Autonomous State Medical College - Gonda

Autonomous State Medical College - Gonda This is the official page of Autonomous State Medical College Gonda. Please follow for latest news and updates regarding the college.

20th December 2025Freshers’ & New Year Celebrations at ASMC, Gonda ✨🎉Organised by the MBBS Batch 2024–25, the evening wa...
31/12/2025

20th December 2025
Freshers’ & New Year Celebrations at ASMC, Gonda ✨🎉
Organised by the MBBS Batch 2024–25, the evening was filled with vibrant performances—solo and group dances, soulful singing, engaging skits, and more.
It was truly heartening to see faculty members, residents, and students come together to celebrate talent, teamwork, and new beginnings. 🌟

गोंडा, उत्तर प्रदेश, नवंबर 2025: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (ए.एस.एम.सी.), गोंडा ने प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) धनं...
30/11/2025

गोंडा, उत्तर प्रदेश, नवंबर 2025: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (ए.एस.एम.सी.), गोंडा ने प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) धनंजय एस. कोटास्थाने के दूरदर्शी नेतृत्व में नवंबर 2025 में “वन वर्ल्ड, वन हेल्थ – मानव, पशु और पर्यावरणीय कल्याण के लिए एकजुट” विषय पर कई प्रभावशाली कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया । ये कार्यक्रम भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और भारतीय सामाजिक एवं निवारक चिकित्सा संघ (IAPSM) के सहयोग से आयोजित किए गए ।
1. जागरूकता रैली और नाटक (7 नवंबर 2025)
एमबीबीएस बैच 2024 के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में “वन हेल्थ, वन नेशन” विषय पर एक नाट्य प्रस्तुति दी । इस स्किट के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण के कारण मनुष्यों और पशुओं को होने वाले नुकसान को दर्शाया तथा यह संदेश दिया कि जब तक मानव, पशु और पर्यावरण का स्वास्थ्य संतुलित नहीं रहेगा, तब तक राष्ट्र स्वस्थ और मजबूत नहीं बन सकता ।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) धनंजय कोटास्थाने ने कहा कि ‘वन हेल्थ’ को अपनाना एक स्वस्थ, सुरक्षित और सतत भविष्य की ओर बढ़ने का महत्वपूर्ण कदम है । कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया ।
2. सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम (15 नवंबर 2025)
सी.एम.ई. ने चिकित्सकों, पशु चिकित्सकों, पर्यावरण वैज्ञानिकों और नीति निर्माताओं के बीच सहयोग की आवश्यकता को दोहराया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा पेशेवरों एवं विद्यार्थियों को मानव, पशु एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य की परस्पर कड़ियों के प्रति संवेदनशील बनाना तथा उभरती सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने हेतु सहयोगात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था ।
शैक्षणिक सत्रों में विशिष्ट वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमे डॉ. वैशाली डी. कोटास्थाने ने बताया कि अनियंत्रित शहरी विस्तार एवं पारिस्थितिक असंतुलन नई संक्रामक बीमारियों के उद्भव में योगदान करते हैं और सतत विकास की आवश्यकता को रेखांकित किया; डॉ. अहमद ज़ी फहीम ने एंटीबायोटिक दवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग एवं मानव तथा पशु चिकित्सा में समन्वित निगरानी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा डॉ. सुधीर वर्मा ने पर्यावरणीय विघटन एवं मानव-पशु अंतःक्रियाओं से जुड़ी ज़ूनोटिक संक्रमणों की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा की तथा वन हेल्थ सहयोग के माध्यम से रोकथाम रणनीतियों पर बल दिया ।
मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) धनंजय कोटास्थाने ने अपने संबोधन में वन हेल्थ दृष्टिकोण की प्रासंगिकता पर बल देते हुए बताया कि वैश्वीकरण, शहरीकरण एवं जलवायु परिवर्तन किस प्रकार रोगों की गतिशीलता को प्रभावित कर रहे हैं ।
3. वन हेल्थ क्विज़ प्रतियोगिता (19 एवं 26 नवंबर 2025)
क्विज़ प्रतियोगिता का उद्देश्य वन हेल्थ दृष्टिकोण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जो मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य की परस्पर जुड़ाव को रेखांकित करता है। वन हेल्थ क्विज़ प्रतियोगिता का प्रारंभिक दौर 19 नवंबर को आयोजित हुआ, जिसमें एमबीबीएस छात्रों कि कुल 12 टीमों ने भाग लिया । इनमें से चार टीमें फाइनल के लिए चयनित हुईं और उत्कृष्ट ज्ञान एवं उत्साह का प्रदर्शन किया । फाइनल में विजेता टीम (यशस्वी सिंह, हनी शर्मा, शशवत गुप्ता) तथा प्रथम उपविजेता ( यशवी, यशस्वी, वैभव ) द्वितीय उपविजेता (विकास, सुनील कुमार, सौरभ) एवं तृतीय उपविजेता (विभूति, सुरभि, सुजीत) टीमों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए ।
सभी कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों, वरिष्ठ रेज़िडेंट्स, स्नातकोत्तर रेज़िडेंट्स, इंटर्न्स और एमबीबीएस छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सफल आयोजन का नेतृत्व प्रोफेसर (डॉ.) कुलदीप श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा), डॉ. सुधीर वर्मा (सहायक प्रोफेसर), कॉलेज नोडल डॉ. हुदा सिद्दीकी (सीनियर रेज़िडेंट) तथा सामुदायिक चिकित्सा विभाग के संकाय सदस्यों ने किया । इसमें रेज़िडेंट्स, इंटर्न्स और सहयोगी स्टाफ (श्री गोविंद) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
इन तीनों कार्यक्रमों—जागरूकता रैली एवं नाटक, सीएमई कार्यक्रम और क्विज़ प्रतियोगिता—ने ए.एस.एम.सी. गोंडा में वन हेल्थ दृष्टिकोण को सुदृढ़ किया । संस्थान ने जन-जागरूकता, शैक्षणिक विमर्श और सहयोगात्मक अधिगम को एक साथ जोड़कर यह प्रदर्शित किया कि भावी चिकित्सक केवल रोगों का उपचार ही नहीं करेंगे, बल्कि उनके मूल कारणों को भी संबोधित करेंगे, जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव होगा ।

21st November, 2025.Shri Vineet Jaiswal, IPS, Superintendent of Police (SP), Gonda, Uttar Pradesh, graced the Autonomous...
21/11/2025

21st November, 2025.
Shri Vineet Jaiswal, IPS, Superintendent of Police (SP), Gonda, Uttar Pradesh, graced the Autonomous State Medical College, Gonda, with his presence.
Sir delivered an insightful session on various IPC and BNS provisions related to ragging. Additionally, sir elaborated on the importance of discipline in a student’s life and laws concerning female harassment.
He also gave a detailed and highly informative talk on cyber frauds and practical measures on how to stay safe in the digital world.

15th November, 2025स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा में “वन वर्ल्ड, वन हेल्थ – मानव, पशु एवं पर्यावरणीय कल्याण ...
15/11/2025

15th November, 2025
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा में “वन वर्ल्ड, वन हेल्थ – मानव, पशु एवं पर्यावरणीय कल्याण हेतु एकजुट” विषय पर एक CME कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) धनंजय एस. कोटास्थाने के नेतृत्व में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद एवं भारतीय सामुदायिक चिकित्सा संघ के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा पेशेवरों एवं विद्यार्थियों को मानव, पशु एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य की परस्पर कड़ियों के प्रति संवेदनशील बनाना तथा उभरती सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने हेतु सहयोगात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था।
शैक्षणिक सत्रों में विशिष्ट वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमे डॉ. वैशाली डी. कोटास्थाने ने बताया कि अनियंत्रित शहरी विस्तार एवं पारिस्थितिक असंतुलन नई संक्रामक बीमारियों के उद्भव में योगदान करते हैं और सतत विकास की आवश्यकता को रेखांकित किया; डॉ. अहमद ज़ी फहीम ने एंटीबायोटिक दवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग एवं मानव तथा पशु चिकित्सा में समन्वित निगरानी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा डॉ. सुधीर वर्मा ने पर्यावरणीय विघटन एवं मानव-पशु अंतःक्रियाओं से जुड़ी ज़ूनोटिक संक्रमणों की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा की तथा वन हेल्थ सहयोग के माध्यम से रोकथाम रणनीतियों पर बल दिया ।
मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) धनंजय कोटास्थाने ने अपने संबोधन में वन हेल्थ दृष्टिकोण की प्रासंगिकता पर बल देते हुए बताया कि वैश्वीकरण, शहरीकरण एवं जलवायु परिवर्तन किस प्रकार रोगों की गतिशीलता को प्रभावित कर रहे हैं ।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों, रेज़िडेंट्स, इंटर्न्स एवं एमबीबीएस विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन की सफलता में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) कुलदीप श्रीवास्तव, संकाय सदस्य डॉ सुधीर वर्मा, सीनियर रेज़िडेंट डॉ हुदा सिद्दीकी, जूनियर रेसिडेंट्स एवं इंटर्न्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

14th November, 2025.The Induction Ceremony for the Second Batch of MBBS (2025–26) was held at ASMC Gonda with great enth...
15/11/2025

14th November, 2025.
The Induction Ceremony for the Second Batch of MBBS (2025–26) was held at ASMC Gonda with great enthusiasm.
The program began with the auspicious lighting of the lamp, Welcome Address by Dr. Vaishali Kotasthane, MEU Coordinator, followed by inspiring words of wisdom and encouragement from Dr. D. S. Kotasthane, Principal, ASMC Gonda.
Students then participated in the White Coat Ceremony, taking the Modern Hippocratic Oath and Charak Shapath, marking their formal entry into the medical profession.
The event concluded with a Vote of Thanks by Dr. Maruthy Prasad, Associate Professor & Incharge, Department of Anatomy.

12th November, 2025.एमबीबीएस इंटर्न्स व रेजिडेंट्स के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, ...
12/11/2025

12th November, 2025.
एमबीबीएस इंटर्न्स व रेजिडेंट्स के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा के ईश्वर शरण अस्पताल में बुधवार से “पेशेंट सेफ्टी, डॉक्यूमेंटेशन एंड क्लीनिकल स्किल्स” विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
यह प्रशिक्षण 12 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन सायं 4 से 5:30 बजे तक कॉलेज के लेक्चर थिएटर-1 में आयोजित हो रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य युवा चिकित्सकों में रोगी सुरक्षा, नैतिक आचरण और सटीक डॉक्यूमेंटेशन की समझ विकसित करना है।
प्रथम दिवस पर प्रो. एजाज अहमद, विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसिन ने रिकॉर्ड कीपिंग व डॉक्यूमेंटेशन के महत्व पर व्याख्यान दिया।
इसके बाद सीएमएस डॉ. अनिल तिवारी एवं एमएस डॉ. डी.एन. सिंह ने अस्पताल प्रशासन, अनुशासन और चिकित्सकीय जिम्मेदारियों पर चर्चा की।
प्रशिक्षण के आगामी सत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक ट्रॉमा पेशेंट्स के मूल्यांकन, मेडिकोलीगल डॉक्यूमेंटेशन, सीपीआर, डेथ सर्टिफिकेट प्रक्रिया, एक्यूट एब्डॉमिन, कार्डियक व रेस्पिरेटरी इमरजेंसी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन और इलेक्ट्रोलाइट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
अंतिम दिन डॉ. नूपुर पॉल, विभागाध्यक्ष मनोचिकित्सा, “ब्रेकिंग द बैड न्यूज” विषय पर सत्र लेंगी, जिसमें चिकित्सकों को रोगी परिजनों से संवेदनशील संवाद की कला सिखाई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन व समन्वय डॉ. कुलदीप पांडे, डॉ. मुसाफिर सुहैल, डॉ. राहुल जायसवाल, डॉ. निशांत पांडेय, डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्रा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. अरुण मिश्रा, डॉ. जिआउल इस्लाम सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।

11th November 2025शरीर दान जागरूकता संगोष्ठीशरीर दान के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने हेतु संगोष्ठी का आयोजन विभाग — शरीर रचन...
12/11/2025

11th November 2025
शरीर दान जागरूकता संगोष्ठी
शरीर दान के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने हेतु संगोष्ठी का आयोजन विभाग — शरीर रचना (Department of Anatomy), Autonomous State Medical College, Gonda एवं युवा दधीचि परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम में शरीर दान की प्रक्रिया, वैज्ञानिक, सामाजिक एवं नैतिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी को मृत्यु के बाद भी मानवता की सेवा के इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया गया।

3rd November 2025.OPD Timings Extended at Babu Ishwar Sharan District Hospital, Gonda (Autonomous State Medical College ...
08/11/2025

3rd November 2025.
OPD Timings Extended at Babu Ishwar Sharan District Hospital, Gonda (Autonomous State Medical College - Gonda)

The OPD timings at Babu Ishwar Sharan District Hospital have now been extended from 8:00 AM to 4:00 PM (earlier 8:00 AM to 2:00 PM).

This initiative will greatly benefit patients, especially those coming from far-off areas, as they can now complete their laboratory investigations, collect their reports, and consult the concerned physician on the same day.

The extension will also contribute positively to medical education and clinical training, ensuring better patient care and learning opportunities for medical students.

31st October 2025National Unity Day was celebrated at ASMC Gonda on the occasion of the birth anniversary of Sardar Vall...
08/11/2025

31st October 2025
National Unity Day was celebrated at ASMC Gonda on the occasion of the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel. The event reflected the spirit of unity, integrity and patriotism, with active participation from all.

7th November 2025.सव्शासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा में “एक दुनिया, एक स्वास्थ्य – मानव, पशु और पर्यावरण की भलाई...
07/11/2025

7th November 2025.
सव्शासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा में “एक दुनिया, एक स्वास्थ्य – मानव, पशु और पर्यावरण की भलाई के लिए एकजुट” विषय पर जागरूकता रैली एवं स्किट का सफल आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) धनंजय कोटास्थाने के नेतृत्व में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) तथा इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (IAPSM) के सहयोग से आयोजित किया गया ।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य “वन हेल्थ, वन नेशन” के अंतर्गत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, तथा मनुष्य–पशु–पर्यावरण के आपसी स्वास्थ्य संबंधों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था । “वन हेल्थ” अभियान का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य को केवल मानव तक सीमित न रखकर पशु और पर्यावरण के साथ एकीकृत दृष्टिकोण से देखा जाए, ताकि रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिक प्रभावी हो सके ।
एम.बी.बी.एस. छात्रों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में “वन हेल्थ, वन नेशन” विषय पर एक नाट्य प्रस्तुति दी । इस स्किट के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण के कारण मनुष्यों और पशुओं को होने वाले नुकसान को दर्शाया तथा यह संदेश दिया कि जब तक मानव, पशु और पर्यावरण का स्वास्थ्य संतुलित नहीं रहेगा, तब तक राष्ट्र स्वस्थ और मजबूत नहीं बन सकता। प्रस्तुति में यह भी बताया गया कि आपसी तालमेल और सहयोग से संक्रामक रोगों को दूर किया जा सकता है, जिससे पूरे देश और विश्व को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा ।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) धनंजय कोटास्थाने ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरणीय चेतना दोनों का विकास होता है, जो चिकित्सा शिक्षा का अभिन्न अंग है । उन्होंने यह भी बताया कि ‘वन हेल्थ’ को अपनाना एक स्वस्थ, सुरक्षित और सतत भविष्य की ओर बढ़ने का महत्वपूर्ण कदम है । कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया ।
प्रो. (डॉ.) कुलदीप श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के संकाय सदस्य एवं रेज़िडेंट्स ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम में रेज़िडेंट्स, इंटर्न्स तथा एम.बी.बी.एस. छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की ।

17th October 2025ASMC Gonda celebrated Diwali with great enthusiasm and joy.Organized by the first-year MBBS batch (2025...
07/11/2025

17th October 2025
ASMC Gonda celebrated Diwali with great enthusiasm and joy.
Organized by the first-year MBBS batch (2025–26), the event brought together students and faculty members for an evening of cultural performances, music, and dance — a true celebration of light, togetherness, and festivity. 🪔

15th October 2025आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,वज़ीरगंज, गोंडा में  मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता ...
16/10/2025

15th October 2025
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,वज़ीरगंज, गोंडा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ । शिविर का शुभारम्भ अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष शुक्ल जी द्वारा किया गया। जिसमें डॉक्टर अजहर, मनोचिकित्सक, मेडिकल कॉलेज,गोंडा द्वारा मरीजों को चिकित्सिय उपचार प्रदान किया गया वा जन सामान्य को मानसिक स्वास्थ्य विकारों लक्षण वॉ उसके रोकथामके बारे में बताया व मनो सामाजिक कार्यकर्ता, उमेश कुमार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया गया तथा आगे इलाज़ के लिऐ मेडिकल कॉलेज,गोंडा में आने की सलाह दी गयी। कमला मिश्रा साइकेट्रिक नर्सिंग officerने भी मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार रखे । शिविर में सी0एच्0सी0 के BPM द्वारा सहयोग प्रदान किया गया व शिविर में CHC के समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे

Address

Opposite Circuit House, Pantnagar
Gonda

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Autonomous State Medical College - Gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram