Sandip raw ambedkar

Sandip raw ambedkar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sandip raw ambedkar, Medical Lab, Gosainganj.

इससे बडी तानाशाही और किया होगी एक महान सख्शित देश की शान .लद्दाख की जनता की आवाज़ पर्यावरणवादी, सामाजिक कार्यकर्ता सोनम ...
28/09/2025

इससे बडी तानाशाही और किया होगी एक महान सख्शित देश की शान .लद्दाख की जनता की आवाज़ पर्यावरणवादी, सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को मोदी सरकार के द्वारा जेल में डाल दिया गया ये लोकतंत्र पर हमला और सरकार की विफलता है। ये कायरतापूर्ण कदम साबित करता है की सरकार किस कदर लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है।

अपनी ज़मीन, रोज़गार और पहचान की लड़ाई लड़ना कब से देशद्रोह हो गया?

अब लद्दाख की लड़ाई देश की लड़ाई है!

05/09/2024

गुरुजी ने कहा कि "मां के पल्लू"पर निबन्ध लिखो..तो लिखने वाले छात्र ने क्या खूब लिखा            आदरणीय गुरुजी जी...    मा...
24/12/2021

गुरुजी ने कहा कि "मां के पल्लू"

पर निबन्ध लिखो..

तो लिखने वाले छात्र ने क्या खूब लिखा

आदरणीय गुरुजी जी...

माँ के पल्लू का सिद्धाँत माँ को गरिमामयी
छवि प्रदान करने के लिए था.

इसके साथ ही ... यह गरम बर्तन को
चूल्हा से हटाते समय गरम बर्तन को
पकड़ने के काम भी आता था.

पल्लू की बात ही निराली थी.
पल्लू पर तो बहुत कुछ
लिखा जा सकता है.

पल्लू ... बच्चों का पसीना, आँसू पोंछने,
गंदे कान, मुँह की सफाई के लिए भी
इस्तेमाल किया जाता था.

माँ इसको अपना हाथ पोंछने के लिए
तौलिया के रूप में भी
इस्तेमाल कर लेती थी.

खाना खाने के बाद
पल्लू से मुँह साफ करने का
अपना ही आनंद होता था.

कभी आँख में दर्द होने पर ...
माँ अपने पल्लू को गोल बनाकर,
फूँक मारकर, गरम करके
आँख में लगा देतीं थी,
दर्द उसी समय गायब हो जाता था.

माँ की गोद में सोने वाले बच्चों के लिए
उसकी गोद गद्दा और उसका पल्लू
चादर का काम करता था.

जब भी कोई अंजान घर पर आता,
तो बच्चा उसको
माँ के पल्लू की ओट ले कर देखता था.

जब भी बच्चे को किसी बात पर
शर्म आती, वो पल्लू से अपना
मुँह ढक कर छुप जाता था.

जब बच्चों को बाहर जाना होता,
तब 'माँ का पल्लू'
एक मार्गदर्शक का काम करता था.

जब तक बच्चे ने हाथ में पल्लू
थाम रखा होता, तो सारी कायनात
उसकी मुट्ठी में होती थी.

जब मौसम ठंडा होता था ...
माँ उसको अपने चारों ओर लपेट कर
ठंड से बचाने की कोशिश करती.
और, जब वारिश होती,
माँ अपने पल्लू में ढाँक लेती.

पल्लू --> एप्रन का काम भी करता था.
माँ इसको हाथ तौलिया के रूप में भी
इस्तेमाल कर लेती थी.

पल्लू का उपयोग पेड़ों से गिरने वाले
जामुन और मीठे सुगंधित फूलों को
लाने के लिए किया जाता था.

पल्लू में धान, दान, प्रसाद भी
संकलित किया जाता था.

पल्लू घर में रखे समान से
धूल हटाने में भी बहुत सहायक होता था.

कभी कोई वस्तु खो जाए, तो
एकदम से पल्लू में गांठ लगाकर
निश्चिंत हो जाना , कि
जल्द मिल जाएगी.

पल्लू में गाँठ लगा कर माँ
एक चलता फिरता बैंक या
तिजोरी रखती थी, और अगर
सब कुछ ठीक रहा, तो कभी-कभी
उस बैंक से कुछ पैसे भी मिल जाते थे.

मुझे नहीं लगता, कि विज्ञान पल्लू का विकल्प ढूँढ पाया है.

पल्लू कुछ और नहीं, बल्कि
एक जादुई एहसास है.

सस्नेह संबंध रखने वाले अपनी माँ के इस प्यार और स्नेह को हमेशा महसूस करते हैं, जो कि आज की पीढ़ियों की समझ आता है कि नहीं पता नहीं।
🙏🙏🙏🙏🙏

10/11/2021

हमें गर्व हैं कि हम उस मिट्टी से हैं जहां डुबते हुए सुरज की भी पुजा की जाती हैं
ूजा_की_हार्दिक_शुभकामनाएं 🙏🙏
िहार िहारी

Best friend ❤️❤️❤️
28/06/2021

Best friend ❤️❤️❤️

30/04/2021

भारत के नागरिक कितनें मासूम हैं..

#जो लॉक डाउन की खबर सुनते ही गुटके की कीमत ₹5 से ₹7 कर देते हैं..🙄

#जो डॉक्टरों द्वारा विटामिन सी अधिक लेने की कहने पर 50 रुपये प्रति किलो का नींबू 150 रुपये प्रति किलो बेचने लगते हैं..🙄

#जो 40-50 रुपए का बिकने वाला नारियल पानी ₹100 का बेचने लगते हैं..🙄

#जो मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी सुनते हैं, तो ऑक्सीजन की कालाबाजारी शुरू कर देते हैं..🙄

#जो दम तोड़ते मरीजों की दुर्दशा देखते हैं तो रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करनी शुरू कर देते हैं..🙄

#जो अपना ईमान बेच कर इंजेक्शन में पैरासिटामोल मिलाकर बेचने लगते हैं..🙄

#जो डेड बॉडी लाने के नाम पर पानीपत से फरीदाबाद तक के ₹36000 मांगने लगते हैं..🙄😢😢🙏

#जो मरीज को दिल्ली गाजियाबाद मेरठ नोएडा स्थित किसी हॉस्पिटल में पहुंचाने की बात करते हैं तो एंबुलेंस का किराया 10 से 15 हजार किराया मांगने लगते हैं..🙄

क्या वास्तव में देश के नागरिक बहुत मासूम हैं.. या लाशों का मांस नोचने वाले गिद्ध...
गिद्ध तो मरने के बाद अपना पेट भरने के लिए लाशों को नोचता है पर ये तो अपनी तिजोरियां भरने के लिए जिंदा इंसानों को ही नोच रहे हैं, कहाँ लेकर जाएंगे ऐसी दौलत या फिर किसके लिए ?..😢

और हम कहते है। हम विश्वगुरू बनेंगे ? हमारे देश की सभ्यता महान है।

हिंदुस्तान को आज कोरोना नहीं मार रहा
मनुष्य मनुष्य को मार रहा है.!😎

Address

Gosainganj
224231

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sandip raw ambedkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category