Missing Apna Ghar Ashram Goverdhan

Missing Apna Ghar Ashram Goverdhan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Missing Apna Ghar Ashram Goverdhan, APNA GHAR VANSHIVAT SEVA ASHRAM GOVERDHAN, Mathura.

Maa Madhuri Braj varish sewa sadan is a concept a way fordward ,to have a safe, secure and homely environment where helpless, deprived, sick persons would never lost their life in harsh and painful condition for the lack of help and medical support

अपना घर आश्रम गोवर्धन ने 3 साल बाद भाई को भाई से मिलाया   अपना घर आश्रम गोवर्धन में दिनांक 28 नवंबर 2021 को एक असहाय,लाब...
10/02/2023

अपना घर आश्रम गोवर्धन ने 3 साल बाद भाई को भाई से मिलाया
अपना घर आश्रम गोवर्धन में दिनांक 28 नवंबर 2021 को एक असहाय,लाबारिश, मानसिक अस्वस्थ बीमार, पुरुष प्रभुजी को डीग अड्डा (गोवर्धन) से श्री दिनेश जी की सूचना के आधार पर लाकर सेवा एवं पुनर्वास हेतु प्रवेशित किए गए।
प्रवेश के समय प्रभु जी की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं थी एवं अपना पता बताने में भी पूर्णतया असमर्थ थे जिन्हें लगभग 14 महीने की ईश्वरीय सेवा एवं उपचार के बाद प्रभु जी ने अपना नाम जितेंद्र शिकारी बताया निवासी गांव रोरिया,पोस्ट सालेह, गुना आरोन (मध्यप्रदेश) बतलाया,बतलाए गए पते के अनुसार अपना घर आश्रम परिवार के विशेष सहयोगी सदस्य श्री विकास गोगिया जी (अंबाला) द्वारा प्रभु जी का एड्रेस सर्च करके जानकारी करने पर प्रभु जी के परिजनों से संपर्क किया एवं प्रभुजी के सकुशल अपना घर आश्रम गोवर्धन में होने की सूचना दी गई।
उपरोक्त सूचना मिलते ही प्रभु जी के परिजन खुशी से झूम उठे और तुरंत ही अपना घर आश्रम गोवर्धन प्रभुजी को लेने अपना घर आश्रम गोवर्धन में आ गए। उन्होंने बताया कि हमारे भाई को हमने बहुत ढूंढा लेकिन यह हमें नहीं मिल पाए सभी परिवार ,व नातेदार ,रिश्तेदार, सभी उन्हें बहुत याद कर रहे थे और ठाकुर जी की कृपा से एवं अपना घर परिवार के विशेष सहयोग से हमारे बड़े भाई मिल गए, हम अपना घर आश्रम गोवर्धन परिवार का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं एवं आपसे निवेदन है कि हमें हमारे भाई श्री जितेंद्र शिकारी को हमारे सुपुर्द करने की कृपा करें।
अपना घर आश्रम गोवर्धन द्वारा संपूर्ण कागजी कार्रवाई एवं पूर्ण पहचान पुष्टि व सूचना कर्ता को सूचित करने के उपरांत अपना घर आश्रम गोवर्धन के (सचिव) श्री केशव मुखिया जी एवं समस्त स्टाफ की मौजूदगी में प्रभु जी श्री जितेंद्र शिकारी जी को उनके छोटे भाई श्री लाला राम शिकारी एवं उनके पिता श्री धरमू शिकारी जी निवासी ग्राम रोरिया पोस्ट सालेह गुना आरोन (मध्यप्रदेश )को सकुशल अवस्था में सुपुर्द कर घर भेज दिए गए।
आपका अपना घर बंसीवट सेवाश्रम गोवर्धन 🙏🌹

👏🌹🇮🇳🇮🇳अपना घर आश्रम गोवर्धन में  7 महीने बाद भाई से मिल छलकी भाई की आंखे  दिनांक 10 जुलाई  2022 को एक मानसिक अस्वस्थ पुर...
26/01/2023

👏🌹🇮🇳🇮🇳अपना घर आश्रम गोवर्धन में 7 महीने बाद भाई से मिल छलकी भाई की आंखे
दिनांक 10 जुलाई 2022 को एक मानसिक अस्वस्थ पुरुष प्रभु जी को असहाय हालत में लाकर आश्रम में भर्ती किया गया भर्ती के समय प्रभु जी ने अपना नाम कालू बताया , प्रभु जी पता सही नहीं बता पा रहे थे प्रभु जी का इलाज डॉ. रंजीत चौधरी जी से करवाया लगभग 7 माह की ईश्वरीय सेवा व उपचार के बाद प्रभु जी ने अपना नाम व पता गांव निजमा बघराई टोली , थाना - सिसई पुसो गुमला (झारखंड) बताया ! बताए गए पते के आधार पर आश्रम टीम के विशेष सहयोगी सदस्य श्री विकास गोगिया जी (अंबाला ) ने प्रभु जी के बताए गए पते के आधार पर सर्च करके उनके भाई से संपर्क किया प्रभु जी के भाई श्री मोहन गोप जी से फोन पर बात हुई उन्होंने बताया की कालू उर्फ योगेंद्र प्रभु जी मेरे भाई है प्रभु जी के परिजन गांव - निजमा थाना- सिसई (झारखंड ) lमैं रहते हैं अपना घर आश्रम गोवर्धन के विशेष सहयोगी सदस्य श्री विकास गोगिया जी की बात उनके परिजनों से हुई और परिजनों ने बताया कि श्री कालू उर्फ योगेंद्र प्रभु जी घर से 7 महीने से लापता है! आश्रम टीम ने उनके परिजनों को समझाते हुए बताया कि आप चिंता ना करें आप उनको लेने आ जाओ आपके भाई श्री कालू उर्फ योगेंद्र जी अपना घर आश्रम गोवर्धन में सकुशल हैं !
दिनांक 26 जनवरी 2023 को श्री कालू उर्फ योगेंद्र प्रभु जी के भाई श्री मोहन गोप जी उनको लेने के लिए अपना घर आश्रम गोवर्धन में आये श्री कालू उर्फ योगेंद्र प्रभु जी अपने भाई श्री मोहन गोप जी को देखकर फूट-फूटकर भावुक होकर रोने लगे और उनको गले से लगा लिया और उनके भाई श्री मोहन गोप जी ने बताया की मैंने अपने भाई श्री कालू उर्फ योगेंद्र जी को बहुत ढूंढा वा न्यूज़पेपर वा गुमशुदगी भी दर्ज कराई लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चल पाया और उन्होंने बताया है कि पूरे परिवार ने 7 महीने एक-एक दिन गिन गिन कर निकाले और हमेशा भगवान से प्रार्थना की के मेरे भाई जी मुझसे जल्द से जल्द मिले आखिर भगवान ने मेरी सुन ही ली सभी परिजन श्री योगेंद्र प्रभु जी को 7 महीने बाद पाकर बहुत खुश हुए हैं अपना घर आश्रम गोवर्धन ने भाई-से- भाई को मिलवाया वा प्रभु जी के समस्त परिवार ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया हैं एवं सभी साक्ष्यों की पुष्टि कर एवं उचित कागजी कार्यवाही कर श्री कालू उर्फ योगेंद्र प्रभु जी को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया मौके पर आश्रम के( अध्यक्ष) श्री बिहारी चकाचक जी एवं आश्रम के (सचिव) श्री केशव मुखिया जी एवं (कोषाअध्यक्ष) श्री सुदीप भट्ट जी एवं समस्त सेवाभावी जन वा समस्त सेवा साथीयो की उपस्थित में प्रभु जी का पुनर्वास किया🌹👏 हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की अपना घर परिवार श्री कालू उर्फ योगेंद्र प्रभु जी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है ठाकुर जी का सदैव हमेशा पूरे परिवार पर आशीर्वाद बना रहे आप हमेशा स्वस्थ रहें मस्त रहें परमपिता परमात्मा से अपना घर परिवार की यही कामना है राधे-राधे|

18/11/2022

👏🪷नर सेवा नारायण सेवा👏🪷
दिनांक 18/11/ 2022 को अपना घर आश्रम गोवर्धन की रेस्क्यू टीम के द्वारा श्री लोकेश जी
की सूचना पर असहाय एवं बीमार मानसिक अस्वस्थ पुरुष प्रभु जी को
(जचोदा) से सेवा उपचार हेतु अपना घर आश्रम गोवर्धन में भर्ती किया गया!
प्रभु जी अपना नाम वाह पता बताने में असमर्थ हैं प्रभु जी की लगभग 65वर्ष उम्र है।
अपना घर आश्रम (परिवार) प्रभु जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ठाकुर जी से प्रार्थना करता है

26/09/2022

अपना घर आश्रम गोवर्धन में 5 महीने बाद बेटे से मिल छलकी पिता की आंखे
दिनांक 18 अगस्त 2022 को एक मानसिक अस्वस्थ पुरुष प्रभु जी को असहाय हालत में लाकर आश्रम में भर्ती किया गया भर्ती के समय प्रभु जी ने अपना नाम महेंद्र कुमार बताया , प्रभु जी पता सही नहीं बता पा रहे थे प्रभु जी का इलाज डॉ. पांडे जी से करवाया लगभग 1 माह की ईश्वरीय सेवा व उपचार के बाद प्रभु जी ने अपना नाम श्री महेंद्र कुमार व गांव फागलवा तह. (सीकर) राज. बताया ! बताए गए पते के आधार पर आश्रम टीम के विशेष सहयोगी सदस्य श्री विकास गोगिया जी ने प्रभु जी का पता सर्च करके गांव के सरपंच को सूचना भिजवाई गई सूचना को पाकर श्री महेंद्र कुमार प्रभु जी के बेटे श्री ओम प्रकाश जी से फोन पर बात हुई उन्होंने बताया की श्री महेंद्र कुमार जी मेरे पापा है श्री महेंद्र कुमार प्रभु जी के परिजन गांव (फागलवा) तह. (सीकर) राज. मैं रहते हैं अपना घर आश्रम गोवर्धन की टीम के विशेष सहयोगी सदस्य श्री विकास गोगिया जी (अंबाला) की बात उनके परिजनों से हुई और परिजनों ने बताया कि लगभग श्री महेंद्र कुमार प्रभु जी घर से 5 महीने से लापता है! आश्रम टीम ने वा श्री विकास गोगिया जी ने उनके परिजनों को समझाते हुए बताया कि आप चिंता ना करें आप उनको लेने आ जाओ आपके श्री महेंद्र कुमार जी अपना घर आश्रम गोवर्धन में सकुशल हैं !
दिनांक 26 सितंबर 2022 को श्री महेंद्र कुमार प्रभु जी के बेटे श्री ओम प्रकाश जी उनको लेने के लिए अपना घर आश्रम गोवर्धन में आये श्री महेंद्र कुमार प्रभु जी अपने बेटे श्री ओम प्रकाश जी को देखकर फूट-फूटकर भावुक होकर रोने लगे और उनको गले से लगा लिया और उनके बेटे श्री ओम प्रकाश जी ने बताया की मैंने अपने पिता जी श्री महेंद्र कुमार जी को बहुत ढूंढा वा न्यूज़पेपर वा गुमशुदगी भी दर्ज कराई लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चल पाया और उन्होंने बताया है कि पूरे परिवार ने 5 महीने एक-एक दिन गिन गिन कर निकाले और हमेशा भगवान से प्रार्थना की के मेरे पिता जी मुझसे जल्द से जल्द मिले आखिर भगवान ने मेरी सुन ही ली सभी परिजन श्री महेंद्र कुमार प्रभु जी को 5 महीने बाद पाकर बहुत खुश हुए हैं अपना घर आश्रम का बेटे- पिता ने मिलकर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया हैं एवं सभी साक्ष्यों की पुष्टि कर उचित कागजी कार्यवाही कर श्री महेंद्र कुमार प्रभु जी को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया मौके पर आश्रम के पदाधिकारी श्री बिहारी चकाचक जी (अध्यक्ष) एवं समस्त सेवा साथीयो की उपस्थित में प्रभु जी का पुनर्वास किया🌹👏 हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की

12/09/2022

🌹🙏 नर सेवा नारायण सेवा🙏🌹
दिनांक 11/09/ 2022 को अपना घर आश्रम गोवर्धन की रेस्क्यू टीम के द्वारा द्वारा श्री राहुल सिंह जी की सूचना पर असहाय एवं बीमार महिला प्रभु जी को सेवा उपचार हेतु भरतपुर आश्रम भिजवाया गया
प्रभु जी का नाम स्वाति है एवं उम्र लगभग 36 वर्ष है।
अपना घर आश्रम (परिवार) प्रभु जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ठाकुर जी से कामना करता है

03/09/2022

*अपना घर आश्रम गोवर्धन में एक साल बाद भतीजे से मिल छलकी चाचा की आंखे*
दिनांक 24 अगस्त 2022 को एक मानसिक अस्वस्थ पुरुष प्रभु जी को असहाय हालत में लाकर आश्रम में भर्ती किया गया भर्ती के समय प्रभु जी ने अपना नाम भानु बताया , प्रभु जी पता सही नहीं बता पा रहे थे प्रभु जी का इलाज डॉ. पांडे जी से करवाया लगभग 1 सप्ताह की ईश्वरीय सेवा व उपचार के बाद प्रभु जी ने अपना नाम हरिराम उर्फ भानु व गांव सिपाह भट्ट जिला फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया ! बताए गए पते के आधार पर आश्रम टीम ने सर्च करके गांव के प्रधान को सूचना भिजवाई गई सूचना को पाकर श्री हरिराम प्रभु जी के भतीजे शिव बहादुर जी से फोन पर बात हुई उन्होंने बताया की हरिराम मेरा चाचा है श्री हरि राम प्रभु जी के परिजन गांव (सिपाह भट्ट) मैं रहते हैं अपना घर आश्रम गोवर्धन की टीम की बात उनके परिजनों से हुई और परिजनों ने बताया कि लगभग हरी राम प्रभु जी घर से 1 साल से लापता है! आश्रम टीम ने उनके परिजनों को समझाते हुए बताया कि आप चिंता ना करें आप उनको लेने आ जाओ आपके श्री हरिराम जी अपना घर आश्रम गोवर्धन में सकुशल हैं !
दिनांक 31 अगस्त 2022 को श्री हरिराम प्रभु जी के भतीजे श्री शिव बहादुर जी उनको लेने के लिए अपना घर आश्रम गोवर्धन में आये श्री हरिराम प्रभु जी अपने प्रिय भतीजे शिव बहादुर जी को देखकर फूट-फूटकर भावुक होकर रोने लगे और उनको गले से लगा लिया और उनके भतीजे शिव बहादुर जी ने बताया की मैंने अपने चाचा श्री हरिराम जी को बहुत ढूंढा वा न्यूज़पेपर वा गुमशुदगी भी दर्ज कराई लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चल पाया और उन्होंने बताया है कि पूरे परिवार ने 1 वर्ष एक-एक दिन गिन गिन कर निकाले और हमेशा भगवान से प्रार्थना की के मेरे चाचा मुझसे जल्द से जल्द मिले आखिर भगवान ने मेरी सुन ही ली सभी परिजन संदीप को 1 वर्ष बाद पाकर बहुत खुश हुए भतीजे ने बताया कि श्री हरी राम घर में
(समस्त परिवार) के सबसे लाडले हैं इनके बिना 1 वर्ष बहुत कठिनाइयों से निकला हैं अपना घर आश्रम का चाचा- भतीजे ने मिलकर बहुत-बहुत धन्यवाद किया हैं एवं सभी साक्ष्यों की पुष्टि कर उचित कागजी कार्यवाही कर श्री हरिराम प्रभु जी को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया मौके पर आश्रम के पदाधिकारी श्री बिहारी चकाचक जी (अध्यक्ष)
श्री केशव मुखिया जी( सचिव)एवं समस्त सेवा साथीयो की उपस्थित में प्रभु जी का पुनर्वास किया

25/08/2022

👏🪷नर सेवा ही नारायण सेवा है🪷🙏
दिनांक 25/08/ 2022 को अपना घर आश्रम गोवर्धन की रेस्क्यू टीम द्वारा ,असहाय, एवं बीमार, पुरुष प्रभु जी को सेवा उपचार हेतु रेस्क्यू किया गया है जो कि अपना नाम श्री बदसू दास बता रहे है एवं उम्र लगभग 60 वर्ष है।
श्री विवेक अग्रवाल जी की सूचना पर प्रभु जी का रेस्क्यू
(सागवान हॉस्पिटल के सामने) गोवर्धन से किया है l इनको सेवा उपचार हेतु गोवर्धन आश्रम में भर्ती किया गया
अपना घर आश्रम आशा करता है कि प्रभु जी शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर परिवार से मिलें

Address

APNA GHAR VANSHIVAT SEVA ASHRAM GOVERDHAN
Mathura
281502

Telephone

+919557721581

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Missing Apna Ghar Ashram Goverdhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Missing Apna Ghar Ashram Goverdhan:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram