Goutam Kumar Mandal

Goutam Kumar Mandal Social Worker and Politician. Founder/ President- Humanity Helping Hands.
#7711.

धनबाद के सामाजिक संगठनों के महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन से मिलकर सौंपा मांगपत्र। #ध...
26/11/2025

धनबाद के सामाजिक संगठनों के महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन से मिलकर सौंपा मांगपत्र।

#धनबाद- आज दिनांक 26/11/2025 दिन बुधवार को धनबाद के स्वैच्छिक रक्तदान संगठन महासंघ फेडरेशन ऑफ डीवीबीडीओ (धनबाद वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ऑर्गनाइजेशन) का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री गोपाल भट्टाचार्य, सचिव श्री गौतम कुमार मंडल, दीपेश चौहान, सौरव सिंह, अंकित राजगड़िया, ललिता चौहान, श्रीमती पिंकी गुप्ता, रवि शेखर और इरशाद आलम के नेतृत्व में धनबाद के उपायुक्त से मिला और झारखंड/राष्ट्रीय रक्त नीति के कार्यान्वयन के लिए ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने सभी के लिए सुरक्षित और मुफ्त प्रतिस्थापन रक्त की उपलब्धता के लिए आवश्यक आवश्यकताओं पर चर्चा की।

जैसे एसएनएमएमसीएच में एनएटी (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्टिंग) मशीन की स्थापना, सभी निजी अस्पतालों में अपने आंतरिक रोगियों के लिए अनिवार्य रक्तदान शिविर, स्कूल कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, रैपिड किट परीक्षण पर प्रतिबंध और सभी निजी ब्लड बैंकों में एलिसा मशीन का उपयोग, शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल धनबाद के रक्त केन्द्र को एक मोबाइल रक्त संग्रह वैन प्रदान करना और ब्लड बैंकों और रक्तदान आंदोलन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन।

उपायुक्त ने जल्द से जल्द इस पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

जहाँ मोके पर सामाजिक कार्यकर्ता धीरज सिंह, चिरंजीत कुमार, शशि शेखर गुप्ता, अनिकेत, राहुल भी मौजूद थे।








#7711

fans

झारखण्ड में रक्तदान-महादान को बढ़ावा, लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर अखबारों प्रकाशित खबरें।         #7711 f...
25/11/2025

झारखण्ड में रक्तदान-महादान को बढ़ावा, लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर अखबारों प्रकाशित खबरें।







#7711

fans

स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों के महासंघ प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री गोपाल भट्टाचार्य और सचिव श्री गौतम कुमार मंडल के नेतृत्व ...
24/11/2025

स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों के महासंघ प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री गोपाल भट्टाचार्य और सचिव श्री गौतम कुमार मंडल के नेतृत्व में मिला एसएनएमएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक से।

धनबाद स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों के फेडरेशन ऑफ डीवीबीडीओ (धनबाद वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ऑर्गनाइजेशन) का एक प्रतिनिधिमंडल रक्तदाताओं के लिए जलपान राशि के संबंध में एसएनएमएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक से मिला।

फेडरेशन ऑफ डीवीबीडीओ (धनबाद वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ऑर्गनाइजेशन) के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष श्री गोपाल भट्टाचार्य और सचिव श्री गौतम कुमार मंडल ने किया।

जहाँ श्रीमती ललिता चौहान, श्रीमती पिंकी गुप्ता, रवि शेखर, अंकित राजगढ़िया, सौरव सिंह, दीपेश चौहान, इरशाद आलम, राहुल मंडल भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षक डॉ. गिंडोरिया को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें रक्तदाताओं के लिए जलपान राशि ₹25/- से बढ़ाकर ₹100/- करने की मांग की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने जलपान राशि बढ़ाने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की और इसे झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी रांची (झारखंड के सभी रक्त बैंकों का नियंत्रक प्राधिकरण) द्वारा पहले ही अनुमोदित कर दिया गया है।

डॉ. गिंडोरिया ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी और बैठक के निर्णय के अनुसार जलपान राशि में वृद्धि की जाएगी।

अधीक्षक के साथ यह एक सार्थक बैठक रही और प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट था और उन्हें भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।








#7711

fans

ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के केंद्रीय कार्यालय में आइसीटीसी काउन्सलर सह नोडल पदाधिकारी रक्तदान क्षेत्र के बेनजी...
22/11/2025

ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के केंद्रीय कार्यालय में आइसीटीसी काउन्सलर सह नोडल पदाधिकारी रक्तदान क्षेत्र के बेनजीर प्रवीण जी और आइसीटीसी साइकोलॉजिस्ट सह रेडक्रॉस सोसायटी के नोडल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार जी ने ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल से मुलाकात की।

इस मुलाकात में उन्होंने धनबाद जिले में रक्तदान शिविर लगाने और रक्तदान को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की।

बेनजीर प्रवीण जी और देवेन्द्र कुमार जी ने गौतम कुमार मंडल से आगामी दिनों में रक्तदान के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के दिशा में कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इसे बढ़ावा देने से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

गौतम कुमार मंडल ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी इस दिशा में काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में जल्द ही ह्यूमैनिटी टीम के एक बैठक आयोजित करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।

जहाँ ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के सक्रिय सदस्य चिरंजीत मंडल, मुकेश कुमार, अनिकेत मंडल, राहुल कुमार, भजन, सौरव एवं अन्य मौजूद थें।








#7711

धनबाद, झारखण्ड में रक्तदान-महादान को बढ़ावा, लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर अखबारों प्रकाशित खबरें।        #...
20/11/2025

धनबाद, झारखण्ड में रक्तदान-महादान को बढ़ावा, लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर अखबारों प्रकाशित खबरें।







#7711
fans

आज धनबाद जिला के निबंधित रक्तदान सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक "बाबूजी का दला...
19/11/2025

आज धनबाद जिला के निबंधित रक्तदान सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक "बाबूजी का दलान" पंडित क्लिनिक रोड, बरटांड़ धनबाद में रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बैठक में निम्नलिखित सामाजिक संस्थाओं एवं उनके सदस्यों ने भाग लिया जो इस प्रकार है-

- गोपाल भट्टाचार्य- मधुमिता एडु मैड फ़ाउंडशन
- राजन सिन्हा- रायजिंग चैरिटेबल ट्रस्ट
- गौतम कुमार मंडल- ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स
- रवि शेखर- रोटी बैंक यूथ क्लब
- दीपेश चौहान- समर्पण एक नेक पहल
- सौरव सिंह- जन अधिकार मंच
- पिंकी गुप्ता- पंख एक नई दिशा
- बेनज़ीर परवीन- समाजसेवी रेड क्रॉस
- ललिता चौहान- मुस्कान एक प्रयास

जहाँ बैठक गोपाल भट्टाचार्य के अध्यक्षता में हुई और संचालन रवि शेखर ने किया।

जिसमे में सर्व सहमति एक समिति का गठन किया गया, जिसका नाम फेडरेशन ऑफ डीवीबीडीओ (धनबाद वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ऑर्गनाइजेशन) रखा गया है। जिसमे सर्व सहमति से फेडरेशन ऑफ डीवीबीडीओ के-

- अध्यक्ष: गोपाल भट्टाचार्य
- उपाध्यक्ष: श्रीमती ललिता चौहान और श्रीमती पिंकी गुप्ता
- सचिव: गौतम कुमार मंडल
- संयुक्त सचिव: दीपेश चौहान और रवि शेखर
- कोषाध्यक्ष: राजन सिन्हा
- मीडिया प्रभारी: इरशाद आलम
- कार्यकारी सदस्य: सौरव सिंह, अंकित राजगढ़िया, रवि सिंह, चरणप्रीत सिंह, बेनज़ीर परवीन को नियुक्त किया गया।

बैठक में धनबाद उपायुक्त और एसएनएमएमसीएच अधीक्षक से लिखित रूप में मिलने का निर्णय लिया गया।

जिसमे 21.11.2025 (शुक्रवार) को दोपहर 12 बजे, रिफ्रेशमेंट राशि ₹25/- से बढ़ाकर ₹100/- करने के लिए एसएनएमएमसीएच अधीक्षक से मिलना।

झारखंड की नई रक्त नीति के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए धनबाद उपायुक्त से 26.11.2025 (बुधवार) को दोपहर 12 बजे मिलना।

#अध्यक्ष
गोपाल भट्टाचार्य (मो.- 94311 21301)
फेडरेशन ऑफ डीवीबीडीओ (धनबाद वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ऑर्गनाइजेशन)

जब सोच ऊँची और नीयत सच्ची हो, तो सफलता खुद रास्ता ढूँढ लेती है। बस कर्म करते रहो, परिणाम अपने आप मिलेंगे।         #7711 ...
06/11/2025

जब सोच ऊँची और नीयत सच्ची हो, तो सफलता खुद रास्ता ढूँढ लेती है। बस कर्म करते रहो, परिणाम अपने आप मिलेंगे।








#7711
fans

Address

Dhanbad
826004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goutam Kumar Mandal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Goutam Kumar Mandal:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Goutam Kr Mandal Ward No.-22,Dhanbad,Jharkhand

www.goutamkrmandal.com/donate.html