24/12/2025
हिंसा कहीं पर भी हो उसकी निंदा होनी चाहिए
मुख्यमंत्री जी ने गाजा पर जो बयान दिया कि गाजा में मारने वालों पर आप।आंसू बहा देते हो लेकिन इसपर नहीं लेकिन मुख्यमंत्री जी गाजा में हुए नरसंहार पर आप ने दुख जताया क्या
और रही बात बांग्लादेश में हुए ऐसी घटना का हर कोई विरोध कर रहा है
क्या आपने बिहार के नवादा में जो घृत घटना हुआ है आपने कुछ बोला नहीं बोला तो ये है आपकी मानसिकता ।।
सर्व समाज में ऐसा नहीं होना चाहिए ।।
राज्य धर्म सबसे बड़ा होता है जो सभी को ले कर चलना सिखाता है