10/02/2023
अपना घर आश्रम गोवर्धन ने 3 साल बाद भाई को भाई से मिलाया
अपना घर आश्रम गोवर्धन में दिनांक 28 नवंबर 2021 को एक असहाय,लाबारिश, मानसिक अस्वस्थ बीमार, पुरुष प्रभुजी को डीग अड्डा (गोवर्धन) से श्री दिनेश जी की सूचना के आधार पर लाकर सेवा एवं पुनर्वास हेतु प्रवेशित किए गए।
प्रवेश के समय प्रभु जी की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं थी एवं अपना पता बताने में भी पूर्णतया असमर्थ थे जिन्हें लगभग 14 महीने की ईश्वरीय सेवा एवं उपचार के बाद प्रभु जी ने अपना नाम जितेंद्र शिकारी बताया निवासी गांव रोरिया,पोस्ट सालेह, गुना आरोन (मध्यप्रदेश) बतलाया,बतलाए गए पते के अनुसार अपना घर आश्रम परिवार के विशेष सहयोगी सदस्य श्री विकास गोगिया जी (अंबाला) द्वारा प्रभु जी का एड्रेस सर्च करके जानकारी करने पर प्रभु जी के परिजनों से संपर्क किया एवं प्रभुजी के सकुशल अपना घर आश्रम गोवर्धन में होने की सूचना दी गई।
उपरोक्त सूचना मिलते ही प्रभु जी के परिजन खुशी से झूम उठे और तुरंत ही अपना घर आश्रम गोवर्धन प्रभुजी को लेने अपना घर आश्रम गोवर्धन में आ गए। उन्होंने बताया कि हमारे भाई को हमने बहुत ढूंढा लेकिन यह हमें नहीं मिल पाए सभी परिवार ,व नातेदार ,रिश्तेदार, सभी उन्हें बहुत याद कर रहे थे और ठाकुर जी की कृपा से एवं अपना घर परिवार के विशेष सहयोग से हमारे बड़े भाई मिल गए, हम अपना घर आश्रम गोवर्धन परिवार का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं एवं आपसे निवेदन है कि हमें हमारे भाई श्री जितेंद्र शिकारी को हमारे सुपुर्द करने की कृपा करें।
अपना घर आश्रम गोवर्धन द्वारा संपूर्ण कागजी कार्रवाई एवं पूर्ण पहचान पुष्टि व सूचना कर्ता को सूचित करने के उपरांत अपना घर आश्रम गोवर्धन के (सचिव) श्री केशव मुखिया जी एवं समस्त स्टाफ की मौजूदगी में प्रभु जी श्री जितेंद्र शिकारी जी को उनके छोटे भाई श्री लाला राम शिकारी एवं उनके पिता श्री धरमू शिकारी जी निवासी ग्राम रोरिया पोस्ट सालेह गुना आरोन (मध्यप्रदेश )को सकुशल अवस्था में सुपुर्द कर घर भेज दिए गए।
आपका अपना घर बंसीवट सेवाश्रम गोवर्धन 🙏🌹