26/11/2025
धनबाद के सामाजिक संगठनों के महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन से मिलकर सौंपा मांगपत्र।
#धनबाद- आज दिनांक 26/11/2025 दिन बुधवार को धनबाद के स्वैच्छिक रक्तदान संगठन महासंघ फेडरेशन ऑफ डीवीबीडीओ (धनबाद वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ऑर्गनाइजेशन) का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री गोपाल भट्टाचार्य, सचिव श्री गौतम कुमार मंडल, दीपेश चौहान, सौरव सिंह, अंकित राजगड़िया, ललिता चौहान, श्रीमती पिंकी गुप्ता, रवि शेखर और इरशाद आलम के नेतृत्व में धनबाद के उपायुक्त से मिला और झारखंड/राष्ट्रीय रक्त नीति के कार्यान्वयन के लिए ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने सभी के लिए सुरक्षित और मुफ्त प्रतिस्थापन रक्त की उपलब्धता के लिए आवश्यक आवश्यकताओं पर चर्चा की।
जैसे एसएनएमएमसीएच में एनएटी (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्टिंग) मशीन की स्थापना, सभी निजी अस्पतालों में अपने आंतरिक रोगियों के लिए अनिवार्य रक्तदान शिविर, स्कूल कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, रैपिड किट परीक्षण पर प्रतिबंध और सभी निजी ब्लड बैंकों में एलिसा मशीन का उपयोग, शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल धनबाद के रक्त केन्द्र को एक मोबाइल रक्त संग्रह वैन प्रदान करना और ब्लड बैंकों और रक्तदान आंदोलन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन।
उपायुक्त ने जल्द से जल्द इस पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
जहाँ मोके पर सामाजिक कार्यकर्ता धीरज सिंह, चिरंजीत कुमार, शशि शेखर गुप्ता, अनिकेत, राहुल भी मौजूद थे।
#7711
fans