The Anciant Secret Indian Super Science

The Anciant Secret Indian Super Science Hello Frdz... I'm Grand Reiki Healing Master. All Occult Services, Pranic Healing, Aura Healing, Kundalini Helaing.

Sadhna, Mantra Jap, Pujan, Hawan Anushthaan. Totka, Upaye, Providing real energiesd Yantra, mala, Breslets etc...

मंत्र शक्ति विज्ञान...--------- ---------- -----------*हमारा जन्म पूर्व जन्म के कर्म आधारित होता है जो कर्म हम पूर्व जन्...
01/04/2023

मंत्र शक्ति विज्ञान...
--------- ---------- -----------

*हमारा जन्म पूर्व जन्म के कर्म आधारित होता है जो कर्म हम पूर्व जन्म में कर करते हैं उसी आधार पे यह जन्म है उसी आधार पे जीवन चलता है शुभ कर्म किये होते हैं तो सुख पूर्वक जीवन जीते हैं शुभ अशुभ कर्म किये होते हैं तो शुभ अशुभ समय आता है उसी अशुभ को दग्द करने के लिए देवत्य उपासना है।*

*जब हम किसी भी देवता के शरणागत हो उसके मंन्त्र का जप करते हैं तो वह ब्रह्मांड में स्फुरित होता है और उसी देवता के रूप के अणु एकत्र करने लगता है और शैने शैने पाप दग्द होने लगते हैं और नवकर्म का निर्माण होने लगता है जो शुभ फल देने लगता है इस लिए शुभ कर्म करें ईश्वर के प्रति आस्था रखते हुए शुभ कर्म करें निश्चित ही शुभ फल मिलेगा दुख दूर होंगे।*

*यह भी समझना जरूरी है की देबताओ का कोनसा रूप सुख कारी है और मोक्ष तक ले जॉयेगा कोनसा रूप सिर्फ पाप काट के सिर्फ मोक्ष ही देगा और कोनसे मंन्त्र कीलित हैं कोनसे प्रयोगिग हैं कोनसे मंन्त्र करने का विधान क्या है उससे क्या क्या लाभ हैं*

*मंन्त्र एक विज्ञान है जिस तरह से किसी भी वस्तु को बनाने के लिए अलग अलग पार्ट जोड़ के बनाते हैं वही किर्या मंन्त्र की है फर्क यह है भौतिक चीजें सामने होती हैं उंनको हम हाथ से बनाते हैं और मंन्त्र शूक्ष्म जगत से जो चाहते हैं उस वस्तु का शुक्ष्म रूप निर्माण करता है और उसका तरीका अलग अलग तरह से कार्य करता है*

*मंन्त्र हम अपनी इच्छा पूर्ति के लिए करते हैं जब मंन्त्र स्फुरित होता है वह वायुमंडल में तैरता है और उस मंन्त्र से सम्बंधित अणु एकत्र होने सुरु होते हैं जब मंन्त्र कि एक निश्चित मात्रा हो जाती है तब उस मंन्त्र से सम्बंधित रूप तैयार हो जाता है वह शुक्ष्म रूप जिस इच्छा पूर्ति के लिए जपा उससे सम्बन्धित वातावरण उपासक के चारो ओर बनाता है इसी के माध्यम से हमारी इच्छा पूर्ति होती है*

*🌹दुर्गा क्षमा-प्रार्थना मंत्र🌹*✨🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊✨अपराधसहस्त्राणि  क्रियन्तेऽहर्निशं मया।दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वरि॥ ...
01/04/2023

*🌹दुर्गा क्षमा-प्रार्थना मंत्र🌹*

✨🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊✨

अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया।
दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वरि॥ 1॥

आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्।
पूजां चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वरि ॥
2॥

मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरि।
यत्पूजितं मया देवि परिपूर्णं तदस्तु मे ॥
3॥

अपराधशतं कृत्वा जगदम्बेति चोच्चरेत्।
यां गतिं समवाण्नोति न तां ब्रह्मादयः सुराः॥
4॥

सापराधोऽस्मि शरणं प्राप्तस्त्वां जगदम्बिके।
इदानीमनुकम्प्योऽहं यथेच्छसि तथा कुरु ॥
5॥

अज्ञानाद्विस्मृतेभ्र्रान्त्या यन्न्यूनमधिकं कृतम्।
तत्सर्वं क्षम्यतां देवि प्रसीद परमेश्वरि॥
6॥

कामेश्वरि जगन्मातः सच्चिदानन्दविग्रहे।
गृहाणार्चामिमां प्रीत्या प्रसीद परमेश्वरि॥
7॥

गुह्यातिगुह्यगोप्नी त्वं गृहाणास्मत्कृतं जपम्।
सिद्धिर्भवतु मे देवि त्वत्प्रसादात्सुरेश्वरि॥
8॥

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी अनुवाद...

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

1. हे परमेश्वरी मेरे द्वारा रात-दिन बहुत से अपराध होते रहते है। मुझे अपना दास समझकर मेरे उन अपराधों को आप कृपा पूर्वक क्षमा करिये।

2. परमेश्वरी मैं आवाहन करना नहीं जानता, विसर्जन करना नहीं जानता तथा पूजा करने का ढंग भी नहीं जानता। हे माँ मुझे क्षमा करिए।

3. देवि सुरेश्वरि मैने जो मन्त्रहीन (ना मंत्रो को जानता हूँ), कियाहीन (ना क्रियाओ को जानता हूँ), और भक्तिहीन (ना भक्ति के प्रकार जानता हूँ) पूजन किया है, वह सब आपकी कृपा से पूरे हों ।

4. सैकड़ों अपराध करने के बाद भी जो आपके शरण में आ के जगदम्बा कहकर पुकारता है, उसे वह गति प्राप्त होती है, जो ब्रम्हादि देवताओं के लिये भी पाना आसान नहीं है।

5. जगदम्बिके ! मैं अपराधी हूँ, किंतु आपकी शरण में आया हूँ। इस समय दया का पात्र हूँ। आप जैसा चाहे, वैसा करे।

6. हे देवी परमेश्वरी अज्ञान वस, भूल से या बुद्धि भ्रष्ट होने के कारण मैं ने जो भी न्यूनता या अधिकता कर दी हो, वह सब क्षमा करें और प्रसन्न हों ।

7. सच्चिदानन्दस्वरूपा परमेश्वरि! जगतमाता कामेश्वरि ! आप प्रेमपूर्वक मेरी यह पूजा स्वीकार करें और मुझ पर प्रसन्न रहें ।

8. देवि! सुरेश्वरि! आप गोपनीय से भी गोपनीय वस्तु की रक्षा करने वाली हैं। मेरे निवेदन किये हुए इस जपको ग्रहण करिये। आपकी कृपा से मुझे सिद्धि प्राप्त हो।

इस प्रकार क्षमा प्रार्थना मंत्र के पाठ से दुर्गा माता आप के जाने अनजाने में हुए सारे अपराधों को क्षमा करेंगी और उनकी कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी।

🌹 *दिव्या लक्ष्मी पोटली* 🌹*धन को खींच के आपके घर तक ले आती हे यह दिव्य पोटली का चमत्कार हे - ये मेरा नहीं महर्षि विश्वाम...
08/10/2022

🌹 *दिव्या लक्ष्मी पोटली* 🌹

*धन को खींच के आपके घर तक ले आती हे यह दिव्य पोटली का चमत्कार हे - ये मेरा नहीं महर्षि विश्वामित्र का शास्त्र कथन हे.*

*आपने अभी तक कई चीजे ट्राय की होगी* परंतु ये दिव्य लक्ष्मी पोटली का चमत्कार ही कुछ ऐसा हे कि आप भी मान जाएंगे की माता लक्ष्मी की कृपा हो रही हे, ये लक्ष्मी पोटली जिसने भी अपने घर मे स्थापित की हे उसे एक बार माता लक्ष्मी का चमत्कार देखने को अवश्य मिलता हे.. आज ही अपनी दिव्य लक्ष्मी पोटली बुक करवाये, शरद पूर्णिमा लक्ष्मी जी का जन्म दिवस हे उस दिन दिव्य लक्ष्मी पोटली की घर मे स्थापना करे और जिन लोगों ने अभी स्थापना करदी हे वो शरद पूर्णिमा की रात्रि में उस लक्ष्मी पोटली के ऊपर एक गुलाब का पुष्प जरूर चढ़ाए. जिन लोगों ने नहीं बुक करवाई वो जल्दी से अपना बुकिंग करवाये. यह दिव्य लक्ष्मी पोटली टोटल 21 प्रकार की चीजो से बनती है, इस सभी सामग्री को सम्पूर्ण सिद्ध करके आपके लिए तैयार किया जायगा, यह आपके घर में लक्ष्मी के द्वार खोल देगी और आपको अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होगी..

*शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी जी का प्रादुर्भाव हुआ था* इस दिन हमारे यहां दिव्य लक्ष्मी पोटली तैयार की जाएगी - जिन लोगों ने अभी तक बुक नहीं कारवाई वो आज अभी अपना बुकिंग करवाये..

फ़ोन पे, पे टीएम, गूगल पे, बुकिंग - 8285901080.

*विशेष सुचना और जानकारी सभी के लिए:-*

गोमती चक्र हो, चांदी की ठोस गोली हो या स्फटिक-(Crystel) की कोई भी वस्तु-सामग्री हो, धारण करने वाले रत्न हो या कोई भी यन्त्र, माला, गुटिका आदि हो और ये सभी तरह के रुद्राक्ष हो या पारे अथवा पारद से बनी कोई भी सामग्री हो, ये सभी चीजें असली, प्राणप्रतिष्ठित और चैतन्य होने चाहिए तभी लाभ मिलता है नहीं तो कभी कोई लाभ नहीं होता...)

*For any query & ask about our services, charges add our whatsapp and Telegram groups for daily Vastu and life problem solution tips...*

*💌DM for More Details & Place Order Only on What's app.* *+91-8285901080..*
*E-mail:-* *satyanikhil2121@gmail.com*

1. *ANCIENT SECRET PERADISE...*
https://chat.whatsapp.com/Jf7V3cqYPRtFE1CL8BvfKl

2. *SHREE INTERNATIONAL...*
https://chat.whatsapp.com/FMIqkJ1SdpTGRbz3sWs4bI

3. *shree_international_14369.*
https://www.instagram.com/invites/contact/?i=9kj0ngowrpds&utm_content=nrbmx0f

4. *SHREE INTERNATIONAL...*
https://www.facebook.com/Shree14369/

5. *THE ANCIENT SECRET INDIAN SUPAR SCIENCE...*
https://www.facebook.com/SatyaNikhil2117/

*जय श्री सद्गुरु निखिलेश्वर:।।*
*जय श्री महाकाल:।।*
*जय माँ भगवती:।।*
🌹🌹🌹🙏🙏😊😊🌹🌹🌹

*11 यन्त्र, हर मुश्किल करें आसान...*     *सिर्फ यँत्र द्वारा, हर तरह की पीड़ा से पाये मुक्ति यंत्र द्वारा**सभी तरह की पीड़...
17/03/2022

*11 यन्त्र, हर मुश्किल करें आसान...*

*सिर्फ यँत्र द्वारा, हर तरह की पीड़ा से पाये मुक्ति यंत्र द्वारा*

*सभी तरह की पीड़ा हल करेंगे यह यन्त्र* *स्वयं सिद्ध यन्त्र*

⚛️ मुश्किलों को करें आसान
⚛️ व्यापार में करें वृद्धि
⚛️ नज़र दोष का निवारण
⚛️ ऊपरी बाधा का समाधान
⚛️ तंत्र बाधा का नाश
⚛️ विवाह सम्बन्धी परेशानी का हल
⚛️ विवाह में आ रही रुकावट करें दूर
⚛️ शीघ्र विवाह के लिए यँत्र
⚛️ करियर में सफलता के लिए यन्त्र
⚛️ नव ग्रह शांति यन्त्र
⚛️ कुंडली में हर प्रकार के दोष का निवारण करेंगे सिद्ध यन्त्र
⚛️ अपनो में रिश्ता अटूट बनाने के लिए यँत्र
⚛️ ईश्वर की कृपा पाने के लिए यन्त्र
⚛️ बच्चो का पढ़ाई मे मन लगाने का यंत्र
⚛️ बच्चों के स्वभाव को बदले यंत्र द्वारा
⚛️ पति पत्नी मे प्रेम बढ़ाने के लिए यंत्र
⚛️ करियर मे सफलता के लिए यंत्र
⚛️ इछापूर्ति यंत्र

*11 यंत्र दिये जाएंगे*
आप को अपने पास कागज कलम तैयार रखना होगा..
प्रीपेड = 1500/-
*सम्पर्क/Gpay/ phonepay/ Paytm*- 8285901080
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

**ra #708 **rabadha

06/03/2022

*अति दुर्लभ दैत्यगुरु शुक्राचार्य तंत्र कवच*

दैत्यगुरु शुक्राचार्य जी के विषय में सभी अवगत हैं, दैत्यों के पुरोहित जिन्हें मृतसंजीवनी विद्या भी प्राप्त थी जिसको उपयोग कर के वे घायल एवं मृत दैत्यों एवं असुरों को ठीक कर देते थे.

इन्ही दैत्यगुरु शुक्राचार्य जी का तंत्र संस्था द्वारा निर्माण किया जा रहा है जिस तंत्र के माध्यम से इस तंत्र के धारक को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे...

◆ *तामसिक साधनाओं में सफलता:-*
जैसा की हम सभी जानते हैं की दैत्यगुरु शुक्राचार्य सभी दैत्यों, असुरों के पुरोहित हैं अर्थात गुरु आचार्य हैं, - इनके तंत्र धारक को सभी प्रकार की तामसिक, राक्षसी, पैशाचिक, भूत – प्रेत, बेताल, असुरी साधनाओं में और जुआ सट्टा, यक्ष, गंधर्व, किन्नर अप्सरा, नाग कन्या, परी आदि जैसी साधनाओं में भी सफलता मिलने की संभावनाएं शत प्रतिशत बढ़ जाती हैं.

◆ *दरिद्रता नाशक:-*
दैत्यगुरु शुक्राचार्य के तंत्र धारण करने से किसी भी व्यक्ति को सुख सम्पन्नता, वैभव, ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है, - उनकी दरिद्रता का नाश होता है, धन प्राप्ति के मार्ग खुलने लगते हैं, अगर कोई बेरोजगार हैं तो उन्हें रोज़गार मिलने लगते हैं, यदि व्यापार ठप्प पड़ा हुआ है तो व्यापार चलने लगता है, चमत्कारिक रूप से व्यक्ति को इस तंत्र के लाभ देखने को मिलते हैं.

◆ *पुरुष तत्त्व में वृद्धि:-*
दैत्यगुरु शुक्राचार्य के इस तंत्र को धारण करने से...

- पुरुषों के गुप्त तथा यौन रोग ठीक होने लगते हैं...

- यदि पुरुष अपनी पौरुष शक्ति की कमजोरी से परेशां हैं तो उन्हें यह तंत्र अवश्य ही धारण करना चाहिए...

- गुप्त रोग, शुक्राणुओं की समस्या, स्वप्नदोष, शीग्रपतन जैसी समस्यायों के निदान हेतु भी यह तंत्र अत्यंत प्रभावी है...

- इस तंत्र को धारण करने से व्यक्ति का वैवाहिक जीवन भी सुखमय हो जाता है...

◆ *अंतर्ज्ञान में वृद्धि:-*
बहुत से साधक अपने लिए सही साधनाओं का चुनाव करने में असमर्थ होते हैं, या जीवन में सही गलत निर्णय लेने में असमर्थ होते हैं स्वयं से कुछ भी करने से पहले अत्यधिक सोचते हैं और भ्रमित रहते हैं ऐसे में दैत्यगुरु शुक्राचार्य जी का यह तंत्र अत्यधिक लाभ दायक सिद्ध होता है, - साधक के लिए क्यूंकि इस तंत्र को धारण करने के पश्चात व्यक्ति के अंतर्ज्ञान में चात्कारिक रूप से वृद्धि होती है और वे अपने निर्णय लेने में सक्षम हो जाते हैं चाहे वह निर्णय अपने लिए उचित साधना चुनाव से सम्बंधित हो या चाहे जीवन में कोई अन्य निर्णय हो..

◆ *मृतसंजीवनी, शारीरिक समस्या से मुक्ति:-*
दैत्यगुरु शुराचार्य जी को कठोर तपस्या द्वारा महादेव से मृतसंजीवनी विद्या वरदान स्वरुप प्राप्त है जिस विद्या को प्राप्त करना आज के समय में बहुत कठिन है, परन्तु दैत्यगुरु शुक्राचार्य जी के इस तंत्र को धारण करने से साधक/धारक मृतसंजीवनी का एक आंशिक प्रभाव अपने शरीर में होते हुए देख सकते हैं, इसकी अनुभूति कर सकते हैं...

यह तंत्र धारण करने के पश्चात व्यक्ति की जितनी भी शारीरिक बीमारियाँ हैं उन्हें इससे छुटकारा मिलने की संभावनाएं देखि गयी हैं. कुंडलिनी चक्रो की शुद्धि ओर उनकी शक्ति का संतुलन बनना शुरू हो जाता है.. जिस्से की धारक का सौन्दर्य ओज, तेज ओर आत्मबल बढ़ने लगता है...

◆ *तंत्र बाधा समाप्ति:-*
यदि व्यक्ति किसी भी प्रकार की तंत्र बाधा से ग्रसित हैं चाहे वह तंत्र बाधा कितनी ही पुरानी एवं जटिल क्यों न हो इससे भी मुक्ति मिल जाती है दैत्यगुरु शुक्राचार्य जी के इस तंत्र को धारण करने से - तंत्र धारण करने के पश्चात जो भी आपके ऊपर तांत्रिक प्रयोग करेगा उसका वह प्रयोग निष्फल रहेगा अर्थात इस तंत्र को धारण करने के बाद जो आपके ऊपर किया हुआ तांत्रिक प्रयोग है वह तो हटेगा ही और भविष्य में भी आपके उपर कोई भी किसी भी प्रकार का षट्कर्म अथवा तंत्र प्रयोग नहीं कर सकेगा.

इस तंत्र के माध्यम से नकारात्मक उर्जा पूर्ण रूप से समाप्त हो जाती है ओर पूर्ण रक्षा भी होती है...

◆ *शुक्र गृह की कृपा प्राप्ति:-*
शुक्र गृह धन-धान्य, ऐश्वर्य और सभी सांसारिक सुख के कारक हैं, इनकी प्रसन्नता से व्यक्ति अथाह सांसारिक सुख को भोगता है परन्तु यदि यह कुपित होते हैं तो व्यक्ति को अथाह दरिद्रता भी झेलनी पड़ती है. दैत्यगुरु शुक्राचार्य के इस तंत्र को धारण करने से यदि व्यक्ति से शुक्र गृह कुपित है तो वह भी प्रसन्ना हो जाते हैं और व्यक्ति को अथाह ऐश्वर्य, धन-धान्य प्रदान करते हैं.

इस तंत्र की एक विशेष गुण यह भी है की यह अपने धारक को एक विशेष विलक्षण अंतर्ज्ञान प्रदान करता है वह ये की शिव मंदिर का निर्माण किस प्रकार करना चाहिए जैसे की मंदिर की आन्तरिक संरचना कैसी होनी चाहिए, बाह्य संरचना कैसी होनी चाहिए जिससे की उस मंदिर की उर्जा हर समय जागृत अवस्था में रहे और सदैव वह मंदिर उर्जावान रहे.

गुरु शुक्राचार्य महादेव के अत्यंत प्रिय भक्त हैं, इनका तंत्र धारण करने से धारक को महादेव की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है और गुरु शुक्राचार्य जी का तंत्र धारण करने से शिव जी की साधना में भी शत प्रतिशत सफलता मिलती है.

इस तंत्र को धारण करने के पश्चात धारक को राक्षसी ओर आसुरी विद्या में पारंगतता प्राप्त होती है, पूर्ण शक्ति, सिद्धि सफलता प्राप्त होती है..

जो भी साधक चमत्कारी साधनाएं एवं तांत्रिक साधनाएं कर रहे हैं और सुनिश्चित सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, वे आवश्यक रूप से धारण करें.

जो भी साधक/धारक अस्त्र शास्त्र के कार्यों में संलग्न हैं वे भी अस्त्र शस्त्र के निर्माण में विशेष पारंगत होते हैं...

दैत्यगुरु शुक्राचार्य तंत्र, संसार के अत्यंत दुर्लभ ओर गोपनीय तंन्त्रों में से एक है, जिसे प्राप्त करने का अवसर जीवन में बार बार नहीं आता, इस प्राप्त करना ही अपने आप में सोभाग्य का प्रतिक है...

वर्तमान समय में केवल 5 तंत्रों का ही निर्माण होगा, क्यों की इसका निर्माण करना अपने आप में बहुत ही जटिल प्रक्रिया है, इसके निर्माण के बाद जाप ओर हवन भी होता है, जिसमे 11 दिन लगते है ओर 12 दिन इसे धारक को भेजा जाता है..

इस तंत्र को प्राप्त करने के लिए आप को अग्रिम पे करना होगा, धनराशी निर्धारित है. अतः जिन्हें भी यह तंत्र प्राप करने की इच्छा हो वे इस तंत्र की निर्धारित धनराशी जमा कर के कूरियर के माध्यम से इसे प्राप्त कर सकते हैं...

*हरी ॐ तत्सत...*
*सत्य निखिल... ✍🏻*

Google pay, Phone pay, Paytm +91-8285901080...

*विशेष सुचना और जानकारी सभी के लिए:-*
गोमती चक्र हो, (चांदी की ठोस गोली हो या स्फटिक-(Crystel) की कोई भी वस्तु-सामग्री हो, धारण करने वाले रत्न हो या कोई भी यन्त्र, माला, गुटिका आदि हो और ये सभी तरह के रुद्राक्ष हो या पारे अथवा पारद से बनी कोई भी सामग्री हो, ये सभी चीजें असली, प्राणप्रतिष्ठित और चैतन्य होने चाहिए तभी लाभ मिलता है नहीं तो कभी कोई लाभ नहीं होता...)

*For any query & ask about our services, charges add our whatsapp and Telegram groups for daily Vastu and life problem solution tips...*

*💌DM for More Details & Place Order Only on What's app.* *+91-8285901080..*
*E-mail:-* *satyanikhil2121@gmail.com*

*जय श्री सद्गुरु निखिलेश्वर:ll*
*जय श्री महाकाल:ll*
*आदेश:ll*
🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🙏🙏😊😊🌹🌹🌹🌸🌸🌸🌸

#दैत्य **ra

*संपूर्ण सिद्ध दक्षिणावर्ती शंख* *(साइज 2.5 इंच प्लस)*हमारे जीवन के सबसे शक्तिशाली आकर्षणों में से एक...यह शंख आमतौर पर ...
03/03/2022

*संपूर्ण सिद्ध दक्षिणावर्ती शंख* *(साइज 2.5 इंच प्लस)*

हमारे जीवन के सबसे शक्तिशाली आकर्षणों में से एक...

यह शंख आमतौर पर आपके घर के मंदिर में या आपकी तिजोरी में रखा जाता है और कई लाभ देता है...

ज्यादातर भौतिकता और धन को अपनी ओर बहुत शक्तिशाली रूप से आकर्षित करता...

आपके जीवन में नए अवसरों को आकर्षित करता है...

जब आप इस शंख को अपने मंदिर में रखते हैं और शंख में पानी भरकर पूजा करते हैं और इसे अपने घर में छिड़कते हैं, तो यह काला जादू, जादू टोना और यहां तक कि वास्तु दोष के बुरे प्रभाव को भी दूर करता है...

अगर आप कर्ज की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस शंख को अपने घर के मंदिर में स्थापित करें और लक्ष्मी मंत्र का जाप करें। यह धन के कई रास्ते लाएगा और आपके जीवन में आपके ऋण को चुकाने के अवसर लाएगा...

इस शंख को रखने से आप और आपके कार्यस्थल को सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाओं से बचाता है..

DM अधिक जानकारी और प्लेस ऑर्डर के लिए -
+91- 8285901080..
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

*Energiesed Dakshinavarti Shank* *(Size 2.5 inch plus)*

👉 One of the most powerful attractor of abundance in our life.

👉 This Shakh is usually kept in your home temple or in your tijori and gives many benefits.

👉 A Very powerful attractor of abundance and wealth.

👉 Attracts new opportunities in your life.

👉 When you keep this shank in your temple and do pooja while storing the water in the shankh and sprinkling it in your home, it releases bad effects of black magic, witch craft and even vaastu dosh as well.

👉 If you are suffering from loan issues , then establish this shankh at your home temple and chant Lakshmi mantras. It will bring a way out and bring opportunities in your life to repay your loan.

👉 Keeping this shankh protects you and your work place from all sort of negative energies.

💌DM For more details & Place Order -
*Satyna Nikhil.✍🏻*
+91- 8285901080.
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

पंचमुखी कालाग्नि रुद्राक्ष कवच...पंचमुखी रुद्राक्ष सर्वगुणों से संपन्न है इसके धारण करने से संतान एवं धन सुख प्राप्त होत...
05/02/2021

पंचमुखी कालाग्नि रुद्राक्ष कवच...

पंचमुखी रुद्राक्ष सर्वगुणों से संपन्न है इसके धारण करने से संतान एवं धन सुख प्राप्त होता है। वस्तुतः यह रुद्राक्ष सभी रुद्राक्षों में सर्वाधिक शुभ तथा पुण्य प्रदान करनेवाला माना गया है। महादेव शिव के पांच देव रूप है यथा –

1. सद्योजात...
2. ईशान...
3. तत्पुरुष...
4. अघोर...
5. वामदेव...

ये पांचो देवरूप पंचमुखी रुद्राक्ष में निवास करते हैं। यही कारण है कि मातारूपी भूमि पर पंचमुखी रुद्राक्ष सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है तथा इसका प्रचार-प्रसार भी प्रायः सभी क्षेत्रों में हुआ है।... कालाग्नि नाम से विख्यात यह रुद्राक्ष साक्षात रूद्र-स्वरूप ही है। पंचमुखी रुद्राक्ष में पञ्च देवों के निवास होने के कारण इसको शिव का आत्म-स्वरूप भी कहा जाता है। जो कार्य सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक रूप से नहीं करना चाहिए फिर भी मनुष्य अपने आप को नहीं रोक पाता है और अकरणीय कार्य करता है (अर्थात- अग्मयगमन तथा अभक्ष्यभक्षण कार्य) जिससे मनुष्य जाने या अनजाने में पाप का भागी बनता है वैसे स्त्री या पुरुष को अवश्य ही पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए क्योंकि इसके धारण मात्र से ही सभी पाप नष्ट हो जाते है। इसके धारण से शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक शक्ति की वृद्धि होती है दिल और दिमाग शांत रहता है, फलस्वरूप मनुष्य आनंद को भी प्राप्त करता है।... पंचमुखी रुद्राक्ष साक्षात् रूद्र का रूप है। इसका अधिपति ग्रह वृहस्पति है। वृहस्पति ग्रह की प्रतिकूलता के निवारण के लिए इस रुद्राक्ष को अवश्य धारण करना चाहिए। यह पोखराज रत्न से भी अधिक प्रभावशाली है। इसे धारण करने से शीघ्र ही निर्धनता, दाम्पत्य सुख में कमी, जांघ व कान के रोग, मधुमेह जैसे रोगों का निवारण होता है। पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करने वालों को सुख, शांति तथा प्रसिद्धि की प्राप्ति होती है। ह्रदय रोगियों के लिए तो यह रामबाण ही है। इससे आत्मविश्वास, मनोबल तथा ईश्वर के प्रति श्रद्धा बढ़ती है।... यह व्यक्ति को असमय मृत्यु से बचाता है... यह पहनने वाले को निडर बनाता है... यह ऊर्जा के निर्बाध प्रवाह के लिए शरीर पर सभी चक्रों को सक्रिय करने में मदद करता है... यह बृहस्पति के क्रूर प्रभाव को कम करने में मदद करता है, यह अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करता है... यह धारक को तनावमुक्त बनाता है और मन को शांत रखता है, यह शरीर में रक्त के परिसंचरण में सुधार करता है... यह अनिद्रा को दूर करने में मदद करता हैl यह पहनने वाले की आत्मा को जागृत करता है और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देता है... यह व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है और व्यक्तित्व से नीरसता को दूर करता है... यह विद्वानों, लेखकों, पत्रकारों और ऐसे व्यवसायों से संबंधित लोगों को लाभान्वित करता है, यह विद्यार्थियों के लिए भी लाभदायक है क्योंकि यह पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में मदद करता हैl यह श्वसन विकारों को ठीक करने में मदद करता है, इसको धारण करने से एकाग्रता और याददाश्त बढ़ती हैl
पंचमुखी रुद्राक्ष कालाग्नि स्वरुप होता है, जो की सभी बुरी शक्तिओं को ख़तम करता है, पापों को भस्म करता है, जो की इंसान से जाने अनजाने में हो चुके है, पर इसका मतलब ये नहीं की इसको धारण करने से अब आप को पाप करने की छूट मिल गई है, इस बात को समझिये... रुद्राक्ष रक्तचाप सही रखता है, जिससे की दिल और दिमाग भी सही रहता है शांत रहता है, अगर किसी काम में मन नहीं लगता फिर चाहे कोई भी काम हो चाहे पढाई लिखाई हो, या काम धंदा हो, कोई भी बिज़नस हो या कुछ और तो उसमे भी ये सहाई होता सही दिशा में लगता है. इस रुद्राक्ष कवच को पञ्च धातु में हम कैपिंग कर के नाम से प्राणप्रतिष्ठा और रूद्र के मन्त्रों से पूर्ण सिद्ध कर के भेजते है, इसमें ॐ और त्रिशूल स्वरुप को भी अंकित किआ हुआ है... इसको कोई भी धारण कर सकता है कोई दोष या साइडएफेक्ट नहीं होता, स्त्री पुरुष छोटे बच्चे कोई भी धारण कर सकता है... रुद्राक्ष हम सब के जीवन के लिए कितना जरुरी और महत्वपूर्ण होता है ये सब कोई आज तक़रीबन जानते ही है, ये सर्व कार्य सिद्धि युक्त स्वास्थय वर्धक रक्षा कवच है, इससे कई सारे रोग भी शांत रहते है, रुद्राक्ष तो सभी तरह से लाभ कारी और महत्वपूर्ण होता है सभी मनुष्यों को रुद्राक्ष, या रुद्राक्ष ब्रेसलेट या माला धारण कर के ही रहना चाहिए... पर लाभ या फ़ायदा तभी देते है जब ये सही और सिद्ध महूरत में प्राणप्रतिष्ठा कर पूर्ण रूप से सिद्ध किआ हुआ हो नहीं तो कुछ लाभ नहीं होता....

इसको बनवाने के लिए अपना नाम, पिता का नाम, कुल देवी या कुल देवता का नाम, या अपना गौत्र, और अपना पूरा जन्म डिटेल्स देनी है...

Add our what'saap and Telegram groups for daily Vastu and life problem solution tips...

सिर्फ व्हाट्सप्प करें कॉल नहीं...
सत्यानिखिल... 8285901080...

जय श्री सद्गुरु निखिलेश्वर:ll
जय श्री महाकाल:ll
आदेश:ll
🌹🌹🙏🙏😇😇🌹🌹

*नजर सुरक्षा रत्न लॉकेट*...यह ओरिजनल रत्न को कछुए के लॉकेट में बनाया गया है जो सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करता है, किस...
07/01/2021

*नजर सुरक्षा रत्न लॉकेट*...

यह ओरिजनल रत्न को कछुए के लॉकेट में बनाया गया है जो सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करता है, किसी भी प्रकार का नजर दोष है बुरी बलाये है उससे रक्षण प्राप्त होता है...

यह लॉकेट बड़े या बच्चे कोई भी धारण करके अपना रक्षण कर शकता है...

वॉट्सऐप फ़ॉर बुकिंग - 8285901080...

जय श्री सद्गुरु निखिलेश्वर:ll
जय श्री माहाकाल:ll
आदेश:ll
🌹🌹🙏🙏😇😇🌹🌹

07/11/2020

स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर आने के लिए उपाय....

100 ग्राम मसूर दाल और 100 ग्राम फुल लाल मिर्ची से भरा एक लाल कपड़ा लें।
इसे अपने ऊपर से सात बार घुमाएं और फिर इसे बहते पानी या किसी मंदिर या किसी पेड़ के पास अर्पित कर दें। रविवार में करें।
मंत्र सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित चैतन्या जागृत पांच मुखी रुद्राक्ष भी पहनें।

जय श्री सद्गुरु निकहिलेश्वर:!!!
जय श्री माहाकाल:!!
आदेश:!! 🙏🏻🙏🏻🌹🌹

*Prayog to come out of health problems*...

Take a red cloth filled with 100 gms masoor daal and 100 gms full red mirchi.
Rotate it over yourself clockwise seven times and then offer it in running water or in any temple or near any tree. Do it in a Sunday.
Also Wear a five Mukhi Rudraksh.

JAI SHRI SADGURU NIKHILESHVER:!!
JAI SHRI MAHAKAAL:!!
AADESH:!! 🙏🙏🌹🌹

04/11/2020

*कुबेर श्री कनकधारा यन्त्र का बुकिंग शुरू हो चुका है*...

यह यन्त्र की साइज 9 इंच लंबा और 4 इंच चौड़ा बनाया गया है । इस एक यन्त्र में तीन यन्त्र समाहित किये गए है...

यह तीन यन्त्र क्रमशः कुबेर यंत्र, श्री यंत्र और कनकधारा यंत्र (इन तीनो का अलग अलग नही बल्कि एक साथ एक ही मंत्र से प्रयोग महर्षि विश्वामित्र ने बताया है यह गूढ़ विद्या है)...

*100% लाभ की गारंटी के साथ - अभी तक हजारों लोग इसकी स्थापना कर संतुष्ट हुए है*...

इसे सिद्ध करने की सम्पूर्ण विद्या अलग है और अगर आपने इस यंत्र को इसी रूप में एक बार स्थापित कर लिया और इसकी छोटी सी साधना एक बार सपन्न कर ली तो समजले की जीवन से हर प्रकार की परेशानी दूर हो जाएगी *विशेष रूप से उत्तम लक्ष्मी लाभ होता है*...

इस यन्त्र निर्माण के लिए आप को अपना नाम, गोत्र, और कुल देवी या कुल देवता का नाम हमे लिख भेजें:!!...

*इस दीपावली पर स्थापना के लिए अभी से अपना यह यंत्र बुक करवाये*...

Paytm....8285901080...

वॉट्सऐप फ़ॉर बुकिंग 8285901080...

हरी ॐ तत्सत... 🙏🙏🌹🌹

04/11/2020

*सर्व कार्य सिद्धि यंत्र* ...

यह एक यंत्र हे जो जीवन के सभी प्रकार के कार्यो में सिद्धि प्रदान करता हे यानी सभी कार्यो को सही रूप से पूर्ण करने में सहायक हे यह पॉकेट साइज यंत्र हे जिसे केवल हमेशा आपको अपने पास ही रखना हे...

इस यंत्र का वर्णन शास्त्रों में बताया गया हे की यह यंत्र कई प्रकार की जीवन की समस्या दूर करता हे और सफलता प्रदान करता हे...

इसे मंगवाने के लिए आपके नाम से सिद्ध करने के लिए आपका पूरा नाम + आपका गोत्र या कुल देवी का नाम + आपका परफेक्ट एड्रेस पिन कोड नंबर और आपके मौजदा मोबाईल नंबर के साथ दे .. बाद में इसे आपके नाम से रेडी करके भेजा जायगा...

वोट्सेप फॉर बुकिंग +918285901080...
Paytm. 8285901080...

हरी ॐ तत्सत
जय श्री माहाकाल:!!
आदेश:!!🙏🙏🌹🌹

04/11/2020

*धन तेरस के दिन यह यन्त्र बनाया जाएगा*...

*कैलाश धन रक्षा यंत्र* ...

यह यंत्र केवल धन तेरस और दीपावली के दिन तैयार किया जायेगा यानी यह आपको दीपावली के बाद भेजा जायेगा ..

यह पॉकेट साइज यंत्र हे इसे ख़ास विधि से तैयार किया जाएगा - यह यंत्र घर में जहा धन रखते हे यानी तिजोरी या लोकर में रखने के लिए बनाया हे जो आपके धन की रक्षा करता हे और धन लक्ष्मी यानी पैसो में निरंतर वृद्धि करता हे (यह यंत्र को किस विधि से आपको अपने घर में रखना हे वो भी यंत्र के साथ में लिखा हुआ भेजा जाएगा)

अगर आप अपने नाम से यह कैलाश धन रक्षा यंत्र बनवाना चाहते हे तो अभी अपना यन्त्र बुकिंग करवाए ताकि धन तेरस और दीपावली के शुभ मोके पर आपका भी यंत्र तैयार किया जायेगा और आपको भेजा जाएगा...

इसे मंगवाने के लिए आपको अपना पूरा नाम + गोत्र या कुल देवी का नाम और अपना परफेक्ट एड्रेस पिन कोड नंबर और अपने मोजुदा मोबाइल नंबर के साथ देना हे फिर यह आपके नाम से रेडी करके भेजा जायेगा..

वोट्सेप फॉर बुकिंग +918285901080...
Paytm No. 8285901080...

हरी ॐ तत्सत ....
जय श्री माहाकाल:!!
आदेश:!! 🙏🙏🌹🌹

Address

Delhi
110018

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Telephone

+918285901080

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Anciant Secret Indian Super Science posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to The Anciant Secret Indian Super Science:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram