जनित भूवैज्ञानिक आपदा मानते हैं।
#ब्रह्मांडज्ञान