Dr. Sultan Pathan

Dr. Sultan Pathan everything is about ayurved
ayurved is natural way of treatment by herbal medicine
no side effects

11/03/2021
09/12/2020

*एक_शादीशुदा_औरत_का_मनोबल_कब_गिर_जाता_है?*

जब वो मांग में सिंदूर आते ही लड़की से औरत बन जाती है।

जब वो शादी के तुरंत बाद दीदी से आंटी बन जाती है जबकि उसका पति दो बच्चों के बाद भी भैया ही बना रहता है।

जब शादी की अगली सुबह बेटे को आराम करने दिया जाता है और उसे रसोई में प्रवेश मिल जाता है।

जब उसकी हर ग़लती भी उसकी और उसके पति की हर ग़लती भी उसी की ग़लती कहलाती है।

जब उसका शादी से बाहर आकर्षण उसको तिर्यचरित्र बना देता है और उसके पति का आकर्षण उसके प्यार की कमी कहलाता है।

जब मायके आने के लिए किसी की इजाजत जरूरी हो जाती है।

जब मायके की यादों की उदासी को उसके काम ना करने का बहाना करार दिया जाता है।

जब जरूरत पड़ने पर ना वो पति से पैसे मांग पाती है और ना ही पिता से।

जब उसकी माँ उसे समझौता करने को कहती रहती है। और अपनी सफल शादी की दुहाई देती रहती है।

जब ऑफिस से थक कर आने के बाद कोई पानी तक नहीं पूछता है।

जब रात को पति के बाद सोती है और सुबह पति से पहले उठती है।

जब अपने सपने/ख्वाहिशें भूल जाती है और कोई पुरानी सहेली उसको याद दिलाती है।

शादी सभी के लिए उतनी मीठी नहीं होती जितनी नज़र आती है। महिलाओं के लिए आज भी जीवन मुश्किल है।

वो जो महिला आप रोज़ अपने ऑफिस में देखते है और उससे उसकी आँखों के नीचे काले घेरे होने का कारण पूछते है, मत पूछिए। वो कभी नहीं बताएगी। और अगर बताती भी है तो आप कभी नहीं समझेंगे।

अरे भई! जिसे उसकी माँ ने नहीं समझा, आप क्या खाक समझेंगे?

ऐसे ही होता है। नजरअंदाज करो। हमने भी तो सहा है और तुमसे ज्यादा सहा है। अपने बच्चों के बारे में सोचों।

और भी जाने क्या-क्या बकवास दलीलों के रूप में सुनने को मिलती है।

*महिलाओं के शांत चेहरों और फूल से हँसी के पीछे कौन-कौन से तूफ़ान गुज़र रहे होते है, आप कभी नहीं समझेंगे।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

   🙏पढना जरूर अपनी नसले सवारने के लिए _____दस लाख रुपए का जहेज-----पांच लाख रुपए का खाना-----घङी पहनाई-----अँगूठी पहनाई-...
28/11/2020

🙏
पढना जरूर अपनी नसले सवारने के लिए _____

दस लाख रुपए का जहेज-----
पांच लाख रुपए का खाना-----
घङी पहनाई-----
अँगूठी पहनाई-----
वलीमे वाले दिन नाश्ता-----
मकलावा खाना देगे-----
बच्चा पैदा होने पर खर्चा-----
बेटी है या सजा है कोई-----

मर्द हो न---आगे बढो---करो ये सब खर्चा---और करो चार शादिया---!!!
सुन्नत क्या चार शादियों पर ही याद है---?
बाकी सुन्नतों पर अक्ल काम करना छोड़ देती है क्या---?

वह अक्सर इसलिए बाप से फरमाइश नहीं करती थी कि पहले ही उसकी शादी का खर्चा और जहेज बनाते बनाते उसका बाप मकरूज होने वाला था---!!

मंगनी के बाद अक्सर लड़के वाले आते रहते थे और मेहमान नवाजी करते-करते उसकी मां थक चुकी थी--- मगर फिर भी खाली जेब के साथ मुस्कुराहट चेहरे पर सजाए हर आने वाले को आला से आला खाने खिलाती और कुछ करके भेज दी थी---

कभी नंद , कभी जेठानी , कभी चाची सास , तो कभी मामी सास हर रिश्ते को एक साथ आराम दिलाने के लिए वह अलग-अलग टोलियां में आते रहते---!!

ऐसे में शाम को उसके बाबा जब घर आते तो उनके पास खामोश बैठ कर उनका सर दबाने लगती , मानो जैसे बाप को हिम्मत दिला रही हो या यह कहना चाह रही हो कि सॉरी बाबा मेरी वजह से आप कर्ज लेने पर मजबूर हैं---!!

शादी की तारीख फिक्स करना यह एक तोहार बन चुका है लड़की वाले को पता ही नहीं होता कि कितने लोग आएंगे उनके खाने-पीने के अलावा सब के लिए कपड़े खरीद कर रखने होते हैं चाहे 5 लोगों हो या 50---!!

फिर बारात पर लड़की के बाप को 10 बंदे घेरकर पूछते हैं, जी कितने बंदे आ जाएं---?? क्या बोलेगा वो---??

अगर 100 कहेगा तो जवाब मिलता है 200 तो हमारे अपने रिश्तेदार हैं फिर मोहल्ले दार लङके के दोस्त ---!! कुछ नहीं तो 400 आदमी तो मजबूरन लाने पड़ेंगे साथ-------!!
अब लड़की का बाप क्या कहें--? मत लाना--? मेरे पास पैसे नहीं है---??

फिर फिरसुदा निजाम मे बारात वाले दिन लड़की के साथ 2 देगे खाना भी भिजवाना है जहेज भी खुद बना कर छोड़ कर आना है---!!

लो मुसलमानो-----!! यू होती है एक बेटी घर से रुखसत---!! अब आगे इसका ससुराल में क्या मॉल और वजन होगा---? यह अक्सर हम सुनते ही रहते हैं

हाथ जोड़कर इल्तिजा है🙏 मत करो एसा, तोड़ दो यह रस्मे जिससे एक बाप तोबा करे उसको बेटी ना पैदा हो-----!!

छोड़ दें की बेटियां मां-बाप की गुरबत देखकर अपनी शादी का ख्याल ही दिल से निकाल दे---!!

अपने बेटे के लिए सादगी से निकाह करके बहू लाकर देखो सुकून मिलेगा---!!
और आपकी इतना के लिए अर्ज है कि यह बेटियां हजरत फातिमा रजि अल्लाह ताला अनुहा जितनी जन्नती लाडली नहीं है और ना यह बैटे हजरत अली रजि अल्लाहु ताला अनहू जितने मोहतरम---!!

आने वाली नस्लों की जिंदगी आसान बना दो ---!!

लड़कों से कहता हूं 🙏 जहेज मत लेना

अपनी होने वाली बेटी पर तरस खाना जो कल को तुम्हारे खराब हालात से इतनी ही परेशानी हो सकती है जितनी आज तुम्हारी होने वाली बीवी परेशान है---!!

अल्लाह ने तुम्हें मर्द पैदा क्या है,
कमाकर अपनी बीवी को खुशियां खरीद कर देना---!!

 #कौआ एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो  #बाज़ पर चोंच मारने की हिम्मत करता है, वह  #बाज़ की पीठ पर बैठता है और उसकी गर्दन पर काट...
22/10/2020

#कौआ एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो #बाज़ पर चोंच मारने की हिम्मत करता है, वह #बाज़ की पीठ पर बैठता है और उसकी गर्दन पर काटता है, लेकिन #बाज़ जवाब नहीं देता ,
और न ही #कौओं से लड़ता है और न ही #कौओं पर अपना समय बर्बाद करता है।

बस अपने पंख खोलता है और #आसमान में #ऊँचा उडना शुरू कर देता है।
उड़ान जितनी ऊँची होती है, उतना ही मुश्किल होता है ऊपर साँस लेना और फिर आक्सीजन की कमी के कारण कौआ गिर जाता है....!
अगर आप कौओं से परेशान हैं तो
#कौओं के साथ अपना समय #बर्बाद करना बंद करो,
बस खुद #ऊंचाइयों पर चले जाओ ,अपने काम मे लगे रहो,
वे ऐसे ही छूट जाएंगे दूर बहुत दूर !! Good Luck to all🙏🏻

A person with a rotated pelvic gridle will have a functional leg lenght discrepancy. Functional means he or she has equa...
12/09/2020

A person with a rotated pelvic gridle will have a functional leg lenght discrepancy. Functional means he or she has equal legs but due to this pattern it comes out to be unequal. Now imagine a building that has uneven foundation. Same in the case of human body. Feets are our foundation. When we are carrying unequal distribution of our weight then it has a ripple effect throughout our kinetic chain. That means your feet with decide the position of you knees,hips,spine and your cranium. This is one of the cause of scoliosis. A classic demonstration of the right dominant pattern during standing. right supinated feet (high arch) or inversion and left pronated feet (low arch) or eversion. These feets aren't actually pronated or supinated but are forced into that position by the pelvis. It's not a feet issue what most of the doctors and physiotherapists assume and give you sone arch strengthening exercise and some orthotics. Beneath its the rotated pelvis that is oriented to the right. A classical example of what you will see in this pattern. Cause of those SI JOINT spasms,plantar fascitis, Ql spasms, back pain, neck pain,left thoracic pain, tight neck, jaw pain and much more
These are properly treated by ayurved medicine & panchkarma
Ayurved is Power full paddhati 💪

Hijama also known as cupping and it is the Arabic name in traditional medicine for wet cupping where through small skin ...
19/07/2020

Hijama also known as cupping and it is the Arabic name in traditional medicine for wet cupping where through small skin incision blood is drawn by vacuum for therapeutic purposes. Hijama is an effective treatment when body needs detoxification or when body is suffering from sluggish organs. Hijama therapy is even known to have helped women ovulate and thus, fall pregnant. Hijama is also known to get rid of pain like migraine and backache and is also the best preventive treatment available.

The Prophet (Sallallaahu alayhi Wasallam) said, “Cupping treatment /Hijama is the most helpful procedure for human beings to cure themselves.”

[Sahih Bukhari 5357] [Sahih Muslimi 1577]

Muhammad (Sallallaahu alayhi Wasallam) also said, “If there is any good in your medical treatments, it is in the blade of the cupper, drinking honey.”

[Sahih Bukhari 5356] [Sahih Muslimi 2205]
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
What Are The Benefits of Hijama?

Hijama helps in detoxifying the blood and stimulating the formation of new blood. We suffer from increased accumulation of toxins as we age that stem from poor diet and our lifestyle as well as pharmaceutical drugs resulting in different diseases. Some conditions in which Hijama was proven as an effective treatment are lower back pain, repetitive strain injury, sports injuries, poor circulation, varicose veins, emotional and psychological disorders like depression, stress and anxiety. Disorders of the bones, muscles, joints and nervous system, such as arthritis, carpal tunnel, neuralgia, migraine headaches, insomnia, dizziness and low back, neck and shoulder pain.

Hijama is a successful treatment for constipation, diarrhea, headache, backache, injuries, depression, skin problems, arthritis, weight loss and much more.

👌👌👌

ᴘʟᴢ sᴜsᴄʀɪʙᴇ ᴍʏ ʏᴏᴜᴛᴜʙᴇ ᴄʜᴀɴɴᴇʟ plz👇https://youtu.be/6eAq-fOF6HEℍ𝕚𝕛𝕒𝕞𝕒 𝕚𝕤 𝕣𝕖𝕒𝕝𝕪 𝕒𝕞𝕒𝕫𝕚𝕟𝕘 𝕥𝕙𝕖𝕣𝕒𝕡𝕪 &𝕀𝕥 𝕚𝕤 𝕔𝕠𝕞𝕡𝕝𝕖𝕥𝕖 𝕥𝕙𝕖𝕣𝕒𝕡𝕪
05/07/2020

ᴘʟᴢ sᴜsᴄʀɪʙᴇ ᴍʏ ʏᴏᴜᴛᴜʙᴇ ᴄʜᴀɴɴᴇʟ plz👇

https://youtu.be/6eAq-fOF6HE
ℍ𝕚𝕛𝕒𝕞𝕒 𝕚𝕤 𝕣𝕖𝕒𝕝𝕪 𝕒𝕞𝕒𝕫𝕚𝕟𝕘 𝕥𝕙𝕖𝕣𝕒𝕡𝕪 &
𝕀𝕥 𝕚𝕤 𝕔𝕠𝕞𝕡𝕝𝕖𝕥𝕖 𝕥𝕙𝕖𝕣𝕒𝕡𝕪

Mainly for back pain & detoxification of blood by hijama

 #चिकित्सक_का_महत्त्व~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ जीवन में हमें जो कुछ भी करना हो, चाहे वह व्यवसाय हो, धर्म हो अथवा संतानो...
01/07/2020

#चिकित्सक_का_महत्त्व
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

जीवन में हमें जो कुछ भी करना हो, चाहे वह व्यवसाय हो, धर्म हो अथवा संतानोत्पत्ति हो, इन सब में आरोग्य (स्वास्थ) का अत्यंत महत्व है। इसलिए आयुर्वेद के आचार्य चरक कहते हैं कि-

#धर्मास्यार्यस्य_कामस्य_नृलोकस्योभ्यस्य_च।"*
#दाता_संपर्द्यते_वैद्यो_दानादेहसुखाभुषाम।।"*
(चरक संहिता सूत्र स्थानअ. 16/38
•••••••••••••••••••••••••••••••••
--> वैद्य (चिकित्सक) देह सुख और आयु को देने वाला *(रोग को दूर करने वाला एवं स्वास्थ की रक्षा करने वाला)* होता है इसलिए यह भी कहा जाता है कि वह इस लोक में धर्म, अर्थ, काम एवं मर जाने के बाद स्वर्ग या मोक्ष को देने वाला होता है।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""-
चिकित्सक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

𝙃𝙖𝙥𝙥𝙮 𝘿𝙤𝙘𝙩𝙚𝙧'𝙨 𝘿𝙖𝙮
*1st July 2020*
😊
💪
Regards by
------------------
𝓓𝓻. 𝓢𝓾𝓵𝓽𝓪𝓷 𝓟𝓪𝓽𝓱𝓪𝓷

26/04/2020

😍😍

24/04/2020

ये बुल्ढाना महाराष्ट्र की सुमन चंद्रा जी हैं ।

रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए ये तमाम मुसलमानों से कुछ कह रही है, इनकी कर्तव्यपरायणता, निष्ठा और सच्चे प्रशासनिक अधिकारी होने की क्षमता को दिल से सलाम करता हूं ।

आप सबसे गुज़ारिश है कि इन्हें सुनें और कुछ सीख लें ।

💐💐*सर्दी के मौसम में नाक बंद होने की समस्या के उपचार*1.पानी गर्म करके किसी बर्तन में निकलना है और उसमें खुशबूदार तेल की ...
31/12/2019

💐💐*सर्दी के मौसम में नाक बंद होने की समस्या के उपचार*

1.पानी गर्म करके किसी बर्तन में निकलना है और उसमें खुशबूदार तेल की कुछ बूंदे डालनी है,अब इस बर्तन की ओर चेहरा करके भाप लें। यह नाक खोलने के साथ ही सर्दी में आराम देगा।

2.नाक बंद करके सिर को पीछे की तरह झुकाना है और कुछ समय के लिए सांस को रोककर रखना है। इसके बाद नाक खोलकर सांस लेने में आसानी होगी। इस तरीके को आप दोहरा सकते हैं।

3.सिर पीछे की ओर झुका के किसी ड्रॉपर की मदद से हल्के गर्म या गुनगुने पानी की कुछ बूंदे नाक के छिद्रों में डालें। कुछ ही देर में वापस सिर आगे कर लें और इस पानी को निकाल दे |

4.नारियल तेल अंगुली से नाक के अंदर तक लगाएं। या फिर नरियल तेल की कुछ बूंदे नाक में डालें और फिर गहरी सांस लें। कुछ ही देर में आपकी नाक खुल जाएगी। ध्यान रहे की नारियल तेल पिघला हुआ हो।

5. कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर सूंघ सकते हैं, या फिर सादा कपूर सूंघना से बंद नाक आसानी से खुल जायेगा ।💐💐
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Regards by
==========
Dr. Mohammad Raza Khan (sultan)

*******************************************

Address

Gonda

Telephone

+919670998101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Sultan Pathan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Sultan Pathan:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram