13/11/2025
पुनर्वसु नक्षत्र
राशि: मिथुन और कर्क
पुनर्वसु नक्षत्र का प्रतीक चिह्न धनुष और तरकश है। इसका स्वामी ग्रह बृहस्पति है और अधिष्ठाता देवी अदिति हैं। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग तब होते हैं जब चंद्रमा मिथुन (मिथुन) राशि के 20 अंश 00 मिनट से कर्क (कर्क) राशि के 03 अंश 20 मिनट के बीच होता है।