07/07/2022
*अमूल्य योग एवं एजुकेशन संस्थान*
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में सत्र 2022-2023 हेतु रेगुलर कोर्स के एडमिशन शुरू हो गए हैं इच्छुक छात्र सम्पर्क कर सकते हैं। 8571945535
*जो भी छात्र MA YOGA में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें पहले प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरना होगा।*
*परीक्षा आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 20जुलाई 2022 है अतः सभी छात्र समय से अपना फॉर्म भरकर विश्वविद्यालय में जमा करवा सकते हैं।*
*प्रवेश परीक्षा की तिथि 31/07/2022 है।*
*प्रवेश परीक्षा(Entrance exam) के बाद उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अगस्त द्वितीय सप्ताह में काउन्सलिंग होगी जिसके बाद छात्र का एडमिशन कन्फर्म होगा।*
*सीमित सीटें*
*Ma yoga 2year 4 semester .*
*Pg diploma 1 year 2semseter*
*certificate 6month*
*आवश्यक निर्देश*
*Ma yoga , pgd yoga में एडमिशन लेने के लिये ग्रेजुएशन में 40% अंक होना जरूरी है।*
*यदि छात्र के किसी भी सेमेस्टर में बैक लगी हुई हो तो संस्थान को पहले सूचित कर लें।*
*Important documents for P.G diploma in yoga admission*👇
*1* *Admission form.*
*2* *10th marksheet & Certificate*
*3* *12th marksheet & Certificate*
*4* *graduation 6th semester(final year) marksheet*
*5* *Migration (original)*
*6* *T.C*
*7* *aadhar card*
*8* *passport size photo 5*
*9* *online fee submit receipe (screenshot.)*
फीस जमा करने के लिये संस्थान के नम्बर पर सम्पर्क कर account details प्राप्त कर सकते हैं।
सभी डॉक्यूमेंट संस्थान के पते पर भेजना अनिवार्य है।
नोट* *माइग्रेशन/NOC ऑरिजनल ही जमा करना होगा फ़ोटो कॉपी नही* ।
अधिक जानकारी के लिये कॉल कर सकते हैं।
*पीजीडी योग में एडमिशन लेने हेतु जिन छात्रों के ग्रेजुएशन लास्ट सेमेस्टर की परीक्षायें बाकी हैं वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं उन्हें कॉलेज की तरफ से कुछ अतिरिक्त समय दिया जायेगा । किन्तु छात्र की किसी भी सेमेस्टर मे बैक नही लगी हुई होनी चाहिए*
*नोट* *सीटें सीमित हैं* इसलिए समय पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
*8571945535*