20/08/2022
बैजनाथ के चोबीन पंचायत के डूहक गांव में बारिश का खौफनाक तसवीर
संजू राणा पुत्र अंबी चंद के घर रात को हुई बारिश में सारा मालवा घर के अंदर जा घुसा। किसी तरह घर के लोग घर के बाहर आ कर दूसरो के घर शरण ली ।
प्रशासन को कई बार इस से अगवत करवाया गया था पर प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नही खुली और ये हसदा सामने आया। गरीमत रही की किसी की जान नही गई। युवा क्लब duhak सुबह से राहत में लगा हुआ है । प्रशासन से अपील है जल्द से जल्द इस विषय पर संज्ञान ले