Shekhawati Connect

Shekhawati Connect शेखावाटी की सभी तरह की अपडेट्स के लिए फॉलो करे👇👇👇
Shekhawati Connect

🪔✨ आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! ✨🪔दीपों का यह पावन त्योहारआपके जीवन में खुशियों की नई रोशनी लाए,हर दुख-दर्द ...
20/10/2025

🪔✨ आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! ✨🪔

दीपों का यह पावन त्योहार
आपके जीवन में खुशियों की नई रोशनी लाए,
हर दुख-दर्द को मिटाए,
और आपके घर-आंगन में सुख, समृद्धि और शांति का प्रकाश फैले।
मुस्कुराइए, जगमगाइए, और प्रेम बाँटिए!

🙏🌸 शुभ दीपावली! 🌸🙏

#शुभ_दीपावली #खुशियों_की_रोशनी

19/10/2025

कुछ चोर गिरोह गांवों में घूम रहे हैं।
घर में अकेली महिलाओं को देखकर पीने की चीजों में कुछ मिलाकर बेहोश कर लूट रहे हैं!

🙏 सभी लोग सतर्क रहें और ये वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें,
ताकि हर कोई जागरूक हो सके।

💬 मेहनत करने की उम्र में कुछ नौजवान लूट का रास्ता पकड़ रहे हैं,
इनसे बचकर रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें

झुंझुनूं का है मामला, सरपंच ने किया घपला, अब हटायाराजस्थान की चर्चित पूर्व सरपंच को पद से हटाया, मुख्यमंत्री जल स्वावलंब...
15/10/2025

झुंझुनूं का है मामला, सरपंच ने किया घपला, अब हटाया

राजस्थान की चर्चित पूर्व सरपंच को पद से हटाया, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में किया घोटाला
👇👇

15/10/2025

फतेहपुर के हरदयालपुरा की घटना........
महिला की कमरे मे लटकी हुई मिली लाश।
उसी कमरे में सो रहा था पति।
हत्या या फिर आत्महत्या पुलिस कर रही है अभी जांच!

सीकर में चिकित्सा माफिया का खेल?PMO डॉ. कमल अग्रवाल पर डेढ़ करोड़ के IVF सेंटर पर डकैती का आरोप! सीकर के एसके अस्पताल के...
13/10/2025

सीकर में चिकित्सा माफिया का खेल?

PMO डॉ. कमल अग्रवाल पर डेढ़ करोड़ के IVF सेंटर पर डकैती का आरोप!

सीकर के एसके अस्पताल के PMO डॉ. कमल अग्रवाल और 5 अन्य पर जबरन कब्जा, तोड़फोड़ और डेढ़ करोड़ के IVF उपकरण गायब करने का गंभीर आरोप!
कोतवाली थाने में FIR दर्ज — लेकिन प्रशासन अब तक चुप है!

👉 जयपुर निवासी डॉ. विक्रम सिंह तंवर और डॉ. सुमन कंवर ने बताया कि वे 2017 से वैध MOU के तहत सालासर रोड स्थित MCH अस्पताल का IVF सेंटर चला रहे थे।
👉 6 अक्टूबर को ART एक्ट के उपाध्यक्ष ने बाकायदा पत्र जारी कर उनकी अथॉरिटी भी तय की।
👉 लेकिन PMO ने न केवल सहयोग करने से इनकार किया, बल्कि रिचा शर्मा, सुशील शर्मा, गजेंद्र सिंह चौहान, डॉ. रेणु कुमारी और डॉ. इफ़रा के साथ मिलकर गैंग बनाकर अवैध कब्जा करवा दिया!

जब स्वास्थ्य भवन, जयपुर ने रिपोर्ट मांगी — तो PMO ने कहा, “सब ठीक है”!
अब सवाल उठता है —
क्या प्रशासन सरकारी पद का यह नंगा दुरुपयोग अनदेखा करेगा?
क्या डेढ़ करोड़ की डकैती पर चुप्पी साधी जाएगी?

🩺 यह मामला सिर्फ कब्जे का नहीं — यह कानून, मेडिकल एथिक्स और जनता के भरोसे की लूट है!

मां-बेटे का अटूट रिश्ता... मौत भी न तोड़ सकी!फतेहपुर से दर्दनाक खबर —बेटे दयाचंद की मौत की सूचना सुनते ही उसकी मां सिंगा...
10/10/2025

मां-बेटे का अटूट रिश्ता... मौत भी न तोड़ सकी!

फतेहपुर से दर्दनाक खबर —
बेटे दयाचंद की मौत की सूचना सुनते ही उसकी मां सिंगारी देवी (70 वर्ष) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।
दोपहर 2 बजे बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

अब मां और बेटे — दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कहते हैं, मां-बेटे का रिश्ता जन्म-जन्मांतर का होता है... आज उसने फिर साबित कर दिया।

📰 फतेहपुर में रहस्यमयी मौत: बाइक सहित युवक का शव जली हुई हालत में मिला, SFL टीम कर रही जांचफतेहपुर (राजस्थान)।शहर के दिल...
10/10/2025

📰 फतेहपुर में रहस्यमयी मौत: बाइक सहित युवक का शव जली हुई हालत में मिला, SFL टीम कर रही जांच

फतेहपुर (राजस्थान)।
शहर के दिल्ली बाइपास हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक युवक का बाइक सहित जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक की पहचान दयाचंद (35) पुत्र हनुमान राम जाट, निवासी वार्ड नंबर 47, बूबना कुआं के पास, फतेहपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दयाचंद शुक्रवार शाम घर से किसी काम से निकला था। देर रात करीब 2 बजे उसने अपनी भांजी से फोन पर बातचीत की, जिसके बाद से उसका संपर्क टूट गया।
सुबह राहगीरों ने चित्रकूट बालाजी मंदिर के पास हाईवे पर एक बाइक और शव को जली हुई अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है। बाइक के नंबर के आधार पर शव की पहचान की गई है।

पुलिस अब मृतक के कॉल डिटेल्स, मोबाइल रिकॉर्ड और घटनास्थल के साक्ष्य खंगाल रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला दुर्घटना का है या सुनियोजित हत्या का।

एसएचओ ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Shekhawati Connect

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल, सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल, में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...
09/10/2025

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल, सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल, में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. मनीष अग्रवाल को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। डॉ. अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।

डॉ. मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह न्यूरो सर्जरी में उपयोग आने वाले ब्रेन कॉइल की सप्लाई से जुड़े बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में एक परिवादी से रिश्वत ले रहे थे। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

गौरतलब है कि डॉ. मनीष अग्रवाल, जो SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल का पद भी संभाल रहे हैं, हाल ही में सुर्खियों में आए थे। वह उस आईसीयू (ICU) के प्रभारी भी थे, जिसमें कुछ समय पहले आग लगने की घटना हुई थी। इस कार्रवाई से प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Shekhawati Connect

मंगलवार रात जयपुर-अजमेर हाईवे के मौजमाबाद क्षेत्र में एक ट्रेलर ने LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते...
07/10/2025

मंगलवार रात जयपुर-अजमेर हाईवे के मौजमाबाद क्षेत्र में एक ट्रेलर ने LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक में आग लग गई और सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे, जिससे भीषण धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।

घटना के बाद आग और धमाकों से आसपास का इलाका दहशत में आ गया। दूर-दूर तक खेतों में सिलेंडर गिरे हुए देखे गए।

मौके पर दमकलकर्मियों की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं। सुरक्षा के लिए हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है और कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

पुलिस ने चपेट में आए करीब 7 अन्य वाहनों के बारे में भी जानकारी जुटाई है

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा 😱आज रात करीब 10 बजे मौजमाबाद क्षेत्र में LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक...
07/10/2025

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा 😱
आज रात करीब 10 बजे मौजमाबाद क्षेत्र में LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई और सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे।
दूर-दूर तक खेतों में सिलेंडर गिरते देखे गए हैं। अभी तक 7 गाड़ियों के चपेट में आने की सूचना है।
दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल है, कृपया यात्रा करते समय सतर्क रहें।

लक्ष्मणगढ़। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर छिछास के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर म...
07/10/2025

लक्ष्मणगढ़। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर छिछास के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सीकर के अस्पताल रेफर किया गया है।

बाकी 8 घायलों का इलाज लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
घायलों को मौके से हरसावा 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा तेज़ रफ़्तार वाहन की वजह से हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है।

📍 स्थान: छिछास, लक्ष्मणगढ़ (NH-52)
🕒 घटना का समय: मंगलवार सुबह

🙏 मृतक के प्रति संवेदना व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।


Shekhawati Connect

श्रद्धांजलि 🙏रामगढ़ तहसीलदार श्री नंदलाल ढिढ़ारिया जी के निधन की दुखद सूचना मिली है।फतेहपुर के रामगढ़ में तहसीलदार पद पर ...
07/10/2025

श्रद्धांजलि 🙏
रामगढ़ तहसीलदार श्री नंदलाल ढिढ़ारिया जी के निधन की दुखद सूचना मिली है।

फतेहपुर के रामगढ़ में तहसीलदार पद पर कार्यरत ढिढ़ारिया साहब का सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 की देर शाम उपचार के दौरान देहांत हो गया।
बताया जा रहा है कि वे पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर में इलाज जारी था।

उनका अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 11 बजे पैतृक गांव कोलासर, सुजानगढ़ (चूरू) में किया जाएगा।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति दे।
💐🙏
#श्रद्धांजलि

Address

Fatehpur

Telephone

+919571266562

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shekhawati Connect posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shekhawati Connect:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram
); }) .always(function() { gettingMore = false; }); } map._clearMarkers = function() { markersLayer.clearLayers(); } }); }, 4000); });