13/10/2025
सीकर में चिकित्सा माफिया का खेल?
PMO डॉ. कमल अग्रवाल पर डेढ़ करोड़ के IVF सेंटर पर डकैती का आरोप!
सीकर के एसके अस्पताल के PMO डॉ. कमल अग्रवाल और 5 अन्य पर जबरन कब्जा, तोड़फोड़ और डेढ़ करोड़ के IVF उपकरण गायब करने का गंभीर आरोप!
कोतवाली थाने में FIR दर्ज — लेकिन प्रशासन अब तक चुप है!
👉 जयपुर निवासी डॉ. विक्रम सिंह तंवर और डॉ. सुमन कंवर ने बताया कि वे 2017 से वैध MOU के तहत सालासर रोड स्थित MCH अस्पताल का IVF सेंटर चला रहे थे।
👉 6 अक्टूबर को ART एक्ट के उपाध्यक्ष ने बाकायदा पत्र जारी कर उनकी अथॉरिटी भी तय की।
👉 लेकिन PMO ने न केवल सहयोग करने से इनकार किया, बल्कि रिचा शर्मा, सुशील शर्मा, गजेंद्र सिंह चौहान, डॉ. रेणु कुमारी और डॉ. इफ़रा के साथ मिलकर गैंग बनाकर अवैध कब्जा करवा दिया!
जब स्वास्थ्य भवन, जयपुर ने रिपोर्ट मांगी — तो PMO ने कहा, “सब ठीक है”!
अब सवाल उठता है —
क्या प्रशासन सरकारी पद का यह नंगा दुरुपयोग अनदेखा करेगा?
क्या डेढ़ करोड़ की डकैती पर चुप्पी साधी जाएगी?
🩺 यह मामला सिर्फ कब्जे का नहीं — यह कानून, मेडिकल एथिक्स और जनता के भरोसे की लूट है!