04/07/2024
''शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है।
विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं।
प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है :- स्वामी विवेकानंद
4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद की 116वीं पुण्यतिथि है।
अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने पूरी दुनिया में अपने ओजस्वी तथा सारगर्भित भाषण से संपूर्ण विश्व में वेदांत दर्शन तथा भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले, युवाओं को उभरते और सशक्त भारत की नीव मानने वाले, युवाओं के प्रेरणा स्रोत और पूरे विश्व में भारतीय अध्यात्म का डंका बजाने वाले महापुरुष की पुण्यतिथि पर सत सत नमन।।।🙏🙏