26/12/2025
आदर्श नर्सिंग कॉलेज में न्यूट्रिशन फेस्ट मनाया गया । 🎉🏥
जिसमें B.Sc. और G.N.M. के 2024-25 के विद्यार्थियों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया ।👨🏻🔬👨🏻⚕️
विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम हेतु व सेहत को स्वस्थ रखने के लिए अनेकों डाइट समझाई गई । 🍱
जिसमें प्रेगनेंसी डाइट , कार्डियक डाइट ,बैलेंस डाइट, ओबेसिटी डाइट , एनीमिया डाइट , प्रोटीन रिच इंडियन डाइट व क्रोनिक रिनल फैलियर डाइट के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया एवं विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं को भी इसके बारे में बताया गया । 🥗🥼
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डॉ. उमेश मित्तल सर से करवाया गया । 👨🏻⚕️
कार्यक्रम का उद्देश्य –
जागरूकता बढ़ाना:
लोगों को पौष्टिक भोजन (विटामिन, प्रोटीन, वसा आदि) के महत्व को समझाना था ।
कुपोषण से लड़ना:
संतुलित आहार और स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देकर कुपोषण की समस्या को कम करना था ।
संस्कृति और भोजन जोड़ना:
भोजन को संस्कृति, परिवार और परंपराओं से जोड़ते हुए स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करना था ।