Aadarsh Nursing College, Jetpura, Dhar

Aadarsh Nursing College, Jetpura, Dhar COURSES OFFERED-
-B.Sc. nursing
-G.N.M.
-Post Basic Nursing

Our vision is to prepare a professional and technically skilled nurse, competent to give a comprehensive nursing care to individuals, families and communities in sickness and health.

26/12/2025

आदर्श नर्सिंग कॉलेज में न्यूट्रिशन फेस्ट मनाया गया । 🎉🏥

जिसमें B.Sc. और G.N.M. के 2024-25 के विद्यार्थियों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया ।👨🏻‍🔬👨🏻‍⚕️

विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम हेतु व सेहत को स्वस्थ रखने के लिए अनेकों डाइट समझाई गई । 🍱

जिसमें प्रेगनेंसी डाइट , कार्डियक डाइट ,बैलेंस डाइट, ओबेसिटी डाइट , एनीमिया डाइट , प्रोटीन रिच इंडियन डाइट व क्रोनिक रिनल फैलियर डाइट के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया एवं विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं को भी इसके बारे में बताया गया । 🥗🥼

कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डॉ. उमेश मित्तल सर से करवाया गया । 👨🏻‍⚕️

कार्यक्रम का उद्देश्य –
जागरूकता बढ़ाना:
लोगों को पौष्टिक भोजन (विटामिन, प्रोटीन, वसा आदि) के महत्व को समझाना था ।

कुपोषण से लड़ना:
संतुलित आहार और स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देकर कुपोषण की समस्या को कम करना था ।

संस्कृति और भोजन जोड़ना:
भोजन को संस्कृति, परिवार और परंपराओं से जोड़ते हुए स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करना था ।

आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज में न्यूट्रिशन फेस्ट मनाया गया । जिसमें B.Sc. और G.N.M. के 2024-25 के वि...
24/12/2025

आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज में न्यूट्रिशन फेस्ट मनाया गया ।

जिसमें B.Sc. और G.N.M. के 2024-25 के विद्यार्थियों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया ।

विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम हेतु व हमारी सेहत को स्वस्थ रखने के लिए अनेकों डाइट समझाई गई ।

जिसमें प्रेगनेंसी डाइट , कार्डियक डाइट ,बैलेंस डाइट, ओबेसिटी डाइट , एनीमिया डाइट , प्रोटीन रिच इंडियन डाइट व क्रोनिक रिनल फैलियर डाइट के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया एवं विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं को भी इसके बारे में बताया गया ।

विद्यार्थियों को उनके प्रेजेंटेशन, नॉलेज , डेकोरेशन के बेसिस पर जज किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डॉ. उमेश मित्तल सर से करवाया गया ।

कार्यक्रम का उद्देश्य –
जागरूकता बढ़ाना:
लोगों को पौष्टिक भोजन (विटामिन, प्रोटीन, वसा आदि) के महत्व को समझाना था ।

कुपोषण से लड़ना:
संतुलित आहार और स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देकर कुपोषण की समस्या को कम करना था ।

संस्कृति और भोजन जोड़ना:
भोजन को संस्कृति, परिवार और परंपराओं से जोड़ते हुए स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करना था ।

आज ही विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा कर अपना एडमिशन सुनिश्चित करें ।आदर्श नर्सिंग कॉलेज जेतपुरा , धारकॉल : 9179013148
19/12/2025

आज ही विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा कर अपना एडमिशन सुनिश्चित करें ।

आदर्श नर्सिंग कॉलेज
जेतपुरा , धार
कॉल : 9179013148

आज ही विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा कर अपना एडमिशन सुनिश्चित करें ।आदर्श नर्सिंग कॉलेज जेतपुरा , धारकॉल : 9179013148
12/12/2025

आज ही विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा कर अपना एडमिशन सुनिश्चित करें ।

आदर्श नर्सिंग कॉलेज

जेतपुरा , धार

कॉल : 9179013148

जिन छात्रों ने PBBSC(N) , MSC(N) नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दी थी और कम अंक आने के कारण अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे ,...
07/12/2025

जिन छात्रों ने PBBSC(N) , MSC(N) नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दी थी और कम अंक आने के कारण अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे , उन सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है ।

रजिस्ट्रेशन लिंक पुनः ओपन हो गई है। आज ही *आदर्श नर्सिंग कॉलेज* आकर अपना एडमिशन सुनिश्चित करें ।

आदर्श नर्सिंग कॉलेज में " विश्व एड्स दिवस " के उपलक्ष्य में स्किट व प्रेजेंटेशन रखी गई।जी.एन.एम व बी.एस.सी के विद्यार्थि...
06/12/2025

आदर्श नर्सिंग कॉलेज में " विश्व एड्स दिवस " के उपलक्ष्य में स्किट व प्रेजेंटेशन रखी गई।

जी.एन.एम व बी.एस.सी के विद्यार्थियों द्वारा स्किट की गई व प्रेजेंटेशन दिया गया।

कंपटीशन का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच एचआईवी / एड्स को जागरूक करना था ।

आदर्श नर्सिंग कॉलेज में GNM नर्सिंग के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं! 👩‍⚕️ बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सीधा दाखिला पाएं और छ...
04/12/2025

आदर्श नर्सिंग कॉलेज में GNM नर्सिंग के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं! 👩‍⚕️

बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सीधा दाखिला पाएं
और छात्रवृत्ति सुविधा का लाभ उठाएं। 📚✨

आज ही संपर्क करें और अपना भविष्य सुरक्षित करें!

📞9179013148

दिनांक 1 दिसंबर 2025 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज में " विश्व एड्स दिवस " के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई।जिस...
03/12/2025

दिनांक 1 दिसंबर 2025 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज में " विश्व एड्स दिवस " के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई।

जिसकी थीम " HIV AIDS - Overcoming Disruption , Transforming the AIDS Response " रखी गई ।

जी.एन.एम व बी.एस.सी के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न पोस्टर्स बनाए गए व प्रेजेंटेशन दिया गया।

कंपटीशन का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच एचआईवी \ एड्स को जागरूक करना था ।

21/11/2025
*AADARSH NURSING COLLEGE* is proud to announce that our B.Sc. ( Batch 2022-23 ) FIRST YEAR result is declared & students...
21/11/2025

*AADARSH NURSING COLLEGE* is proud to announce that our
B.Sc. ( Batch 2022-23 )
FIRST YEAR result is declared & students have achieved a remarkable milestone. 📚✨

The Toppers of the batch are :🏆
I Rank - DIPIKA KUMAWAT 🥇
II Rank - REENA BAGHEL 🥈
III Rank - KHUSHI GUNGAYA 🥉

हमारे सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई , जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

दिनांक 19 नवंबर 2020 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज में सूर्या गैस की की ओर से एक वर्कशॉप की गई ।जिसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों...
20/11/2025

दिनांक 19 नवंबर 2020 को आदर्श नर्सिंग कॉलेज में सूर्या गैस की की ओर से एक वर्कशॉप की गई ।

जिसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों को बताया गया कि :–

1.घरेलू गैस के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए ।

2. गैस चूल्हे से लेकर पाइप तक होने वाली गैस लीकेज को कैसे रोका जाए ।

3. सिलेंडर विस्फोट जैसी घटनाओं को किस प्रकार से रोका जाए ।

4. गैस का उपयोग किस तरीके से घर में किया जाए ।

कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अनेक जानकारियां मिली । कार्यक्रम के दौरान सभी GNM व BSc. Nursing के विद्यार्थी मौजूद रहे ।

दिनांक 18 नवंबर 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धार के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्र...
19/11/2025

दिनांक 18 नवंबर 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धार के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया ।

जिसमें E- Pledge के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई व विभिन्न नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई , शपथ ग्रहण की गई व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI सेंटर) में किया गया ।

आदर्श नर्सिंग कॉलेज के GNM व B.Sc.नर्सिंग के विद्यार्थी इस अभियान में मौजूद रहे ।

Address

Aadarsh Nursing College
Dhar
454001

Opening Hours

Monday 9:30am - 4:30pm
Tuesday 9:30am - 4:30pm
Wednesday 9:30am - 4:30pm
Thursday 9:30am - 4:30pm
Friday 9:30am - 4:30pm
Saturday 9:30am - 4:30pm
Sunday 9:30am - 4:30pm

Telephone

07292-232062

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aadarsh Nursing College, Jetpura, Dhar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Aadarsh Nursing College, Jetpura, Dhar:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category