Dr. Bhupendra Singh Ummed Nagar

Dr. Bhupendra Singh Ummed Nagar I have worked with Our Country's Prestigious organization i.e. Indian Navy. Retired in Feb 2010 afte

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है..वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमे...
20/08/2025

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है..

वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है..!!

अपनी तकदीर तो ख़ुद लिखनी पडती है जनाब..ये कोई चिठ्ठी नही है, जो किसी और से लिखवा लेते...!!
04/05/2025

अपनी तकदीर तो ख़ुद लिखनी पडती है जनाब..
ये कोई चिठ्ठी नही है, जो किसी और से लिखवा लेते...!!

जिंदगी का एक उसूल हमेशा याद रखना कि...पहचान सबसे रखना लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर रखना....
02/05/2025

जिंदगी का एक उसूल हमेशा याद रखना कि...
पहचान सबसे रखना लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर रखना....

"जिंदगी जीने के दो ही तरीके है -1.मन की बात साफ़ शब्दों में कहो और बेफिक्र रहो..2.मन की बात मन में रखो और जिंदगी भर सिसकत...
02/05/2025

"जिंदगी जीने के दो ही तरीके है -
1.मन की बात साफ़ शब्दों में कहो और बेफिक्र रहो..
2.मन की बात मन में रखो और जिंदगी भर सिसकते रहो..!!."

सब कुछ हमें खबर है, नसीहत नाम दीजिए,क्या होंगे हम खराब, ज़माना खराब है...!!
02/05/2025

सब कुछ हमें खबर है, नसीहत नाम दीजिए,
क्या होंगे हम खराब, ज़माना खराब है...!!

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है..!!
01/05/2025

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है..!!

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है...!!
29/04/2025

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है...!!

हर ख़ुशी है लोगों के दामन में, पर एक हंसी के लिए वक़्त नहीं,दिन रात दौड़ती दुनिया में, ज़िन्दगी के लिए ही वक़्त नहीं,माँ...
22/04/2025

हर ख़ुशी है लोगों के दामन में, पर एक हंसी के लिए वक़्त नहीं,

दिन रात दौड़ती दुनिया में, ज़िन्दगी के लिए ही वक़्त नहीं,

माँ की लोरी का एहसास तो है, पर माँ को माँ कहने का वक़्त नहीं,

सारे रिश्तों को तो हम मार चुके, अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं,

सारे नाम मोबाइल में हैं, पर दोस्ती के लिए वक़्त नहीं..

गैरों की क्या बात करें, जब अपनों के लिए ही वक़्त नहीं..

आँखों में है नींद बड़ी, पर सोने का वक़्त नहीं..

दिल है ग़मों से भरा हुआ, पर रोने का भी वक़्त नहीं..

पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े, की थकने का भी वक़्त नहीं..

पराये एहसासों की क्या कद्र करें, जब अपने सपनो के लिए ही वक़्त नहीं..

तू ही बता ऐ ज़िन्दगी, इस ज़िन्दगी का क्या होगा, की हर पल मरने वालों को, जीने के लिए भी वक़्त नहीं..!!

दर्द कितना खुशनसीब है, जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,दौलत कितनी बदनसीब है, जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते...
21/04/2025

दर्द कितना खुशनसीब है, जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,

दौलत कितनी बदनसीब है, जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है...!!

Address

Jodhpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Bhupendra Singh Ummed Nagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram