Shiny Health Jagriti

Shiny Health  Jagriti Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shiny Health Jagriti, Doctor, Dr. Shailendra Singh, Isadhi bazar , New Lakshman market, Market.

24/01/2019

अनियन्त्रित मधुमेह (डायबीटिज )को नियन्त्रित करने के उपाय
"**********************************************
हमारे शरीर के अग्नाशय (Pancreas) के बीटा लैंगरहैस कोशिकाओ से स्रावित होने वाले इन्सुलिन नामक हार्मोन के उत्पादन एवं क्रियाशीलता में विकृति आ जाने से खून में ग्लूकोज की मात्रा समान्य से अधिक हो जाना मधुमेह(Diabetes)कहलाता है।
खून में ग्लूकोज की मात्रा समान्य से बहुत अधिक होने पर ग्लूकोज मूत्र के साथ शरीर से बाहर आने लगता है ।
अनियन्त्रित मधुमेह के कारण मधुमेह रोगीयों के अनेक अंग बीमार पड़ जाते हैं जैसे:--किडनी,आँख ,मस्तिष्कीय रक्त नलिकाये ,हृदयगत रक्तनलिकाये ,स्नायु तंत्र में विकृति आदि
*†मधुमेह रोगी अपने आहार और जीवन शैली में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाकर डायबीटिज की रोकथाम कर सकते हैं।
* आहार में परिवर्तन :--
√ जंक फूड ,स्टोर्ड फूड ,प्रोसेस्ड फूड ,मांसाहारी आहार आदि में कमी कर डायबीटिज को ज्यादा आसानी से नियन्त्रित कर सकते हैं।
√ संतृप्त वसा ( जैसे - नारीयल का तेल, घी ,वनस्पति घी , चर्बी आदि) के सेवन में कमी लाए --- ये मधुमेहजनन में सहयोगी हैं।
√ शर्करा से युक्त भोजन नही करे ।
√ हरी पत्तेदार सब्जियों का भरपूर सेवन करने से फाइबर ,विटामिन ,मिनरल ,प्रचुर मात्रा मिलता है ,इससे वसा एवं कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम करने में मदद मिलता है ।
√ रेशेदार भोजन जैसे छिलके वाले दाल,सम्पूर्ण फली,अनाज(छिलके के साथ) आदि का भरपूर सेवन करें ।
* जीवन शैली में परिवर्तन:----
√ प्रतिदिन शारीरिक क्षमता के अनुसार व्यायाम एवं शारीरिक श्रम करने से रक्त शर्करा स्तर को काफी हद तक नियन्त्रित करने में मदद मिलता है ।
√ योग और ध्यान के सहारे मानसिक तनाव कम करने से मधुमेह पर अच्छा प्रभाव पड़ता हैं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डॉ शैलेन्द्र सिंह
इसाढ़ी बाजार
भोजपुर,बिहार

20/01/2019

निर्जलीकरण(Dehydration) के लक्षण की पहचान
***********************************************
शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट की कमी डायरिया ,कॉलरा,पेचिश जैसे बीमारीयों में ज्यादा होती हैं, जिसमें पतले पानी जैसे मल या उल्टी-दस्त बार-बार होती हैं ।
व्यक्तिगत स्वच्छता तथा घरेलू स्वच्छता में कमी एवं भोजन का धूल और मक्खियों के सम्पर्क में आने से यह बीमारी होती हैं ।
*† शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट की कमी से प्रकट होने वाले लक्षण निम्नलिखीत हैं:-----
√ प्यास ज्यादा लगता हैं तथा मुँह सूखता हैं ।
√ धड़कन की गति तीव्र हो जाता हैं ।

√ शिशुओ के सिर के नरम भाग में दबाव बढ़ जाता हैं ।
√ आँखो में सुखापन का अनुभव होती हैं ।
√ त्वचा का लचिलापन कम होने से झुर्रीया दिखने लगता हैं ।
√ मूत्र-उत्सर्जन कम होने लगता हैं । मूत्र-उत्सर्जन ज्यादा कम होने पर गुर्दा (Kidney) खराब हो सकता हैं ।
शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट की कमी होने पर नारीयल का पानी ,नमक-चीनी का घोल ,दाल का पानी , ORS अधिक मात्रा में पीना चाहिए ।
अगर शिशुओ में निर्जलीकरण हो तो माँ का दूध अधिक मात्रा में पीलाना चाहिए ।
अगर मूत्र-उत्सर्जन बहुत कम हो तो चिकित्सक के सलाह से Intravenous fluid therapy करना चाहिए ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डॉ शैलेन्द्र सिंह
इसाढ़ी बाजार
भोजपुर, बिहार

20/01/2019

फसलों को सुरक्षित रखने वाले कीटनाशको का मनुष्य पर हानिकारक प्रभाव
*******************************************************
अनाजों को कीड़ो से सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न प्रकार के रसायन जैसे:-DDT, BHC , इल्ड्रिन ,डाइइल्ड्रिन आदि का प्रयोग किया जाता है । ये रसायन अनाजों में मिलकर हमारे शरीर में पहुँच जाते है । कुछ रसायन शाकाहारी जंन्तुओं के भोज्य पदार्थ में प्रविष्ट होकर उनके शरीर की वसा उत्तको(Fatty tissue) में धीरे-धीरे संग्रहीत हो जाता है और मांसाहारी मनुष्य जब इन जन्तुओं का मांस खाता है तो ये विषाक्त रसायन उनके शरीर में पहुँच जाते है । इसप्रकार इन कीटनाशको का आहार- श्रृखला के सभी जन्तु पर बुरा प्रभाव परिलक्षित होता है ।
जब मनुष्य विषाक्त कीटनाशको से युक्त भोज्य पदार्थ ग्रहण करता है तो उनके शरीर में पीलिया यकृत(Liver)में सूजन ,चर्म रोग ,एलर्जि,पेट की शिकायत,न्यूरोसिस ,लकवा ,कैंसर आदि बीमारीयाँ कीटनाशको की मात्रा एवं प्रभाव के अनुसार उत्पन्न होती हैं ।
अगर कीटनाशको की मात्रा भोज्य पदार्थ में अधिक हो तो मनुष्य की मृत्यु हो सकती है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डॉ शैलेन्द्र सिंह
इसाढ़ी बाजार
भोजपुर,बिहार

17/01/2019

कैंसर उत्पन्न करने वाले पदार्थ
*******************************
हर वैसी चीज जो किसी उत्तक विशेष पर लगातार लंबे समय तक उद्दीपन (Irritation)पैदा करती है, कैंसर उत्पन्न करने में सहायक हैं जैसे--तम्बाकू, गुटखा, पान, शराब,तीखा मसालेदार भोजन आदि ।
√ वैसे आहार जिसमें कृत्रीम रंग मिला हो या सड़ने से बचाने के लिए रसायन मिला हो ,हमारे शरीर में कैंसर उत्पन्न कर सकते हैं ।
√ कीटनाशक दवाईयाँ , प्रदुषित जल और हवा ,रेडियसन,, सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरण -----ये सब लंबे समयान्तराल में कैंसर उत्पन्न कर सकते है ।
√ शोध बताते है कि कई वायरस संक्रमण कैंसर पैदा करते है जैसे :-E B वायरस| ,Hepatitis B या C वायरस
√ धूम्रपान करने या तम्बाकू चबाने से तम्बाकू में मौजूद हानिकारक तत्व हमारे फेफड़े ,मुँह ,गला, अहारनाल में कैंसर उत्पन्न करते है ।
√ शराब सेवन करने से लीवर और अहारनाल में कैंसर पैदा होता हैं ।
*† कैंसर एक ऐसी बीमारी हैं जिसमें हमारे शरीर की कोशिकाओ का अनियंत्रित एवं असमान्य रूप से बृद्धी होने लगता हैं ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डॉ शैलेन्द्र सिंह
इसाढ़ी बाजार
भोजपुर,बिहार

16/01/2019

High Blood pressure (उच्च रक्तचाप)
***********************************
उच्च रक्तचाप हमारी जीवन-शैली की अस्त-व्यस्तता या कहें कि बदलते परिवेश या बदलती जीवन-शैली के साथ शरीर का संतुलन नहीं बैठा पाने के कारण होने वाली एक बीमारी है ,जिसमें हमारी धमनियों में समान्य से अधिक रक्त दाब हो जाता हैं।
बढ़ती अनावश्यक जरूरते तथा उसे प्राप्त करने की होड़ ,कर्जा ,घरेलू या कार्यालयी दबाव ;ये सब मानसिक तनाव पैदा करते है जो रक्तचाप बढ़ाने का बहुत बड़ा कारक है।
योग और ध्यान के द्वारा मानसिक तनाव को कम कर के रक्तचाप को बढ़ने से रोक सकते है्।
हमारे शरीर का बढ़ता भार उच्च रक्तचाप की संभावना को बढ़ा देता है ।मोंटापा कम करने से रक्तचाप तथा कॉरोनरी हृदय रोग पर अच्छा असर पड़ता हैं।
कम कैलोरी युक्त आहार तथा नियमित व्यायाम एवं परिश्रम करने वाले लोगो में रक्तचाप समान्य रहता हैं।
√ नमक का अत्यधिक सेवन से भी रक्तचाप बढ़ता है ।
√गर्भनिरोध का बढ़ता प्रचलन और" आधुनिक चिकित्सा " की कई औषधियो से रक्तचाप बढ़ता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~`~
डॉ शैलेन्द्र सिंह
ईसाढ़ी बाजार
भोजपुर,बिहार

13/01/2019

संक्रमण एवं दर्द कान में बोतल से दूध पीने वाले शिशुओ में अधिक होने की संभावना
हैं।
********************************†************
जब बच्चा माँ के स्तन को चूसता है तो इस क्रिया में पेशियो का व्यायाम होता है तथा आस्टैचियम नली खुल जाता है जिससे कान के मध्य से द्रव्य गले के पिछले भाग में निकल जाता हैं ,तथा कान में संक्रमण की संभावना नही रहती हैं।
पाँच बर्ष से कम आयु के बच्चो में मध्य कान को गले से जोड़ने वाली आस्टैचियन नली छोटी और सीधी होती हैं जिससे गले का संक्रमण कान तक आसानी से पहुच जाता है ।
बोतल से दूध पीने की स्थिति में पेशियो का व्यायाम समान्य रूप से नहीं होता जिससे कान के मध्य से द्रव्य कम निकलता है । लेटकर दूध पीने से आस्टैचियन नली में जाने की संभावना ज्यादा रहती है ,जिससे संक्रमण हो जाता है ।
इस संक्रमण में शिघ्र उपचार की आवश्यकता होती हैं अन्यथा इससे स्थायी बधिरता हो सकती हैं।
डॉ शैलेन्द्र सिंह
इसाढ़ी बाजार,
भोजपुर,बिहार

12/01/2019

गला में संक्रमण
*************
वायरस या बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण गले में खरास या दर्द हो सकता हैं।गले में दर्द सर्दी,जुकाम या टांनसिलाइटिस के प्रारम्भिक लक्षण हो सकते हैं।
यदि टांसिल बढ़े हुए हों और ग्रंथियो में सूजन के साथ श्वास में बदबू आने लगे तो यह टांनसिलाइटिस की समस्या हो सकती हैं।
बच्चे को गले में दर्द से बचाव के लिए पीले तथा नारंगी फल व सब्जीयों का सेवन लाभकारी होता है जैसे गाजर,पपीता, सीताफल तथा गहरी हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, चौलाई,सोया,मेथी बथुआ आदि में विटामिन-सी के अतिरिक्त बीटा-कैरोटीन होता है जिसे शरीर विटामिन-ए में परिवर्तित करता है ,यह गले की दीवार तथा आंखों के लिए लाभकारी हैं।

11/01/2019

मोटापा महामारी घोषित
**********************
जो लोग एकाकीपन ,अधिक मानसिक तनाव, उत्साहहीन या कम उत्साही जीवन जीते है जीवन और परिवेश के प्रति नकारात्मक रूख रखते है वे जल्दी मोटापे के शिकार हो जाते है ।
जो लोग आरामतलब जीवन शैली ,कम शारीरिक परिश्रम तथा शरीर की जरूरत से अधिक कैलोरी(भोजन)ग्रहण करते है ,उन्हे मोटापा अनायास आ घेरता हं।
मोटापा के कारण अधिक तेजी से फलने-फूलने वाली बीमारीयाँ:------
† गाउट--गाउटीआर्थ्राइटीस
† पक्षाघाट(stroke)
† हृदयघात(Heart attack )
† हृदय शैथिल्य(Heart failure)
† उच्च-रक्तचाप(hypertension)
† कोलेस्टेरॉल का उच्चस्तर
† टाइप-२ मधुमेह
† महिलाओं के मासिक स्राव में गड़बड़ी , प्रजनन क्षमता में कमी, तथा गर्भावस्था में जटिलताएँ भी मोटापा के कारण उत्पन्न होती हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)ने मोटापा को विश्वव्यापी महामारी घोषित कर दिया हैं ।

Address

Dr. Shailendra Singh, Isadhi Bazar , New Lakshman Market
Market
802158

Telephone

+91 97083 30435

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiny Health Jagriti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category