25/08/2025
धनबाद 8 लाइन रोड में सरकारी शराब दुकान खुली तो होगा जोरदार विरोध- गौतम कुमार मंडल
धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त ने धनबाद 8 लेन रोड के सरकारी शराब दुकानों को धनबाद उपायुक्त, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं धनबाद सांसद तथा सेकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन पर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने का अस्वाशन दिया था। इसके बाद भी धनबाद 8 लाइन रोड में सरकारी शराब दुकान नए आवंटन में खुली तो होगा जोरदार विरोध।
एक महीने पूर्व धनबाद मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक, शक्ति चौक आठ लेन स्थित शराब दुकानों को हटा कर जीटी रोड के तर्ज पर 200 मीटर दूर कहीं अन्य जगह पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त श्री राम लीला रवानी, धनबाद उपायुक्त, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी तथा धनबाद सांसद, विधायकों से स्थानीय ग्रामीणों के प्रतिनिधि ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंडस संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी गौतम कुमार मंडल के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर शराब दुकानों को अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने की मांग किया गया था।
इसके बाद धनबाद उपायुक्त, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी तथा धनबाद सांसद ने भी चिठ्ठी जारी कर उत्पाद विभाग को निर्देश दिया था की धनबाद 8 लेन रोड के सरकारी शराब दुकानों हटा कर 200 मीटर दूर अन्य जगह स्थानांतरित करें।
तब धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रवानी जी जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद उपायुक्त महोदय, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं धनबाद सांसद श्री ढुलू महतो जी के द्वारा धनबाद 8 लेन रोड के शराब दुकानों को हटा कर 200 मीटर दूर अन्य जगह स्थानांतरित करने का लिखित आदेश प्राप्त हुआ है और जल्द ही सितंबर माह में नई शराब नीति नियम के तहत शराब दुकानों के नई आवंटन प्रक्रिया में विशेष कर धनबाद 8 लाईन रोड से 200 मीटर की दूरी पर शराब दुकानों को रखनें के प्रावधान का आदेश लागू रहेगा। लेकिन अभी तक किसी प्रकार का लिखित आदेश जारी नहीं किया। इन सभी के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा हैं।
तो किया अब सहायक उत्पाद आयुक्त इन सभी के आदेश का पालन करेंगे या मनमानी तरीके से अनदेखी करेंगे। किया सिर्फ लाचार जानता के लिए ही जिला प्रशासन एवं माननीय का आदेश जारी होता हैं, या उप्तपाद विभाग पर भी इनका लिखित नियम लागू होगा।
श्री गौतम कुमार मंडल ने पुनः आम जानता को हो रही समस्या से अवगत करवाते हुए दिये गए आवेदन के आधार पर अवगत करते हुए कहा कि धनबाद 8 लेन रोड के चौक पर शराब दुकानें होने के कारण शाम होते ही शराबियों और मनचलों की महफिल जम जाती है। इसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आये दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। लोगों ने कहा है कि स्थानीय निवासियों और विशेषकर छात्र छात्राओं, महिलाओं, बच्चो और बुजुर्गों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महफिल जमते ही लोगों द्वारा जहां तहां जैसे तैसे गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण रोड जाम, सड़क हादसे, लड़ाई झगड़े होते रहता है। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर शराबी व मनचले लड़ाई झगडे के लिए उग्र रूप धारण कर लेते हैं। इन शराब दुकानों के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे लोगों में असुरक्षा की भय बना रहता है। नशे में धूत व्यक्तियों द्वारा उत्पात मचाने और शोर-गुल, लड़ाई-झगड़ा, जहाँ-तहाँ गाड़ियों को गलत तरह से पार्किंग किये जाने से आम जनमानस को सामान्य जीवन प्रभाव पड़ रहा है।
धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रवानी जी इस गंभीर विषय पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। फिर कुछ दिन धनबाद 8 लेन रोड के शराब दुकानें बंद रही तो सारी समस्या कम हो गई थी, धनबाद 8 लेन रोड पर सड़क हादसे कम हों गई थी जैसे ही शराब दुकानें खुली वैसे ही परेशानी बढ़ने लगीं।
अतः सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार मंडल के मार्फ़त विनती पूर्ण आग्रह है किया था की धनबाद 8 लेन रोड से शराब दुकानें जल्द से जल्द हटाया जाए तथा जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराह के जाम के खिलाफ लगातार उचित करवाई किया जाये।
आप सभी को को ज्ञात होगा की कुछ दिनों से धनबाद 8 लेन रोड में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।
संगलन:-
1. धनबाद उपायुक्त के आदेश के प्रती।
2. धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के प्रती।
3. धनबाद सांसद के के आदेश के प्रती।
4. ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन के प्रती।
5. सहायक उत्पाद आयुक्त को लिखित आवेदन के प्रती।