Goutam Kumar Mandal

Goutam Kumar Mandal Social Worker and Politician. Founder/ President- Humanity Helping Hands.
#7711.

खामोशी पर मत जाओ साहब, राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।        #7711 fans
12/10/2025

खामोशी पर मत जाओ साहब, राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।







#7711

fans

 #दुःखद खबर- हमारे बीच नहीं रहें धनबाद के वरीय महाअधिवक्ता श्री कंसारी मंडल जी।🙏💐धनबाद झारखण्ड के वरिष्ठ अधिवक्ता और समा...
06/10/2025

#दुःखद खबर- हमारे बीच नहीं रहें धनबाद के वरीय महाअधिवक्ता श्री कंसारी मंडल जी।🙏💐

धनबाद झारखण्ड के वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी श्री कंसारी मंडल जी (उम्र- 81 वर्ष) का निधन हो गया है। वह झारखंड आंदोलनकारी, धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, और झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष थे।

इसके अलावा, वह शहीद मनींद्रनाथ मंडल फाउंडेशन के संगरक्षक और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य भी थे।

धनबाद के शहीद मनींद्रनाथ मंडल चौक का जब से नाम करण हुआ तब से लगातार शहीद मनींद्रनाथ मंडल जयंती समारोह और पुण्य तिथि, स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करते थे तथा 26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडोतोलन करते थे।

अंतिम समय

दुर्गा पूजा दशमी के दिन उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें धनबाद अशर्फी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष युवा नेता समाजसेवी गौतम कुमार मंडल जी उनके अंतिम सांस लेने के समय अस्पताल में मौजूद थे। शायद श्री कंसारी मंडल जी कुछ कहना चाह रहे थे, लेकिन अब वो हमेशा के लिए खामोश हो गए। आज एक युग का अंत हो गया।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि💐🙏

झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति ईश्वर से प्रार्थना करता है कि श्री कंसारी मंडल जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की ताकत दे।

भगवान श्री कंसारी मंडल जी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की ताकत दें।

ऊँ शांति, ऊँ शांति, ऊँ शांति 🙏

आज दिनांक 29 सितंबर 2025 (सोमवार) शाम- 6:00 बजें आनंद धाम, दुर्गा मंदिर प्रांगण, विज्ञान विहार कॉलोनी (हवाईअड्डा) धनबाद ...
29/09/2025

आज दिनांक 29 सितंबर 2025 (सोमवार) शाम- 6:00 बजें आनंद धाम, दुर्गा मंदिर प्रांगण, विज्ञान विहार कॉलोनी (हवाईअड्डा) धनबाद की ओर से “डांडिया नाईट” का आयोजन किया गया है।

जिसमें आप सपरिवार सादर आमंत्रित है।

#आयोजक- आनंद धाम, माँ दुर्गा शिव शक्ति हनुमान मंदिर, विज्ञान विहार कॉलोनी, हवाईअड्डा, धनबाद, झारखण्ड।

 #झारखण्ड में शिक्षा के अलख जगाने वाले, झारखण्ड के महान नेता, झारखण्ड आंदोलन के मसीहा  #स्व_बिनोद_बिहारी_महतो_जी के  #जय...
23/09/2025

#झारखण्ड में शिक्षा के अलख जगाने वाले, झारखण्ड के महान नेता, झारखण्ड आंदोलन के मसीहा #स्व_बिनोद_बिहारी_महतो_जी के #जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।




आमंत्रण- प्रभातम मॉल धनबाद में दिनांक 18 सितंबर 2025 (गुरुवार) को सुबह 10 बजें से आयोजित रक्तदान-महादान शिविर में रक्तदा...
17/09/2025

आमंत्रण- प्रभातम मॉल धनबाद में दिनांक 18 सितंबर 2025 (गुरुवार) को सुबह 10 बजें से आयोजित रक्तदान-महादान शिविर में रक्तदान-महादान करने करने के लिए आप सादर आमंत्रित है।

निवेदक
गौतम कुमार मंडल
संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष
ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स, धनबाद, झारखण्ड।
मो.- 9155993377, 9835993377.

आप को निर्माण एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा भगवान के पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।🙏

 े_सिपाही_की_जिंदगी_बचाने_में_मदद_करे।🙏 #मददगार_को_मदद_की_जरुरत यह तस्वीर धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार बड़े भाई Dinesh Kumar ...
09/09/2025

े_सिपाही_की_जिंदगी_बचाने_में_मदद_करे।🙏

#मददगार_को_मदद_की_जरुरत

यह तस्वीर धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार बड़े भाई Dinesh Kumar भैया की है। भैया से मुलाकात के बाद से मन बहुत दुखी है। भैया के दोनों किडनी फैल हो गया है CMC वेल्लोर में इनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है। जिसमे 20 लाख खर्च होना है। आप सभी मित्रो से, धनबाद के जनता ओर सभी पत्रकार साथियों से आग्रह है दिनेश भैया की दिल खोलकर मदद करे और करवायें।

आप इस नंबर पर पैसे भेज सकते है 👇

Dinesh kumar paswan
sbi city branch
A/C- 30883084186
Ifsc code- SBIN0006948
Online- 09334095550

आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।        #7711
05/09/2025

आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।








#7711

29/08/2025

दुःखद
धनबाद डीसी, धनबाद सांसद, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर धनबाद 8 लाईन सड़क पर सरकारी शराब दुकानें खुलवा रहें है धनबाद उत्पाद विभाग।

अब जनता किससे फरियाद करेंगे..?

धनबाद सहायक उत्पाद आयुक्त से निवेदन है कि धनबाद 8 लाईन से सरकारी शराब दुकान को 200 मिटर दूर रखा जाए।नहीं तो होगा उग्र आं...
27/08/2025

धनबाद सहायक उत्पाद आयुक्त से निवेदन है कि धनबाद 8 लाईन से सरकारी शराब दुकान को 200 मिटर दूर रखा जाए।

नहीं तो होगा उग्र आंदोलन, जिसका जिम्मेवारी आप पर होगा।
आपके शराब दुकान के आस पास के आप जानता को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, आपको जानकारी देने के बाद भी आपके तरफ से लापरवाही बरती जा रही है।

धनबाद 8 लाइन रोड में सरकारी शराब दुकान खुली तो होगा जोरदार विरोध- गौतम कुमार मंडल धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त ने धनबाद ...
25/08/2025

धनबाद 8 लाइन रोड में सरकारी शराब दुकान खुली तो होगा जोरदार विरोध- गौतम कुमार मंडल

धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त ने धनबाद 8 लेन रोड के सरकारी शराब दुकानों को धनबाद उपायुक्त, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं धनबाद सांसद तथा सेकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन पर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने का अस्वाशन दिया था। इसके बाद भी धनबाद 8 लाइन रोड में सरकारी शराब दुकान नए आवंटन में खुली तो होगा जोरदार विरोध।

एक महीने पूर्व धनबाद मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक, शक्ति चौक आठ लेन स्थित शराब दुकानों को हटा कर जीटी रोड के तर्ज पर 200 मीटर दूर कहीं अन्य जगह पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त श्री राम लीला रवानी, धनबाद उपायुक्त, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी तथा धनबाद सांसद, विधायकों से स्थानीय ग्रामीणों के प्रतिनिधि ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंडस संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी गौतम कुमार मंडल के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर शराब दुकानों को अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने की मांग किया गया था।

इसके बाद धनबाद उपायुक्त, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी तथा धनबाद सांसद ने भी चिठ्ठी जारी कर उत्पाद विभाग को निर्देश दिया था की धनबाद 8 लेन रोड के सरकारी शराब दुकानों हटा कर 200 मीटर दूर अन्य जगह स्थानांतरित करें।

तब धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रवानी जी जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद उपायुक्त महोदय, धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं धनबाद सांसद श्री ढुलू महतो जी के द्वारा धनबाद 8 लेन रोड के शराब दुकानों को हटा कर 200 मीटर दूर अन्य जगह स्थानांतरित करने का लिखित आदेश प्राप्त हुआ है और जल्द ही सितंबर माह में नई शराब नीति नियम के तहत शराब दुकानों के नई आवंटन प्रक्रिया में विशेष कर धनबाद 8 लाईन रोड से 200 मीटर की दूरी पर शराब दुकानों को रखनें के प्रावधान का आदेश लागू रहेगा। लेकिन अभी तक किसी प्रकार का लिखित आदेश जारी नहीं किया। इन सभी के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा हैं।

तो किया अब सहायक उत्पाद आयुक्त इन सभी के आदेश का पालन करेंगे या मनमानी तरीके से अनदेखी करेंगे। किया सिर्फ लाचार जानता के लिए ही जिला प्रशासन एवं माननीय का आदेश जारी होता हैं, या उप्तपाद विभाग पर भी इनका लिखित नियम लागू होगा।

श्री गौतम कुमार मंडल ने पुनः आम जानता को हो रही समस्या से अवगत करवाते हुए दिये गए आवेदन के आधार पर अवगत करते हुए कहा कि धनबाद 8 लेन रोड के चौक पर शराब दुकानें होने के कारण शाम होते ही शराबियों और मनचलों की महफिल जम जाती है। इसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आये दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। लोगों ने कहा है कि स्थानीय निवासियों और विशेषकर छात्र छात्राओं, महिलाओं, बच्चो और बुजुर्गों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महफिल जमते ही लोगों द्वारा जहां तहां जैसे तैसे गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण रोड जाम, सड़क हादसे, लड़ाई झगड़े होते रहता है। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर शराबी व मनचले लड़ाई झगडे के लिए उग्र रूप धारण कर लेते हैं। इन शराब दुकानों के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे लोगों में असुरक्षा की भय बना रहता है। नशे में धूत व्यक्तियों द्वारा उत्पात मचाने और शोर-गुल, लड़ाई-झगड़ा, जहाँ-तहाँ गाड़ियों को गलत तरह से पार्किंग किये जाने से आम जनमानस को सामान्य जीवन प्रभाव पड़ रहा है।

धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रवानी जी इस गंभीर विषय पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। फिर कुछ दिन धनबाद 8 लेन रोड के शराब दुकानें बंद रही तो सारी समस्या कम हो गई थी, धनबाद 8 लेन रोड पर सड़क हादसे कम हों गई थी जैसे ही शराब दुकानें खुली वैसे ही परेशानी बढ़ने लगीं।

अतः सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार मंडल के मार्फ़त विनती पूर्ण आग्रह है किया था की धनबाद 8 लेन रोड से शराब दुकानें जल्द से जल्द हटाया जाए तथा जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराह के जाम के खिलाफ लगातार उचित करवाई किया जाये।
आप सभी को को ज्ञात होगा की कुछ दिनों से धनबाद 8 लेन रोड में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।

संगलन:-
1. धनबाद उपायुक्त के आदेश के प्रती।
2. धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के प्रती।
3. धनबाद सांसद के के आदेश के प्रती।
4. ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन के प्रती।
5. सहायक उत्पाद आयुक्त को लिखित आवेदन के प्रती।

251 बार रक्तदान करने वाले देश के योद्धा रिटायर्ड इंडियन आर्मी कैप्टन डॉ. सुरेश कुमार सैनी के हाथों ह्यूमैनिटी हेल्पिंग ह...
24/08/2025

251 बार रक्तदान करने वाले देश के योद्धा रिटायर्ड इंडियन आर्मी कैप्टन डॉ. सुरेश कुमार सैनी के हाथों ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम को मिला सम्मान।

धनबाद के सामाजिक संस्था रोटी बैंक यूथ क्लब के द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में करनाल, हरियाणा के वरिष्ठ अतिथि 251 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड एवं इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड जैसी पचास से ज्यादा राष्ट्रीय बुक ऑफ रिकार्ड से नवाजे रिटायर्ड इंडियन आर्मी कैप्टन डॉ. सुरेश कुमार सैनी द्वारा ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल के नेतृत्व में ह्यूमैनिटी टीम को समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

यह सम्मान ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के सभी सदस्य एवं सहयोग कर्ता के नाम करता हूँ।

जहाँ मौके पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, केंद्रीय सदस्य अमित रवानी, जिला सदस्य बब्लू हाज़रा, अनिके मंडल, राहुल मंडल, सचिन मंडल एवं अन्य मौजूद थे ।







#7711

जमुवाटाड़ निवासी राजू मंडल ने अपने जन्मदिन पर बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज में चलरहें NCC कैम्प के रक्तदान शिविर में दोस्त...
23/08/2025

जमुवाटाड़ निवासी राजू मंडल ने अपने जन्मदिन पर बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज में चलरहें NCC कैम्प के रक्तदान शिविर में दोस्त बाबन मंडल के साथ पहुँच कर किया रक्तदान-महादान।

जहाँ मोके पर बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज के निर्देशक प्रमोद चौरसिया, ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, बब्लू हाज़रा, चिरंजीत कुमार, सजस ब्लड बैंक के निदेशक आशुतोष झाँ, प्रभारी सुदीप पांडेय, लीना जी, सारण सिंह एवं अन्य मौजूद थे।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई राजू मंडल जी, आप ऐसे ही समाज के प्रति नेक काम करते रहें।

Address

Dhanbad
826004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goutam Kumar Mandal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Goutam Kumar Mandal:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Goutam Kr Mandal Ward No.-22,Dhanbad,Jharkhand

www.goutamkrmandal.com/donate.html