DHS pharma & Distributor

DHS pharma & Distributor Gastric Problems & Solutions if some had heavy Constipations Piles I had Solution

18/09/2024

*पितरों को नमन*

वो कल थे तो आज हम हैं
उनके ही तो अंश हम हैं।

जीवन मिला उन्हीं से
उनके कृतज्ञ हम हैं,

सदियों से चलती आयी
श्रंखला की कड़ी हम हैं।

गुण धर्म उनके ही दिये
उनके प्रतीक हम हैं,

रीत रिवाज़ उनके हैं दिये
संस्कारों में उनके हम हैं।

देखा नहीं सब पुरखों को
पर उनके ऋणी तो हम हैं,

पाया बहुत उन्हीं से पर
न जान पाते हम हैं।

दिखते नहीं वो हमको
पर उनकी नज़र में हम हैं,

देते सदा आशीष हमको
धन्य उनसे हम हैं।

खुश होते उन्नति से
दुखी होते अवनति से,
देते हमें सहारा
उनकी संतान जो हम हैं।

इतने जो दिवस मनाते
मित्रता प्रेम आदि के,
पितरों को भी याद कर लें
जिनकी वजह से हम हैं।

आओ नमन कर लें, कृतज्ञ हो लें,
क्षमा माँग लें, आशीष ले लें
पितरों से जो चाहते हमारा भला
उनके जो अंश हम हैं...!!!

*🌹सर्व पितृ पितरों को शत शत नमन..डॉ. अखिलेश्वर त्रिपाठी *🙏🙏

19/06/2023
**How To Improve Digestion: आंतों की सफाई के लिए सजग रहना बहुत जरूरी है. क्योंकि हमारे शरीर की और मन की सेहत इन्हीं आतों...
09/08/2022

**How To Improve Digestion: आंतों की सफाई के लिए सजग रहना बहुत जरूरी है. क्योंकि हमारे शरीर की और मन की सेहत इन्हीं आतों पर निर्भर रहती है. क्योंकि हम जो कुछ भी खाते हैं, पाचन तंत्र में उनके पचने के बाद हमारी आंतें ही उस भोजन से निकले रस को सोखकर हमारे शरीर को पुष्ट करने का काम करती हैं. लेकिन आंतों की सफाई पर यदि ध्यान ना दिया जाए तो इनमें मल जमा हो जाता है और आंतों की अंदरूनी परत पर बचे हुए मल की लेयर बन जाती है, जिससे आतों की अवशोषण क्षमता प्रभावित होती है और आंतें भोजन का सारा सत्व सोख नहीं पाती हैं. इसलिए शरीर को आपके खाए हुए भोजन का पूरा पोषण नहीं मिल पाता है.

क्या है आंतों की सफाई का प्राकृतिक तरीका?

आंतों की गहरी सफाई के लिए शंखप्रक्षालन प्रक्रिया करनी चाहिए. यह प्रक्रिया बहुत आसान है लेकिन आपको बार-बार मोशन जाना होता है. इसलिए आप इस प्रक्रिया को तब तक करें जब आपके पास दो दिन की छुट्टी हो.

कैसे करें शंखप्रक्षालन?
इसके लिए सबसे पहले सुबह के समय
1 - सिरप - मेलाकाइन को 2 चमच्च खाली पेट लेना है उसके बाद ही आहार ग्रहण कीजियेगा
2 - सिरप -अमाशायाफिट को खाना खाने के पश्चात 300(ml)पानी में 2 चमच्च मिलाकर पानी पीना है.
3 - सिरप - अरिस्तोजाइम को 2 चमच्च लेना है!

अब दो-तीन गहरी सांस लेकर पहले शरीर को मन को शांत करने का प्रयास करें और फिर इसके बाद दो-तीन या चार गिलास पानी धीरे-धीरे घूंट-घूंट करके पिएं. उतना पानी पिएं जितना आराम से पी सकें

हो सकता है किसी व्यक्ति को यह प्रक्रिया करने के बाद मोशन ना आए. अगर ऐसा हो भी तो परेशान ना हों. क्योंकि आपको यूरिन अधिक मात्रा में आएगा और इस स्थिति में भी आपका शरीर डिटॉक्स होगा. एक से चार महीने बाद आपको बहुत हदतक आराम होजायेगा.

शंख प्रक्षालन के बाद क्या खाएं?
शंख प्रक्षालन के बाद जब आपको भूख लगे तो आप मूंग दाल की खिचड़ी खाएं. यह आपको पहले दिन करना है. आपको अगले दो दिन मूंग दाल की खिचड़ी के अलावा ये चीजें खानी हैं...

फ्रूट्स

वॉइल्ड वेजीटेबल्स

लेमन जूस

छाछ

नोट : इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, डी एच एस फार्मा इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: आलू-टमाटर लवर्स को करना होगा कंट्रोल, मॉनसून में भारी पड़ेगा इस सब्जी का स्वाद

Published at: *डॉ. अखिलेश्वर त्रिपाठी 09 अगस्त 2022
डी एच एस फार्मा* लाएंगे घर में खुशहाली और प्यार को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर काम आएंगे ये नुस्खे
**

“सूर्यास्त के समय सूरज ने दुनिया से पूछा – ‘मेरी अनुपस्थिति में मेरा काम कौन करेगा?’ सब खामोश रहे, पर एक दीया धीरे से बो...
12/05/2022

“सूर्यास्त के समय सूरज ने दुनिया से पूछा – ‘मेरी अनुपस्थिति में मेरा काम कौन करेगा?’ सब खामोश रहे, पर एक दीया धीरे से बोला: ‘मैं कोशिश करूंगा’. आपको आपने आप पर भरोसा होना चाहिए, रोशनी आपका इंतज़ार करेगी.”
डॉ. अखिलेश्वर त्रिपाठी
सह - सचिव
उत्तर प्रदेश सेवा मण्डल बैंगलोर

चैत्र नवरात्र और हिन्दू नव वर्ष संवत् 2079 की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
02/04/2022

चैत्र नवरात्र और हिन्दू नव वर्ष संवत् 2079 की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

🙏 It is a pleasure to inform all of you that DHS Pharma Distributors Bangalore has brought a package of some medicines f...
24/12/2021

🙏 It is a pleasure to inform all of you that DHS Pharma Distributors Bangalore has brought a package of some medicines for the health safety of you, using which the following types of diseases like constipation, gas, acidity, gas formation in the stomach and many problems are caused by cramps. Gastric Ulcer Hemorrhoids Pain, Bleeding, Unclean Stomach, Sitting in the toilet for a long time, there are different types of problems and pain is four clones in the large soul, which is completely cleaned in 3 months. It will be cleared in the morning itself and you will get rid of constipation completely, gas making will stop, it is a permanent treatment for diseases like sour sweet lump etc.
And then contact and get the solution.
Please Contact
Dr Akhileshwar Tripathi
7019451961
www.clouddiagnostics.in

🙏 आपसभी लोगोको सूचित करते हुए हर्ष होरहा है कि डी एच् एस फार्मा डस्ट्रीब्यूटर्स बैंगलोर आपलोगो के स्वास्थ सुरक्षा के लिए...
04/11/2021

🙏 आपसभी लोगोको सूचित करते हुए हर्ष होरहा है कि डी एच् एस फार्मा डस्ट्रीब्यूटर्स बैंगलोर आपलोगो के स्वास्थ सुरक्षा के लिए कुछ दवाओं का पैकेज लाया है जिसके उपयोग से निम्न प्रकार की बीमारियों जैसे कब्ज गैस ऐसीरिटी पेटमे गैस का बनाना और बहुत सारी परेशानी का होना मरोड़ गैसट्रिक उल्सर बवासीर के दर्द खून का निकलना पेट साफ ना होना देर तक टॉयलेट मे देर तक बैठेरहना भिन्न भिन्न तरह की दिक्कत रहता है और दर्द होना बड़ी आत् मे चार क्लोन होती है जिसकी की पूरी तरह से सफाई 3 महीनों मे हो जाती है खुलकर पेट सुबह मे ही साफ हो जायेगा और आप क़बब्ज से पूरी तरह से छुटकारा पाजायेंगे गैस बनाना बन्द हो जायेगा खट्टी मीठी ढेकार आदि रोगों से परमानेंट उपचार है
और तो संपर्क करियेगा और निदान पाइये
डॉ अखिलेश्वर त्रिपाठी
7019451961
Www.clouddiagnostics.in
*******
*डॉ अखिलेश्वर त्रिपाठी*
***डी एच एस क्लिनिक साथ गुरु श्री राजेंद्र सुरि जैन भवन
नम्बर 28, Bb St, Chickpet, Bengaluru, Mamulpet, Bangalore - ** 560053*
समय 11.45 सुबह से 5.30 शाम तक सोमवार से शनिवार तक

🙏 आपसभी लोगोको सूचित करते हुए हर्ष होरहा है कि डी एच् एस फार्मा डस्ट्रीब्यूटर्स बैंगलोर आपलोगो के स्वास्थ सुरक्षा के लिए...
04/11/2021

🙏 आपसभी लोगोको सूचित करते हुए हर्ष होरहा है कि डी एच् एस फार्मा डस्ट्रीब्यूटर्स बैंगलोर आपलोगो के स्वास्थ सुरक्षा के लिए कुछ दवाओं का पैकेज लाया है जिसके उपयोग से निम्न प्रकार की बीमारियों जैसे कब्ज गैस ऐसीरिटी पेटमे गैस का बनाना और बहुत सारी परेशानी का होना मरोड़ गैसट्रिक उल्सर बवासीर के दर्द खून का निकलना पेट साफ ना होना देर तक टॉयलेट मे देर तक बैठेरहना भिन्न भिन्न तरह की दिक्कत रहता है और दर्द होना बड़ी आत् मे चार क्लोन होती है जिसकी की पूरी तरह से सफाई 3 महीनों मे हो जाती है खुलकर पेट सुबह मे ही साफ हो जायेगा और आप क़बब्ज से पूरी तरह से छुटकारा पाजायेंगे गैस बनाना बन्द हो जायेगा खट्टी मीठी ढेकार आदि रोगों से परमानेंट उपचार है
और तो संपर्क करियेगा और निदान पाइये
डॉ अखिलेश्वर त्रिपाठी
7019451961
www.clouddiagnostics.in
*******
- *डॉ अखिलेश्वर त्रिपाठी*
श्याम क्लिनिक साथ डी एच एस क्लिनिक SY NO 22/2 Bannerghatta Rd, Bannerughatta, Bengaluru, Karnataka 560083, India, near khatu shyam temple, opp to bannerghatta national park, Bengaluru, Karnataka 560083
समय - शाम 3.15 से रात्रि 8.45 तक सभी रविवार को
**

Address

DHS Pharma
Bangalore
560024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DHS pharma & Distributor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to DHS pharma & Distributor:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram