Dr Arun Dev

Dr Arun Dev perfect painless treatments available

*लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के द्वितीय व्रत खरना की हार्दिक शुभकामनाएं।*
29/10/2022

*लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के द्वितीय व्रत खरना की हार्दिक शुभकामनाएं।*

28/10/2022
पांकी विधानसभा दौरा के दौरान जनता मालिक से रूबरू हूँ |हर दिन लगातार अपने कर्म क्षेत्र में डटा हुआ हूँ |लोगों का समर्थन ज...
24/07/2022

पांकी विधानसभा दौरा के दौरान जनता मालिक से रूबरू हूँ |
हर दिन लगातार अपने कर्म क्षेत्र में डटा हुआ हूँ |
लोगों का समर्थन जारी है |
आपका -
डॉ अरुण प्रसाद यादव
पांकी विधानसभा
राजद झारखण्ड|

18/07/2022

: चेहरा चाहे जितना ही खूबसूरत हो लेकिन मुंह खोलते ही अगर दांत पीले नजर आने लगें तो सारी सुंदरता धरी की धरी रह जाती है. अच्छा दिखना तो फिर भी अलग है लेकिन दांतों का पीलापन और गंदगी सेहत के लिए भी कई तरीकों से नुकसानदायक साबित होती है. आप जो कुछ खाते हैं वो मुंह से होकर ही पेट में जाता है, गंदे दांत (Dirty Teeth) सेहत से समझौता करने के समान है. वहीं, मुंह से बदबू आना, मसूड़ों से खून निकालने (Gum Bleeding), कैविटी (Teeth Cavity) होना दांतों की सही देखभाल ना करने का नतीजा होता है.
संपर्क :
डॉ अरुण देव
मुँह एवं दन्त रोग विशेषज्ञ
एकदन्ता हेल्थ केयर
रांची
9431192837

perfect painless treatments available

*02 मई 2022...**आज राज्य के माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोगता अपने परीवारों के साथ जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर अपना जन्...
02/05/2022

*02 मई 2022...*

*आज राज्य के माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोगता अपने परीवारों के साथ जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाये।* Satyanand Bhokta Sir Tejashwi Yadav sir 🙏🏻

31/08/2021

वेस्ट नाइल वायरस क्या होता है?

- डब्ल्यूएनवी एक संक्रामक बीमारी है जो मच्छरों से फैलती है. ये पक्षियों से इंसानों में क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से फैलती है. इसकी वजह से इंसानों में घातक न्यूरोलॉजिकल (तंत्रिका संबंधी) बीमारी हो जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के मुताबिक वायरस की वजह से 20 फीसद लोगों में वेस्ट नाइल फीवर के मामले आते हैं. ये वायरस ज़ीका, डेंगी और पीत ज्वर वायरस से संबंधित है.

डब्ल्यूएऩवी के क्या लक्षण होते हैं?

-जिन्हें डब्ल्यूएनवी से संक्रमण होता है उनमें आमतौर पर हल्के लक्षण या कोई लक्षण नहीं पाए जाते हैं. इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, त्वचा पर चकत्ते और लिम्फ ग्लैंड में सूजन शामिल होते हैं. ये कुछ दिनों से लेकर कई हफ्तों तक रह सकता है और अपने आप ही ठीक हो जाता है.

डब्ल्यूएनवी कहां पैदा हुआ?

-डब्ल्यूएचहो के मुताबिक डब्ल्यूएनवी सबसे पहले 1937 में युगांडा की वेस्ट नाइल जिले में एक महिला में पाया गया था. इसकी पहचान 1953 में नाइल डेल्टा क्षेत्र में कौए और कोलंबीफॉर्म्स नाम के पक्षी में हुई थी. 1997 से पहले डब्ल्यूएनवी को पक्षियों के लिए रोगजनक नहीं माना जाता था. लेकिन इज़रायल में इस वायरस स्ट्रेन की वजह से विभिन्न प्रकार के पक्षियों की मौत हुई उनमें एन्सिफेलाइटिस और पैरालिसिस के लक्षण पाए गए थे. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इंसानों में डब्ल्यूएनवी संक्रमण 50 सालों से मौजूद है.

ये कब खतरनाक होता है?

-अगर वेस्ट नाइल वायरस दिमाग में चला जाता है, तो यह घातक हो सकता है. इससे दिमाग में सूजन हो सकती है. जिसे एन्सिफेलाइटिस कहते हैं. या दिमाग के आस पास के ऊतकों ( टिश्यू) और स्पाइनल कॉर्ड (मेरुरज्जू) में सूजन हो सकती है जिसे मेनिन्जाइटिस कहते हैं.

डब्ल्यूएनवी की पहचान कैसे होती है?
-शारीरिक परीक्षण, चिकित्सकीय इतिहास, और लैबोरेटरी जांच से इसकी पहचान हो सकती है.

किसे है ज्यादा खतरा?
- बुजुर्ग, बच्चे, और ऐसे लोग जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है वो खतरे में होते हैं.

उपचार क्या है?
-इंसानों को होने वाली डब्ल्यूएनवी बीमारी के लिए कोई विशेष वैक्सीन या उपचार नहीं है. डब्ल्यूएनवी की रोकथाम का बेहतर तरीका यह है कि मच्छरों को काटने से रोका जाए. उपचार की बात की जाए तो मरीज को वेस्ट नाइल वायरस से होने वाले तंत्रिका तंत्र के हमले से बचाना चाहिए, अक्सर इसमें मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना होता है और उन्हें इंट्रावीनस तरल, श्वसन में मदद और दूसरे संक्रमण से बचाव किया जाता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण हल्के तापमान में डब्ल्यूएनवी जैसी बीमारियां अधिक व्यापक हो सकती हैं.
-डॉ अरुण देव
मुँह -दाँत रोग विशेषज्ञ
राँची

Address

Mehar Jeevan Nursing Home And Dental Hospital Ashok Puram Budh Vihar Opposite Of Gate 4 Ashok Nagar Ranchi
Budh Vihar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Arun Dev posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Arun Dev:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category