Ravi Kumar Kishanpur

Ravi Kumar Kishanpur कौन किस कौम का है ये सवाल ही ना होता, सिर्फ इंसानियत एक धर्म होता तो ये हाल ही ना होता। 🤗❣️🙏

विश्व हमारी मिसाल प्रस्तुत करेगा और वफ़ा हवा में सदा बनी रहेगी, भले ही तुम मुझसे दूर हो गए हो लेकिन मोहब्बत अमर बनी रहेग...
28/12/2024

विश्व हमारी मिसाल प्रस्तुत करेगा और वफ़ा हवा में सदा बनी रहेगी, भले ही तुम मुझसे दूर हो गए हो लेकिन मोहब्बत अमर बनी रहेगी।..

हर चीज़ आपके समय की हकदार नहीं होती।हर कार्य आपकी ऊर्जा का हकदार नहीं होता।उस पर ध्यान केंद्रित करें जो वास्तव में मायने...
12/12/2024

हर चीज़ आपके समय की हकदार नहीं होती।
हर कार्य आपकी ऊर्जा का हकदार नहीं होता।
उस पर ध्यान केंद्रित करें जो वास्तव में मायने रखता है...
वे चीजें जो सुई को आगे बढ़ाती हैं और आपके लक्ष्यों के साथ संरेखित होती हैं।
Ravi Kumar

प्रिय मित्र रोहित अग्रहरि को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।🎂🥳❤️ मैं समस्त अदृश्य शक्तियों से प्रार्थना करता हूं कि वे आ...
11/12/2024

प्रिय मित्र रोहित अग्रहरि को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।🎂🥳❤️ मैं समस्त अदृश्य शक्तियों से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको स्वस्थ, निरोगी और दीर्घायु जीवन प्रदान करें। 💐
Rohit Agrhari

हीरा सोनकर भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।🎂🥳❤️ और मैं प्रकृति में विद्यमान समस्त अदृश्य शक्तियों से प्रार्थना करत...
11/12/2024

हीरा सोनकर भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।🎂🥳❤️ और मैं प्रकृति में विद्यमान समस्त अदृश्य शक्तियों से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको स्वास्थ्य, निरोगी और दीर्घायु जीवन प्रदान करें। 💐
अधिवक्ता प्रिया सोनकर

07/12/2024

🎉 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🎉
आज नगर पंचायत किशनपुर के सम्मानित अध्यक्ष Surendra Kumar Sonkar जी का जन्मदिन है।
आपके कुशल नेतृत्व, समर्पण, और विकास के प्रति आपके अथक प्रयासों से हमारा क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आपको स्वस्थ जीवन, अपार सफलता और अनगिनत खुशियाँ प्रदान करें।
आपका हर कदम समाज और नगर के कल्याण के लिए प्रेरणा बनता रहे।
🎂 हैप्पी बर्थडे! 🎂
Surendra Kumar Sonkar चेयरमैन नगर पंचायत किशनपुर फतेहपुर

कमज़ोर कश्ती थी न तुम्हारी मगर देखो, अब समंदर पार करने वाले हो, कितनी मुश्किल से बीता साल यह मगर देखो, यार दिसम्बर पार क...
05/12/2024

कमज़ोर कश्ती थी न तुम्हारी मगर देखो, अब समंदर पार करने वाले हो, कितनी मुश्किल से बीता साल यह मगर देखो, यार दिसम्बर पार करने वाले हो। 😊

हर लड़ाई आपकी लड़ाई नहीं होती.कुछ लड़ाइयाँ नज़रअंदाज़ करने लायक होती हैं, और कुछ हारने लायक होती हैं। कुछ लड़ाइयाँ इतनी ...
04/12/2024

हर लड़ाई आपकी लड़ाई नहीं होती.

कुछ लड़ाइयाँ नज़रअंदाज़ करने लायक होती हैं, और कुछ हारने लायक होती हैं। कुछ लड़ाइयाँ इतनी बड़ी होती हैं कि उनका सामना नहीं किया जा सकता, और कुछ बाद के लिए होती हैं। कुछ लड़ाइयाँ व्यक्तिगत होती हैं, और कुछ प्रार्थना से जीती जाती हैं। चाहे आपकी लड़ाई अभी कैसी भी क्यों न हो, उसे उसी को देना याद रखें जो आपके लिए लड़ना बहुत अच्छी तरह जानता है।

क्या मैं पर्याप्त रूप से मजबूत हूँ? याद रखें, हम ईश्वर की शक्ति पर निर्भर हैं, अपनी शक्ति पर नहीं। वह बहुत अधिक शक्तिशाली है। वह बेहतर जानता है, और वह हमारे साथ है। जान लें कि आप अकेले नहीं हैं- और आप कभी अकेले नहीं थे। जीतने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। एक सांस लें। ईश्वर पहले ही जीत चुका है। वह नियंत्रण में है। वह हमेशा से रहा है, और हमेशा रहेगा।
Shree Falgun Giri Shikshan Sansthan
Ravi Kumar Kishanpur
Ravi Kumar

दिल छोटा न करें, जो परिवर्तन हो रहा है उसे होने दें।
21/10/2024

दिल छोटा न करें, जो परिवर्तन हो रहा है उसे होने दें।

जिस पल आपकी मृत्यु हो जाती है, उसी पल से आपकी पहचान एक "बॉडी" बन जाती है।अरे"बॉडी" लेकर आइये, "बॉडी" को उठाइये,ऐसे शब्दो...
11/10/2024

जिस पल आपकी मृत्यु हो जाती है,
उसी पल से आपकी पहचान एक "बॉडी" बन जाती है।
अरे
"बॉडी" लेकर आइये,
"बॉडी" को उठाइये,
ऐसे शब्दो से आपको पुकारा जाता है, वे लोग भी आपको आपके नाम से नही पुकारते ,
जिन्हे प्रभावित करने के लिये आपने अपनी पूरी जिंदगी खर्च कर दी।

इसीलिए

जीवन में आने वाली हर चुनौती को स्वीकार करें।......
अपनी पसंद की चीजों के लिये खर्चा करें।......
इतना हंसिये के पेट दर्द हो जाये।....

आप कितना भी बुरा नाचते हो ,
फिर भी नाचिये।......
उस खूशी को महसूस कीजिये।......
फोटोज् के लिये पागलों वाली पोज् दीजिये।......
बिलकुल छोटे बच्चे बन जाइये ।

क्योंकि मृत्यु जिंदगी का सबसे बड़ा लॉस नहीं है।
लॉस तो वो है
के जिंदा होकर भी आपके अंदर जिंदगी जीने की आस खत्म हो चुकी है।.....

हर पल को खूशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।
"जिंदगी है छोटी,पर" हर पल में खुश हूँ "काम में खुश हूं,"आराम में खुश हूँ ,

"आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश हूं,
"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूं,

"दोस्तों का साथ नहीं," अकेला ही खुश हूं,
"आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूं,

"जिस को देख नहीं सकता," उसकी आवाज से ही खुश हूं ।।
Ravi Kumar Kishanpur

India's Legendary Kohinoor Diamond 😥
10/10/2024

India's Legendary Kohinoor Diamond 😥

संयम रखें जब तक आपका सही वक्त नहीं आ जाता!
06/10/2024

संयम रखें जब तक आपका सही वक्त नहीं आ जाता!

कठिन समय हमेशा के लिए नहीं रहता..!
03/10/2024

कठिन समय हमेशा के लिए नहीं रहता..!

Address

Kishanpur
Khaga
212658

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravi Kumar Kishanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram