31/12/2025
भोपाल में आयोजित ‘दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ मध्य प्रदेश अवार्ड 2025’ में
डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान
राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ मध्य प्रदेश अवार्ड 2025 (सीजन–5) समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की कला, संस्कृति, खेल, शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सेवा, रियल एस्टेट एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 91 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया।
इस गरिमामयी समारोह में ग्वालियर स्थित कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के लिए “प्राइड ऑफ मध्य प्रदेश अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
डॉ. श्रीवास्तव ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के उपचार, अनुसंधान एवं जन-जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए हजारों मरीजों को नई उम्मीद और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान किया है। उनका यह योगदान न केवल ग्वालियर बल्कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी पूरी मेडिकल टीम, सहयोगियों एवं मरीजों के विश्वास को देते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज के प्रति और अधिक समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह सम्मान मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल है।