09/12/2025
मान्य सोनाराम जी टाक (सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता ) आप अपने 63 वे जन्मदिन के अवसर पर अपना एवं अपनी धर्मपत्नी का देहदान ( Body Donation ) की घोषणा करने जा रहे हैं जो की एक मानवतावादी कदम, परोपकारी , महान कार्य हैं ll
आपके द्वारा लिए गए इस महा संकल्प तथा सराहनीय और अनुकरणीय पहल के लिए आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद।
आने वाला समय में मेडिकल साइंस बहुत तरक्की करेेगा ओर ह्यूमन बॉडी पर अलग-अलग प्रकार के शोध होंगे जिससे मेडिकल साइंस के स्टूडेंट्स को ह्यूमन बॉडी को अच्छी तरह से समझने का मौका मिलेगा
हम सब आपके परिवार का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं.
इस महान एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का पोस्टर विमोशन सर्व सम्माननीय श्री 1008 महंत शंभूनाथजी महाराज चंचल प्राग मठ बाड़मेर द्वारा 9दिसंबर 2025 को किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री नवलाराम जी विराट, किरण विराट प. स. स. भुरटिया,अध्यापक श्री धन्नाराम जी चौहान , सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप खती ,हेमंत टाक, हुकमाराम भड़नावा आशा विराट उपस्थित रहे.!
मानवता के लिए किए जाने वाले कार्यो में सबसे नेक व पुण्य कार्य इस अवसर पर (15 दिसंबर 2025) मेघवाल समाज छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेर में ब्लड डोनेशन कैंप रखा गया है जिसमें डोनेट करने वाले प्रतिभागी अपना नाम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान में सूचीबद्ध करवा सकते हैं
डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर
Pradeep Khati Teambarmer Barmer Humanity रक्त सोसाइटी बाङमेर थार ब्लड डॉनर्स सोसायटी बाड़मेर
हेल्पलाइन 075681 95272