Managing Director Balajee Group Hospital

Managing Director Balajee Group Hospital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Managing Director Balajee Group Hospital, Mumbai.

15/10/2024

बच्चा भगवान का रूप होता है उसे मरना पीटना नहीं चाहिए। जो बच्चा समझाने से नहीं सुधरेगा वह मारने से कभी नहीं सुधरेगा।
पंडित परमिंदर पांडेय

05/10/2024

योजनाओं के तहत सरकारी पैसा पब्लिक को देना भ्रष्टाचार को कम करना है। क्युकी सरकारी खजाना खाली रहेगा तो भ्रष्टाचार नही होगा। डॉ. परमिंदर पांडेय : बीजेपी सचिव थाने पालघर विभाग वैदकीय अघाड़ी

05/10/2024
05/10/2024

काम होता है लगन से
नाम होता है श्रद्धा का
इसी को भगवान की कृपा कहते हैं।
पंडित परमिंदर पांडेय

नवरात्र के पहले दिन ही 4 देवियों ने लिया जन्म तीन बालाजी हॉस्पिटल दिवा व एक अंबरनाथ में।धन्य मां का महिमाबड़े खुश है मात...
04/10/2024

नवरात्र के पहले दिन ही 4 देवियों ने लिया जन्म तीन बालाजी हॉस्पिटल दिवा व एक अंबरनाथ में।
धन्य मां का महिमा
बड़े खुश है माता पिता इनके क्युकी हमने उदाहरण के साथ समझाया व दिखाया की आने वाले समय में माता पिता का बुढ़ापा इन्ही के साथ सुरक्षित है।
आप अपनी राय भी दे सकते है इस विषय में ?

आज एक औऱ जिम्मेदारी मिली उपाध्यक्ष कपिल पाटिल फाउंडेशन की! इसके जरिये पुरे महाराष्ट्र में होगा घोर गरीब मरीजों का इलाज!इ...
06/01/2023

आज एक औऱ जिम्मेदारी मिली उपाध्यक्ष कपिल पाटिल फाउंडेशन की! इसके जरिये पुरे महाराष्ट्र में होगा घोर गरीब मरीजों का इलाज!
इस बात की घोषणा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित पाटिल साहब ने किया!
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेडिकल की जानी मानी हस्तियों को नियुक्ति पत्र दिया गया!

*सभी EP भाईयो को सुभकामना : आपका दिन शुभ हो**धन्यवाद डॉ. सुरेंद्र पांडेय जी को जो बड़ी शालीनता से 25.10.22 के वर्चुअल मी...
27/10/2022

*सभी EP भाईयो को सुभकामना : आपका दिन शुभ हो*

*धन्यवाद डॉ. सुरेंद्र पांडेय जी को जो बड़ी शालीनता से 25.10.22 के वर्चुअल मीटिंग का संचालन किए।*

*धन्यवाद डॉ. प्रो. आर. शर्मा को जो मीटिंग के दौरान EH जगत को एक होने के लिए नाम दिए।*

*धन्यवाद डॉ. संजीव शर्मा जी को जिन्होंने खुलकर एकता पर चर्चा किए।*

*धन्यवाद डॉ. हरविंदर जी का जिन्होंने 7 तो क्रेटरिया पर सबको अपना प्रमाण देने की बात किए।*

*धन्यवाद डॉ. सुशांत कुमार विश्वास जी का जिन्होंने हम सब में अपना विश्वास जताया।*

*धन्यवाद डॉ. कैसर अहमद जी का जो सबको एक करने का अथक प्रयास करने में हमारा साथ दे रहे हैं।*

*धन्यवाद डॉ. प्रभात सिन्हा जी को जिन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और एक साथ काम के लिए सहमति दी।*

*धन्यवाद डॉ. अजय हार्डिया साहब को जो अपना पूरा क्लिनिकल डाटा 13 नवंबर को EDC की दिल्ली बैठक में देने के लिए सहमति दी।*

*धन्यवाद डॉ. रणधीर शर्मा जी का जिन्होने मीटिंग ज्वाइन कराने के लिए सभी प्रपोस्लिस्ट को पर्सनल संपर्क किया।*

*धन्यवाद डॉ. सुशांत पाढ़ी जी का जिन्होने अपना मूक समर्थन दीया।*

*20 व 25 की दोनो वर्चुअल मीटिंग सूचना मिलने के बाद भी डॉ. कुलदीप तिवारी, डॉ. रेहान हुडा, डॉ. बिनोद कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. सदाशिव ढाबे अटेंड नही कर पाए। उनसे भी भविष्य के सहयोग के लिए EDC उम्मीद करती है।*

*20 की मीटिंग में डॉ. दीपक सिन्हा, डॉ. आनंद मौर्य, डॉ. धर्मेंद्र शाह जी अपनी सहमति दे चुके है EDC की 13.11.22 की दिल्ली की बैठक के लिए।*

*आगे की प्लानिंग यह है की सबसे पहले हमे आईडीसी से 17/18 की मीटिंग के मिनिट का इंतजार है।*

*बिलंब होने पर या मिल जाने पर हम 6 नवंबर को एक वर्चुअल फाइनल मीटिंग साक्ष्य यानी 7 क्रेटेरिया के प्रमाण के संकलन पर करेंगे।*

*हम जल्द ही बात करके इन पांचों ग्रुप के साथ समन्वय स्थापित करके एक जूम मीटिंग करेंगे जो एक दूसरे के साथ आने को तैयार नहीं हैं। वे महान भाई है डॉ. कुलदीप तिवारी, डॉ. रेहान हुडा, डॉ. विनोद कुमार जबकि कल दो भाईयो ने अपनी सहमति दे दी है EDC की बैठक के लिए डॉ. प्रभात सिन्हा व डॉ. अजय हार्डिया।*

*अगला कार्य यह है की EDC की बैठक 13.11.22 को दिन भर दिल्ली में होगी।*

*सभी साक्ष्य धारी प्रेम के साथ बड़ी इज्जत के साथ वहा बुलाए जायेंगे।*

*सबके प्रस्तुत प्रमाण की निगरानी के बाद इकठ्ठा करके 14.10.22 को आईडीसी में जमा किया जाएगा।*

*कैमरे से पूरी मीटिंग, बात चीत, उपस्थिति व अनुपस्थिति की शूटिंग करके पूरी जानकारी लिखित रूप से आईडीसी को बताया जाएगा।*

*आईडीसी के सामने एकता की बात करने वाले और पीछे से एकता में विघ्न डालने वाले दोहरी मानसिकता के लोगों पर आईडीसी से एक्शन लेने के लिए सिफारस किया जाएगा व EH जगत से उनका बहिस्कार करने का प्रस्ताव EDC में लाया जाएगा।*

*EDC की 13 नवंबर की मीटिंग में IDC प्रतिनिधि की उपस्थिति का प्रयास कमिटी की रही है।*

*इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक डेवलपमेंट कमेटी(EDC) में सभी भाई सिर्फ सदस्य यानी कोऑर्डिनेटर के नाम से जाने जायेंगे। छोटा बड़ा व अध्यक्ष, सचिव व खजांची का कोई पद कभी नहीं रहेगा।*

*आपकी सहमति से हमे पर्सनल अवगत कराएं। त्रुटिपूर्ण लेख को सही करें। किसी भी तरह की असमती हो तो राय दें। पर मान्यता के विषय पर हर तरह की गलती को मेरे माफ करके साथ दें। मेरी नजर में हमारे जीवन का सायद यह अंतिम मौका है। इस व्यर्थ ना जाने दें।*

*डॉ. परमिंदर पांडेय : प्रतिनिधी : EDC : 9324189507*

धन्यवाद भाई पत्रकार यसपाल शर्मा जी
26/10/2022

धन्यवाद भाई पत्रकार यसपाल शर्मा जी

http://www.khabarepurvanchal.com/2022/07/blog-post_542.html
30/07/2022

http://www.khabarepurvanchal.com/2022/07/blog-post_542.html

मुंबई। मुंबई की दो दशक पुरानी सामाजिक अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी, अपने प्रथम संरक्षक दयाशं.....

*इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी का  अविरल "कवि सम्मलेन अभियान"*  *महाकवरेज IPC न्यूज 24*साहित्य परिवर्तन का शंखनाद है!साहित्य...
27/07/2022

*इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी का अविरल "कवि सम्मलेन अभियान"*
*महाकवरेज IPC न्यूज 24*

साहित्य परिवर्तन का शंखनाद है!
साहित्य मानवीय संस्कृति का अग्रलेख है!
साहित्य विश्व शांति का आह्वान है!
आईपीसी शांति यात्रा की प्रतिज्ञा है।

*आप समस्त विद्वतजनों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि लगभग दो दशक पुरानी सामाजिक अंतरराष्ट्रीय संस्था आईपीसी अपने प्रथम संरक्षक परमपूज्य पं दयाशंकर त्रिपाठी जी व प्रथम सदस्य वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, रचनाकार, उपन्यासकार, फिल्मकार व मानवतावादी कवि श्री मधुराज मधु जी के सम्मान में एक अविरल मासिक कवि सम्मलेन की शुरुवात करने जा रही है। जिसमे आप सपरिवार, समित्र सादर आमंत्रित हैं!*

दिन : रविवार
दिनाँक : 21 अगस्त 2022
समय : शाम 4 बजे से रात 7 बजे

स्थान : नर्मदा हॉल, ताड़ीवाला कंपाउंड, कोकनी पाडा, मालाड पूर्व, मुंबई : 400097
सुविधा : 601 नंबर बस त्रिवेणी नगर स्टाप

समारोह अध्यक्ष: श्री दयाशंकर त्रिपाठी (समाजसेवक)

मुख्य अतिथि : श्री विनोद मिश्र (वरिष्ठ नगरसेवक वा चेयरमैन, मालाड को ऑपरेटिव बैंक)

प्रस्तावना : डॉ श्री परमिंदर पांडेय (अध्यक्ष इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी)

सम्मानमूर्ति : वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार श्री मधुराज मधु

वक्ता: श्री नामदार राही

*विशेष अतिथि : डॉ. ओमप्रकाश दुबे (निर्देशक नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल), डॉक्टर सुनीता साखरे (अध्यक्ष हिंदी विभाग एसएनडीटी विश्वविद्यालय), डॉ. राहुल तिवारी : न्यूरो सर्जन हाई लैंड हॉस्पिटल थाने, श्री कृष्णा पाण्डेय : महासचिव आईपीसी, डॉ महेंद्र : पूर्व अध्यक्ष हिंदी विभाग (एमडी शाह महाविद्यालय मालाड),श्री सुरेंद्र मिश्र : अध्यक्ष राघवेंद्र सेवा मंच, श्री प्रकाश तिवारी : डायरेक्टर आईपीसीन्यूज़ 24, श्री पवन पाठक : पत्रकार ,श्री रविंद्र दुबे : पत्रकार , डॉ. रमेश यादव, श्री अवदेश पाण्डेय यूनियन लीडर , श्री संजीव झा : बजरंगदल*

*कविश्रेष्ठ : श्री राघवेंद्र त्रिपाठी, श्री संजय उपाध्याय, प्रो. शशिकला पटेल,श्री अनिल कुमार राही, सरदार श्री त्रिलोचन सिंह अरोड़ा, श्री जाकिर हुसैन "रहबर,श्री राम प्यारे रघुवंशी, विनय शर्मा दीप,श्री रवि यादव, श्री जवाहर लाल निर्झर, एडवोकेट आर. बी. गुप्ता*

मंच संचालक ,श्री अमर बहादुर पटेल*

*आयोजक : श्री मनोज झा, श्री बिपिन पाणिग्रही*

सहयोगी : जनार्दन मिश्र : पदाधिकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

मीडिया प्रभारी : श्री प्रदीप मिश्र, श्री रोहित शर्मा,श्री विनीत तिवारी, श्री उदयभान पाण्डेय

निवेदक : डॉ. परमिंदर पाण्डेय : 09324189507

जन्मदिन की सुभेच्छा सुजाता को
17/07/2022

जन्मदिन की सुभेच्छा सुजाता को

65. जय श्रीरामएक भाई से बोला जय श्रीरामभाई बोला अल्ला है मेहरबान!जब बोला मैं जय हिंदुस्तानभाई बोला वजूद में है पाकिस्तान...
16/07/2022

65. जय श्रीराम

एक भाई से बोला जय श्रीराम
भाई बोला अल्ला है मेहरबान!
जब बोला मैं जय हिंदुस्तान
भाई बोला वजूद में है पाकिस्तान!
मैं बोला भारत देश महान
भाई बोला करलो कबूल इस्लाम!
मैं बोला जब उसको जय हनुमान
बोला अल्ला ताला का है एहसान!
मैं बोला करलो सूर्य नमस्कार
भाई बोला अल्लाह है सरकार!
मैं बोला पूजा पाठ महान
भाई बोला मैं देता हुँ अजान!
मैं बोला बन्दे मातरम गान
भाई बोला खुदा पर हुँ कुर्बान!
मैं बोला मोदी जोगी मेरी जान
भाई बोला कर दूंगा कुर्बान!
मैं बोला सनातन धर्म महान
भाई बोला रहेगा बस इस्लाम!
मैं बोला आतंकवादियों की जान
भाई बोला अल्लाह पर कुर्बान!
मैं बोला सम्हल जा रे बेईमान
वह बोला सर तन से जुदा होगा भाई जान!
डॉ. परमिंदर पाण्डेय : अकेला
दिन : शनिवार
दिनाँक : 16.7.22
समय : संध्याकाल
स्थान : लोकल ट्रैन, मलाड से दिवा
मौका : मीटिंग विथ पंडित दयाशंकर त्रिपाठी जी व मधुराज मधु जी ..

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Managing Director Balajee Group Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram