23/06/2021
A daily skin care routine for oily pimple prone skin.
Oily skin ड्राइ और नॉर्मल स्किन के मुकाबले ज्यादा परेशान करती है| जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनमें रोम छिद्र ज्यादा बड़े होते हैं और बार-बार कील मुहांसों की समस्या होती है| ऐसी स्किन की नार्मल स्किन के मुकाबले ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है| ऑयली स्किन की केयर में क्लींजिंग (cleansing) की सबसे ज्यादा अहमियत है, इसलिए रोजाना सुबह में चेहरे को साबुन या फेस वॉश से अच्छी तरह धोना चाहिए| नीचे बताए गए 2 स्टेप्स आयल को अच्छी तरह कंट्रोल करते हैं, जिससे oily skin पर होने वाली समस्याओं से पूरी तरह छुटकारा मिल जाता है|
Step 1: दोपहर बाद या शाम को चेहरे को मुल्तानी मिट्टी से धोएं|
Step 2: रात में इनमें से किसी एक फेस वॉश से चेहरे को धोएं
(Clean and clear pimple clearing face wash / Saslic DS / Evalife salicylic acid foaming face wash)