Manzoor Khan

Manzoor Khan Entrepreneur,
Health and Wellness Coach,
Direct Seller,
Team Work Business

✨   ✨May your life be full of light,Your days filled with new hopes and smiles💫Wishing you and your family a very Happy ...
19/10/2025

✨ ✨
May your life be full of light,
Your days filled with new hopes and smiles💫
Wishing you and your family a very Happy Diwali
-- 🌸--




02/10/2025

*💥"दस रुपये के बदले,13 लाख"💥*😳🤫👇👇👇

*😳सेठ ने अभी दुकान खोली ही,थी l कि :- एक औरत आई और बोली:- "सेठ जी ये अपने दस रुपये लो"..।👍🙏*

*😳सेठ उस गरीब सी औरत को प्रश्नवाचक नजरों से देखने लगा,जैसे पूछ रहा हो ? कि :- मैंने कब तुम्हे दस रुपये दिये?😳*
*😳औरत बोली :- कल शाम को मै सामान ले गई थी l तब आपको सौ रुपये दिये थे। 70 रुपये का सामान खरीदा था। आपने 30 रुपये की जगह मुझे 40 रुपये वापस दे दिये। "सेठ ने दस रुपये को माथे से लगाया,फिर गल्ले मे डालते हुए बोला :- एक बात बयाइये बहन जी? आप सामान खरीदते समय कितने मौल भाव कर रही थी। पांच रुपये कम करवाने के लिए आपने कितनी बहस की थी,और अब ये दस रुपये लौटाने चली आई? 🤔औरत बोली :-"पैसे कम करवाना मेरा हक है"। मगर एक बार मौल भाव होने के बाद, "उस चीज के कम पैसा देना पाप है।"*😳🤫
*😳सेठ बोला :-लेकिन, आपने कम पैसे कहाँ दिये? आपने पूरे पैसे दिये थे,ये दस रुपया तो मेरी गलती से आपके पास चला गया। रख लेती,तो मुझे कोई फर्क नही पड़ने वाला था। औरत बोली :- आपको कोई फर्क नही पड़ता ? मगर मेरे मन पर हमेशा ये बोझ रहता ? कि:- मैंने जानते हुए भी,आपके पैसे खाये। 🤫इसलिए मै रात को ही,आपके पैसे वापस देने आई थी l मगर उस समय आपकी दुकान बन्द थी।😳 सेठ ने महिला को आश्चर्य से देखते हुए पूछा :- "आप कहाँ रहती हो"..? वह बोली ;- "सेक्टर आठ मे रहती हूँ".। सेठ का मुँह खुला रह गया ...?🤔 बोला :- "आप 7 किलोमीटर दूर से",ये दस रुपये देने,"दूसरी बार आई हो"..?😳🤔 औरत सहज भाव से बोली :- "हाँ दूसरी बार आई हूँ"। मन का सुकून चाहिए,तो -"ऐसा करना पड़ता है"। मेरे पति इस दुनिया मे नही है l मगर उन्होंने मुझे एक ही,बात सिखाई है l कि:- "दूसरे के हक का एक पैसा भी,मत खाना"। 🤫क्योंकि :- "इंसान चुप रह सकता hai...? मगर - "ऊपर वाला कभी भी,हिसाब मांग सकता है ?🤫 और... "उस हिसाब की सजा मेरे बच्चों को भी मिल सकती है"।🤫 इतना कह कर वह औरत चली गई।*🤫😳
*😳सेठ ने तुरंत गल्ले से तीन सौ रुपये निकाले और स्कूटी पर बैठता हुआ अपने नौकर से बोला, :- तुम दुकान का ख्याल रखना,मै अभी आता हूँ। सेठ बाजार मे ही,एक दुकान पर पहुंचा। फिर उस दुकान वाले को तीन सौ रुपये देते हुए बोला :- ये अपने तीन सौ रुपये लीजिए प्रकाश जी। कल जब आप सामान लेने आये थे,तब हिसाब मे ज्यादा जुड़ गए थे।😳प्रकाश हँसते हुए बोला :- "पैसे हिसाब मे ज्यादा जुड़ गए थे,तो आप तब दे देते "? "जब मै दुबारा दुकान पर आता"...। इतनी सुबह सुबह आप तीन सौ रुपये देने चले आये।*😳🤔
*😳सेठ बोला, :- जब आप दुबारा आते ? "तब तक मै मर जाता तब"..?? आपके मुझमे तीन सौ रुपये निकलते है,ये आपको तो पता ही,नही था, न..? इसलिए देना जरूरी था। पता नही ...? "ऊपर वाला कब हिसाब मांगने लग जाए"...? 😳🤔 और... "उस हिसाब की सजा मेरे बच्चों को भी, मिल सकती है"...।*😳🤫
*😳सेठ तो चला गया..? मगर प्रकाश के दिल मे खलबली मच गई। क्योंकि दस साल पहले उसने अपने एक दोस्त से "तीन लाख रुपये"उधार लिए थे। मगर पैसे देने के दूसरे ही दिन,"दोस्त मर गया था"।*😳🤫🤔

*😳दोस्त के घर वालों को पैसों के बारे मे पता नही था। इसलीए किसी ने उससे पैसे वापस नही मांगे थे। प्रकाश के दिल मे लालच आ गया था। इसलिए खुद पहल करके पैसे देने वह नही गया। आज दोस्त का परिवार गरीबी मे जी रहा था। दोस्त की पत्नी लोगों के घरों मे झाडू पौंछा करके बच्चों को पाल रही थी। फिर भी, प्रकाश उनके पैसे हजम किये बैठा था। सेठ का ये वाक्य " पता नही ...? "कब ऊपर वाला हिसाब मांगने बैठ जाए"...? और ...."उस हिसाब की सजा मेरे बच्चों को भी,मिल सकती है"....l "प्रकाश को डरा रहा था"...।*😳🤫
*😳प्रकाश दो तीन दिन तक टेंशन में रहा। आखिर मे उसका जमीर जाग गया। उसने बैंक से तेरह लाख रुपये निकाले और पैसे लेकर दोस्त के घर पहुँच गया। दोस्त की पत्नी घर पर ही,थी। वह अपने बच्चो के पास बैठी बतिया रही थी,कि प्रकाश जाकर उसके पैरों मे गिर गया।एक एक रुपये के लिए संघर्ष कर रही,उस"विधवा औरत"के लिए 13 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम थी। पैसे देखकर उसकी आँखों मे आँसू आ गए। वह प्रकाश को"दुआएं"देने लगी,जो उसने ईमानदारी दिखाते हुए,पैसे लौटा दिये।👌👍*

*😳🤫"ये वही औरत थी"....,"जो" "सेठ को दस रुपये लौटाने,दो बार गई थी"...।*😳🤫
*💥 अपनी "मेहनत" और "ईमानदारी"का खाने वालो की ईश्वर"परीक्षा"जरूर लेता है l मगर कभी भी,उन्हे अकेला नही छोड़ता। एक दिन जरूर सुनता है। "ऊपर वाले पर भरोसा रखिये"।*👌🙏
*🙏धन्यवाद l🙏*

🌟✨ Big Achievement Unlocked! ✨🌟🙏 अलहमदुलिल्लाह, मैंने Tiens Business में 6 Star Level हासिल किया है। 🚀यह उपलब्धि केवल मे...
24/08/2025

🌟✨ Big Achievement Unlocked! ✨🌟

🙏 अलहमदुलिल्लाह, मैंने Tiens Business में 6 Star Level हासिल किया है। 🚀

यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं है, बल्कि मेरी टीम की मेहनत, लगन और शानदार टीमवर्क का परिणाम है। 💪

💐 दिल से धन्यवाद उन सभी का जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरा हौसला बढ़ाया। 💐

यह तो बस शुरुआत है, मंज़िलें अभी और बड़ी हैं…
🎯 Next Target → 8 Star ⭐ 🎯

✨ Keep Shining… Keep Growing… ✨






Legands ❣️...
16/08/2025

Legands ❣️...

01/08/2025
यह कविता आज से बहुत साल पहले एक हकीम साहब ने कही थी, जो कवि भी थे।जहां तक काम चलता हो ग़िज़ा सेवहां तक चाहिए बचना दवा सेअग...
28/01/2025

यह कविता आज से बहुत साल पहले एक हकीम साहब ने कही थी, जो कवि भी थे।

जहां तक काम चलता हो ग़िज़ा से
वहां तक चाहिए बचना दवा से

अगर ख़ून कम बने, बलग़म ज्यादा
तो खा गाजर, चने, शलज़म ज्यादा

जिगर के बल पे है इंसान जीता
ज़ोफे(कमजोरी) जिगर है तो खा पपीता

जिगर में हो अगर गर्मी का एहसास
मुरब्बा, आमला खा या अन्ननास

अगर होती है मेदा में गिरानी(भारीपन)
तो पी ली सौंफ या अदरक का पानी

थकन से हो अगर अज़लात (मांसपेशियाँ) ढीले
तो फ़ौरन दूध गरमा गरम पी ले

जो दुखता हो गला नज़ले के मारे
तो कर नमकीन पानी के ग़रारे

अगर हो दर्द से दाँतों से बेकल
तो उंगली से मसूड़ों पर नमक मल

जो ताक़त में कमी होती हो महसूस
तो मिस्री की डली मुल्तान की चूस

शिफ़ा चाहिए अगर खांसी से जल्दी
तो पी ले दूध में थोड़ी सी हल्दी

दमा में ये ग़िज़ा बेशक है अच्छी
खटाई छोड़ खा दरिया की मछली

अगर तुम्हें लगे जाड़े में ठंडी
तो इस्तेमाल कर अंडे की ज़र्दी

जो बदहज़मी में चाहे तू अफ़ाक़ा(आराम)
तो दो इक वक़्त का कर ले तू फ़ाक़ा(उपवास)

🌸 मुस्कान और ख़ामोशी 🌸एक बूढ़ा व्यक्ति, जो अपनी बदतमीज़ी और बदख़लाकी के लिए मशहूर था, अकेला रहता था। एक दिन, एक गरीब बच्...
27/01/2025

🌸 मुस्कान और ख़ामोशी 🌸

एक बूढ़ा व्यक्ति, जो अपनी बदतमीज़ी और बदख़लाकी के लिए मशहूर था, अकेला रहता था। एक दिन, एक गरीब बच्चा, जो कचरा इकट्ठा करता था, उसके घर के सामने से गुजरा।

बच्चे ने उस बूढ़े व्यक्ति को देखकर मुस्कुराया और अदब से सलाम किया।

बूढ़े व्यक्ति ने शायद कई सालों बाद किसी की मुस्कान देखी थी, और उसके दिल को सुकून मिला। जब बूढ़े ने मुस्कुराने की वजह पूछी, तो बच्चे ने कहा, "मेरी मां कहती है कि अगर ज़िंदगी में कामयाब होना है, तो हमेशा दूसरों को पहला तोहफा मुस्कान का दो।"

आखिर में, बूढ़े व्यक्ति ने अपनी सारी जायदाद उस बच्चे के नाम कर दी, और कहा, "इसकी कीमत तुम्हारी कुछ मुस्कुराहटों के ज़रिए पहले ही अदा हो चुकी है।"

मुस्कान मुश्किलें दूर करती है। 😊
ख़ामोशी मुश्किलें पास आने से रोक देती है। 🤫

यह सोचिए:
आखिरी बार कब आपने दिल से, खुलकर हंसा था? ज़िंदगी का हर दिन एक नया तोहफा है। आज मुस्कुराइए, क्योंकि यह पल फिर नहीं आएगा! 🌟

एक बार की बात है किसी शहर में एक लड़का रहताथा जो बहुत गरीब था। मेंहनत मजदूरी करके बड़ीमुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता ...
31/12/2024

एक बार की बात है किसी शहर में एक लड़का रहता
था जो बहुत गरीब था। मेंहनत मजदूरी करके बड़ी
मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता । एक दिन
वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने
गया । बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का
भरोसा जताया । जब बॉस ने पूछा -”तुम्हारी email
id क्या है”? लड़के ने मासूमियत से कहा कि उसके
पास email id नहीं है । ये सुनकर बॉस ने उसे बड़ी घृणा
दृष्टि से देखा और कहा कि आज दुनिया इतनी आगे
निकल गयी है , और एक तुम हो कि email id तक नहीं
है , मैं तुम्हें नौकरी पर नहीं रख सकता । ये सुनकर लड़के
के आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची , उसकी जेब में उस
समय 50 रुपये थे । उसने उन 50 रुपयों से 1 किलो सेब
खरीद कर वह अपने घर चलता बना। वह घर घर जाकर
उन सेबों को बेचने लगा और ऐसा करके उसने 80 रुपये
जमा कर लिए । अब तो लड़का रोज सेब खरीदता और
घर घर जाकर बेचता । सालों तक यही सिलसिला
चलता रहा लड़के की कठिन मेहनत रंग लायी और एक
दिन उसने खुद की कंपनी खोली जहाँ से विदेशों में
सेब सप्लाई किये जाते थे । उसके बाद लड़के ने पीछे
मुड़कर नहीं देखा और जल्दी ही बहुत बड़े पैमाने पर
अपना बिज़नेस फैला दिया और एक सड़क छाप
लड़का बन गया अरबपति । एक कुछ मीडिया वाले
लड़के का इंटरव्यू लेने आये और अचानक किसी ने पूछ
लिया – “सर आपकी email id क्या है”?? लड़के ने
कहा-”नहीं है “, ये सुनकर सारे लोग चौंकने लगे कि
एक अरबपति आदमी के पास एक “emailid” तक नहीं है
। लड़के ने हंसकर जवाब दिया - ”मेरे पास email id
नहीं है इसीलिए मैं अरबपति हूँ , अगर email id होती
तो मैं आज एक चपरासी होता”।

मित्रों :- इसीलिए
कहा जाता है कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ
खूबी जरूर होती है, भीड़ के पीछे भागना बंद करो
और अपने टेलेंट और स्किल को पहचानो ।
दूसरों से
अपनी तुलना मत करो कि उसके पास वो है मेरे पास नहीं है , जो
कुछ तुम्हारे पास है उसे लेकर आगे बढ़ो फिर दुनियां
की कोई ताकत तुम्हें सफल होने से नहीं रोक सकती..






भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह व विश्वास के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं        💐💐💐Ma...
19/08/2024

भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह व विश्वास के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
💐💐💐

Manzoor Khan

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाह...
26/07/2024

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए
‘कारगिल विजय दिवस’ की ढेर सारी शुभकामनाएं।


Khan

Address

Jaipur

Telephone

+919983797067

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manzoor Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Manzoor Khan:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram