25/11/2025
रायसेन में 6 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे मध्यप्रदेश की आत्मा को झकझोर दिया है। इतने बड़े अपराध के बाद भी आरोपी का फरार होना आपकी शासन-व्यवस्था की विफलता और कानून-व्यवस्था की बदहाली को साफ़ दिखाता है।
जनता सवाल पूछ रही हैं, प्रदेश की बेटियां कब तक असुरक्षा के वातावरण में जीती रहेंगी?
कितने परिवारों को और रोना पड़ेगा ताकि आपकी सरकार जागे?
ये सिर्फ एक घटना नहीं — ये आपके शासन के खोखले दावों पर एक बड़ा सवाल है।
बेटियों की सुरक्षा पर राजनीति नहीं, कार्रवाई चाहिए। न्याय सिर्फ भाषणों से नहीं, कड़ी कार्यवाही से मिलता है।
आज जनता पूछ रही है — क्या हमारी बेटियां सुरक्षित हैं?