18/12/2025
नगर पालिका धारूहेड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन, 150 से अधिक नागरिक लाभान्वित
दिनांक 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को नगर पालिका, धारूहेड़ा में स्वास्थ्य हॉस्पिटल एवं होम हेल्थ केयर, बास रोड, धारूहेड़ा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस जन-स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक नागरिकों ने विभिन्न निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन श्री कवर सिंह यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उप-चेयरमैन श्री अजय जागिड़, नगर सचिव श्री सुमित शर्मा , श्री सत्यवीर वशिष्ठ ,श्री सुभाष शर्मा, श्री डी.के. शर्मा तथा स्वास्थ्य हॉस्पिटल के निदेशक श्री राजकुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा व्यापक सेवाएँ प्रदान की गईं, जिनमें
* जनरल परामर्श (डॉ. खुशहाल शर्मा)
* दंत रोग परामर्श (डॉ. दीपिका यादव)
* स्त्री रोग परामर्श (डॉ. काजल)
* डायटीशियन परामर्श (श्री अंजलि यादव)
* Free शुगर जाँच
* फुल बॉडी लैब जाँच
* Free ECG
शामिल रहीं।
इसके साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य जाँच एवं दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
नगरवासियों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए स्वास्थ्य हॉस्पिटल की सेवाओं को भरोसेमंद, गुणवत्तापूर्ण एवं जनहितकारी बताया। स्वास्थ्य हॉस्पिटल प्रबंधन ने भविष्य में भी धारूहेड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार के जन-स्वास्थ्य शिविरों के निरंतर आयोजनकी प्रतिबद्धता व्यक्त की।