13/12/2021
रामगढ़ प्रखंड में टीककरण को और मजबूती प्रदान करने हेतु उप विकास आयुक्त, पालूम के अध्यक्षता में बैठी गई I
_रामगढ़ में बूथ स्तर पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत 17 दिसंबर, 21 शुक्रवार से हो रही है......_
33 election बूथ में शुक्रवार, शनिवार रविवार को स्वस्थ विभाग के तरफ से टीकाकरण करने हेतु प्रत्येक बूथ दो टीम दिया जाएगा जो बूथ स्तर पर टीका करेंगे l यदि कोई लाचार, विकलांग, गर्भवती महिलाएं वैसे लोगों को घर जाकर के कोविड का टीका दिया करेंगे l *सभी धर्मगुरुओं अपने व्यवस्था के अनुरूप लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक करेंगे* l धात्री माताएं गर्भवती महिलाएं और विशिष्ट आदिम जनजाति समुदाय के लोग इस अभियान में नहीं छूटना चाहिए उन लोगों को भी सामूहिक रूप से जागरूक करते हुए टीकाकरण स्थल पर भेजने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का जिम्मेदारी सब हमको दिया गया l
सभी बीएलओ सह सेविका अपने बूथ स्तर पर सर्वे करके टीका लेने और नहीं लेने की सूची तैयार करेगी I सर्वे गुरुवार तक सारे बूथ का आ जायेगी I
मुखिया, आंगनवाड़ी सेविका सा बीएलओ , स्वास्थ्य सहिया, स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्य JSLPS, गैर सरकारी संगठन के मल्टी आर्ट एसोसिएशन और TRIF, धर्म गुरू, पीडीएस डीलर, और स्वास्थ्य विभाग की सारी टीम मौजूद थी I
टीकाकरण जागरूकता रथ Transform rural India foundation, new delhi के सौजन्य से रामगढ़ और चैनपुर में लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करने का उद्देश्य से उप विकास आयुक्त, पलामू महोदया , सीओ रामगढ़ के द्वारा रवाना की गई I जो मुखिया और बीएलओ से संपर्क करते हुए बूथ स्तर टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने हेतू जागरुक करने का काम करेगी I