30/10/2025
आजकल ज़्यादेतर ऑर्थोपेडिक या फिजीशियन फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट या फिर एक्सरसाइज़ मरीज़ों को बताकर अपना बिज़नेस चमकाने और मरीज़ की बीमारी से खेलने जैसा गंभीर कार्य करने में लगे हैं ।जबकि मैं साफ़ कर देना चाहता हूँ की कोई भी ऑर्थोपेडिक या पीएमआर को ना ही फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट (फिज़िकल मॉडलिटीज़ या एक्सरसाइज) पढ़ाया जाता है और ना ही यह उनके कोर्स का हिस्सा है फिर भी ऐसा करना उनके लालच को दर्शाता है अपने सेहत के प्रति सावधान रहें सतर्क 🚨 रहें ।