08/09/2025
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर केयर कॉलेज, हरिद्वार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 08 सितम्बर 2025 को केयर कॉलेज, हरिद्वार में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस बड़े ही धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सलील महाजन (न्यूरो सर्जन एवं निदेशक, महाजन न्यूरो स्पाइन एंड ट्रॉमा सेंटर) तथा डॉ. अक्षय सिंघानिया (न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट) ने शिरकत की। दोनों विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में करियर, इसके व्यापक स्कोप एवं समाज में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर सारगर्भित विचार साझा किए।
इस अवसर पर डॉ. महाजन ने फिजियोथैरेपी को चिकित्सा क्षेत्र की एक अनिवार्य कड़ी बताते हुए विद्यार्थियों को इसके नवाचारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। वहीं डॉ. सिंघानिया ने न्यूरो फिजियोथैरेपी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्रबंध निदेशक श्री राजकुमार शर्मा एवं कॉलेज निर्देशिका डॉ. प्रीत शिखा शर्मा द्वारा केक काटकर किया गया। इस उल्लासपूर्ण क्षण में कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के अवसर पर प्रबंधन निदेशक श्री राजकुमार शर्मा जी ने विद्यार्थियों को फिजियोथैरेपी के महत्व को समझने एवं इस क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।