क्यों ना हो मिष्ठान वितरण हम सभी भारतवासी को ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए इतिहास के इस स्वर्णिम पलों में हम साक्षी हैं जिसमें राम मंदिर का निर्माण हुआ शिलायें और मृत्तिका भी हमारे हाथ से गई निर्माण में वहां पर हमने शिलायें भी अपने हाथ से रखी और आज मन्दिर संपूर्ण होने पर धर्म ध्वजा आरोहण होने के भी हम साक्षी हैं प्रसाद बांटने की बात तो बनती है। प्रेम से बोलिए जय श्री राम।
23/11/2025
आज तक टीवी चैनल के द्वारा आमंत्रित होने पर साहित्य आज तक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति काव्य रचना पढ़ी और सहभागिता की अति आनंद का अनुभव हुआ फेसबुक लाइव नहीं हो पाया प्रस्तुति का वीडियो अगली पोस्ट में देंगे आप जरूर आनंद उठाइयगा। जय श्री ठाकुर जी की।
दिल्ली में अति संवेदनशील क्षेत्र में हुए बम विस्फोट से हृदय विक्षिप्त हो गया है अत्यंत हृदय विदारक दुर्घटना है इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार जनों को इस महान दुख के सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें ऐसी कामना करता हूं साथ ही भारत सरकार से प्रार्थना है कि शीघ्र अति शीघ्र दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा दी जाए। भारत माता की जय। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो जय श्री ठाकुर जी की।
सम्मान एक अद्भुत परंपरा है भाजपा सिविल लाइन मंडल की आवश्यक बैठक में मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सैनी और मंडल प्रभारी मधुप त्यागी ने मेरा अतिवरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सम्मान किया और हमने उन दोनों का, जय श्री ठाकुर जी की।
06/11/2025
प्रिंट मीडिया अमर उजाला दैनिक जागरण राष्ट्रीय सहारा मदरलैंड हिंदुस्तान आदि सभी का आभार, आपकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञ।
05/11/2025
कुछ इस तरह और अंत में रुड़की में गौशाला में गो वंश को औषधि खीर खिलाकर संपन्न हुआ औषधि खीर शिविर
Be the first to know and let us send you an email when Vaidya Tek Vallabh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.