19/03/2022
"Health is greatest Wealth" शुगर से आयी परेशानियों से मिला छुटकारा! समाज को दिया गया संदेश।
पेशेन्ट का विश्वास है Diaba T, खुशी का खजाना है Diaba T,
मधुमेह डायबिटीज शुगर का अन्त होता है Diaba T से । Diaba T से डायबिटीज से छुटकारा मिलता है। डायबिटीज का दुश्मन है Diaba T, डायबिटीज का काल है Diaba T.
Order Now 8602839374
मिशन डायबिटीज फ्री इंडिया में आपका स्वागत है, क्या आप डायबिटीज के बारे में जानना चाहते हैं? क्या आपको लगता है शुगर डायबिटीज ला इलाज है? क्या आप भी समझते हैं शुगर बीमारी है ? क्या आप समझते हैं शुगर का कोई इलाज नहीं है? दोस्तो मुझे आप को बताते हुए बहुत खुशी मिल रही है क्यों की डायबिटीज शुगर का इलाज सम्भव है।
100% डायबिटीज शुगर और उसके दुष्परिणाम से मुक्त मिलेगी, माननीय राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति,राज्यपाल,स्वास्थय विभाग, सासंद, पुलिस कमिश्नर और JCI से सम्मानित हैं डॉ साहब और फार्मेसी कालेज के Principal रह चुके है यह सब मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिली है डायबिटीज पर रिसर्च के कारण डॉक्टर साहब को।
डी.फार्म., बी.फार्म.,और पुणे विश्व विद्यालय से प्रथम श्रेणी में एम.फार्म., औषध निर्माण शास्त्र में पी.एच.डी. © वैकल्पिक चिकित्सा में एम.डी. © आयुर्वेद वैद्य विशारद , निसर्ग उपचार एवं योग पदविका। © एल.एल.बी. एवं संगीत विशारद । सन 2000 में झुरिक स्विट्जरलैंड में हुई इंटरनेशनल कॉन्फ्रैन्स् में डॉ.साहब का सहभाग रहा और रिसर्च पर प्रसंसा मिली । सन 2003 में डॉ.साहेब के रिसर्च पर संसद में हुई चर्चा । मा.डॉ.साहब ने सन 2007 में नैशनल प्रोव्हीजनल पेटंट । सन 2007 में स्वयं संशोधित उत्पादनो को अन्न तथा औषध प्रशासन कि मान्यता । Mfg.Lic.No .: NK / AYU / 005 - A / 11 fssai No .: 21516157000083 राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त।
अपने जीवन के 28 साल डायबिटीज पर रिसर्च करके उन्होनें यह खोज की , कि लोगों को डायबिटीज शुगर डिसऑर्डर की सही जानकारी होना चाहिये। जैसे कि हमारे शरीर में चार प्रकार के सेल बिना इंसुलिन के ही Glucose को लेते हैं। यह 4 सेल कौन से होते हैं ? पहला सेल Antima का होता है। अगर एंटीमा का सेल हमारा ख़राब होता है, तो व्यक्ती को ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम से गुजरना पड़ता है, हार्ट अटैक की प्रॉब्लम से गुजरना पड़ता है , और Paralyse (lakhva) की प्रॉब्लम से भी गुजरना पढ़ सकता है। दूसरा सेल होता है retina। Retina का सेल खराब होता है तो हमारी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है । और तीसरा सेल- nerve सेल होता है । अगर Nerves सेल खराब होते है तो पैरों में जलन, झुंझुनी , पैरों का सुन पढ़ना, कहीं चोट लगी हो, तो Gangrene का रुप लेना, जिसकी वज़ह से हाथ और पैरों को काटने की नौबत भी आ सकती है। और चौथा सेल - kidney का सेल। अगर हमारे kidney का सेल खराब होता है , तो Dialysis पर जाना पड़ सकता हैl अब सवाल यह है की यह किन-किन अवस्थाओं में खराब होते हैं। सबसे ज़्यादा यहां हमारे शरीर का बढ़ा हुआ ब्लड Glucose लेवल होना जो कि 250, 300, 350, 400, 450, या 500 mg/dl लेवल glucose के अन्दर अधिक समय तक हमारे सेल डूबे रहते हैं, जिसके कारण वह खराब होते हैं।
यह होते है Diabetes के Complications- शरीर में कमजोरी रहना,थकान सा लगना, कुछ काम ना करने की इच्छा, हमारी पाचन शक्ति कमजोर, पेशाब के लिए रात को बार बार उठना, धीरे-धीरे sexual प्रॉब्लम बड़ने लगती है। डरने की बात नहीं है दोस्तों, डॉक्टर साहेब के Research प्रोडक्ट है सभी दुष्परिणाम को ख़त्म करने के लिए और Diabetes को ठीक करने के लिए। यह आपका इंसुलिन छुड़वाने में हंड्रेड पर्सेन्ट शकछ्म प्रोडक्ट है(प्रोटेक्ट 360 और Diaba T)। मधुमेह मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने के लिए और दवाई बुलाने के लिये, Diabetes को खत्म करने के लिये, सम्पर्क करें l
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध मधुमेह संशोधक है डॉ. साहब, अनुयश आरोग्य प्रतिष्ठान इस सेवा भावी संस्था का निर्माण सन 2006 मैं किया और मधुमेह मुक्त भारत अभियान की नीव रखी। पिछले 28 वर्षो से अविरत कार्य करते हुए 3 लाख से ज्यादा मधुमेह पीड़ित लोगो को निरामय तथा निरोगी जीवन प्रदान किया है। 26 जनवरी 2016 को बाल मधुमेह दत्तक योजना की शुरवात करते हुए आजतक 1200 से ज्यादा मधुमेही बच्चों की व्याधि को गोद लीया है। उन्हें उम्र की 18 साल तक डॉक्टर साहब की संशोधित दवाई Diaba-T कूरियर द्वारा घर तक मुफ्त में पहुँचाई जाती है और साथ ही प्रशिक्षित डॉक्टर से नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श दिया जाता है। 7 अप्रैल 2017 से लेकर आज तक अनुयश के माध्यम से 30 राज्यों में 2.5 लाख से ज्यादा लोगो की नि:शुल्क रक्त शर्करा जाँच की गई है। हजारों प्रशिक्षित स्वास्थ प्रचारक से संचालित इस अभियान का मुख्य हेतु मधुमेह के प्रति जनजागृति करना तथा उचित व्यायाम, उचित खान-पान और उचित इलाज से मधुमेह पर विजय प्राप्त करते हूए भारत को मधुमेह से मुक्त करना है।
हम आजकल के इस भागदौड़ भरे युग में अनियमित जीवनशैली के चलते जो बीमारी सर्वाधिक लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है वह है मधुमेह/डायबिटीज/शुगर,
8602839374
*आओ मिलकर भारत को स्वस्थ बनायें,मधुमेह मुक्त भारत अभियान हर दिल में जगायेI*