Avanish tiwari

Avanish tiwari जय श्री राम (योगी कट्टर समर्थक)

29/11/2025

12/11/2025
  @ viraj thaku
12/11/2025


@ viraj thaku

12/11/2025

Happy birthday bhai

दिल्ली में हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों की खबर बेहद दुखद है भगवान उनके पुण्यआत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह असहन...
11/11/2025

दिल्ली में हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों की खबर बेहद दुखद है
भगवान उनके पुण्यआत्मा को शांति दे और उनके परिवार को
यह असहनीय दुःख सहने कि शक्ति दे!

.इस बार साजिश इतनी प्रचंड थी कि यदि आतंकी सफल हो जाते तो समूचा विश्व एक ऐसा विनाश भारत में देखता जिसे आज तक कभी सोचा भी ...
11/11/2025

.इस बार साजिश इतनी प्रचंड थी कि यदि आतंकी सफल हो जाते तो समूचा विश्व एक ऐसा विनाश भारत में देखता जिसे आज तक कभी सोचा भी न गया हो मगर दुआएं दीजिए राष्ट्र पहरियों की सजगता का जिन्होंने अनहोनी होने से बचा लिया.....

इस बार कोई छोटी मोटी मछली नहीं बल्कि गुजरात ATS ने कल आतंकी डॉक्टर मोहिउद्दीन के रूप में बहुत बड़े मगरमच्छ को पकड़ा है जिसने कैस्टर ऑयल से रेज़िन नाम का ऐसा तरल पदार्थ बनाया जो साइनाइड से भी 600 गुना ज़्यादा खतरनाक है... इस रेजिन की न तो कोई गंध है और न ही कोई स्वाद... यदि इस रेजिन को फल सब्जियों के अंदर या मांस मछली के अंदर इंजेक्ट करके हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों में यदि बेच दिया जाता तो क्या हश्र होता... यह जनसंहार सीधे सीधे मोदी जी के स्वर्णिम कार्यकाल पर एक बदनुमा दाग लगा जाता.......

गुजरात ATS के डिप्टी एसपी एस एल चौधरी को कुछ समय पहले एक खुफिया टिप मिली कि देश में खतरनाक आतंकी मॉड्यूल एक्टिव हो रहा है...अब पूरे भारत में कौन कहां कहां एक्टिव है यह मालूम करना भूसे में सुई ढूंढने जैसा था...मगर जब टिप के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि कोई आंध्रप्रदेश का एक शख्स संदिग्ध है.......

उस संदिग्ध को मॉनिटर कर 24X7 निगरानी की गई... शुरू में तो ये मेहनत बेकार लगी मगर एक दिन कुछ चीजे इनपुट से मेल खाती दिखी तो एक डॉक्टर का पता चला ...... निगरानी और बढ़ाने पर उसका नाम डॉ मोहिउद्दीन अहमद सैयद मालूम हुआ...उसकी लोकेशन सर्विलांस पर लगा दी गई... एक दिन उसकी लोकेशन गुजरात के मेहसाना से अहमदाबाद की तरफ मिली जिसके बाद गुजरात ATS एक्टिव हो गई......

गुजरात ATS ने अड़ालज टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर दी और एक फोर्ड गाड़ी को रोका...पूछताछ में गाड़ी में मौजूद उस शख्स ने अपना वही नाम बताया जिसकी निगरानी काफी समय से ATS कर रही थी...ATS ने तुरंत उसका फोन अपने कब्जे में लेकर फोन की जांच करनी शुरू की तो उसमें काफी डेटा डिलीट मिला जिसे रिकवर कर लिया गया......मगर कुछ ऐप डिलीट नहीं हो सकी थी क्योंकि डॉक्टर सैयद को ये अंदेशा ही नहीं था कि वो इस तरह से पकड़ा भी जाएगा...फोन की जांच से पता चला कि डॉक्टर अफगानिस्तान से ऑपरेट हो रहे ISIS के ही एक ग्रुप ISKP के कुछ बड़े लोगों के साथ कनेक्टेड था और उसके आका यानि आमिर का नाम 'अबू खदिजा' है......

गाड़ी की चेकिंग के दौरान उसमें तीन हथियार मिले जिसमें दो G***k पिस्टल, एक बेरेट पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले... पर इसके साथ 10 लीटर केमिकल भी मिला...पूछताछ में डॉक्टर ने बताया कि इस केमिकल से वो रेजिन बना रहा था जो केस्टर बीन्स से बनता है....….

हथियार के बारे में पूछताछ करने पर दो नाम सामने आए..….. आजाद सैफी और मोहम्मद सुहेल जोकि यूपी के रहने वाले है..... दोनों को ट्रेस करने पर उनकी लोकेशन राजस्थान बोर्डर के पास बनासकांठा में मिली जिसके बाद तुरंत दोनों को वहां से गिरफ्तार किया गया...इन दोनों ने ये सभी हथियार राजस्थान के हनुमानगढ़ी से लिए थे जिसे पाकिस्तानी शख्स ने ड्रोन की सहायता से पाकिस्तान से हथियार पहुंचाए थे.....

यह सभी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले थे... इन सभी ने दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद की रेकी की थी... हमला कब कहाँ कितने बजे करना था ?????
जहरीले केमिकल का इस्तेमाल कैसे और कहां कहां किस पर करने वाले थे ??? बाकी कौन कौन लोग इस हमले में शामिल है ??? किस किस शख्स ने क्या क्या मदद इन्हें इस हमले को करने के लिए दी , यह सभी सवाल अभी फिलहाल गुजरात ATS की डायरी में दर्ज है....

आप सिर्फ कल्पना कीजिए कि देश किन हालातों में सांस ले रहा है और यदि नरेंद्र मोदी जैसा चौकीदार भारत की रक्षा न कर रहा होता तो आज क्या अंजाम होता ??? इसलिए चौकस रहिए क्योंकि वो ठान चुके है 2027 के चुनाव से पूर्व कुछ भी बड़ा करने की... 2027 तक का ये समय बेहद संभल कर चलने का है...

कोई शक ????

08/11/2025

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत के पूर्व उप – प्रधानमंत्री, एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष,हमारे प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Address

Mumbai

Telephone

+917709823772

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Avanish tiwari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Avanish tiwari:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram