Vivek Srivastava Vikku

Vivek Srivastava Vikku Health Adviser- VIOM Healthcare

General secretory -Navratan Foundations

Founder General Secretory-

यशोदा मेडिसिटी का ऐतिहासिक उद्घाटन!​मुझे यह बताते हुए गर्व है कि मैं भी यशोदा मेडिसिटी (यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स) परिवा...
02/11/2025

यशोदा मेडिसिटी का ऐतिहासिक उद्घाटन!

​मुझे यह बताते हुए गर्व है कि मैं भी यशोदा मेडिसिटी (यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स) परिवार का हिस्सा हूँ , 4 साल यथार्थ अस्पताल ग्रुप के साथ काम करने के बाद यह फैसला लिया,

26 अक्टूबर 2025 को, माननीय भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहा।
​1200-बेड, 65+ विशेषज्ञताएँ... यह भारत में स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

​माननीय श्री राजनाथ सिंह, श्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी, माननीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी और अन्य सभी गणमान्य हस्तियों का आशीर्वाद मिलना हमारी टीम के लिए प्रेरणादायक है।
​हम मिलकर एक स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस आयोजन में पूरे क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, जन सेवक, समाजसेवी, डॉक्टर्स व कॉर्पोरेट के सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा जी,
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी
प्रसिद्ध गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी जी,
नारी प्रगति फाउंडेशन अपनी पूरी टीम के साथ श्रीमती मीनाक्षी त्यागी, श्रीमति वनिता जी व मेरी धर्मपत्नी श्रीमती आकांक्षा श्रीवास्तव जी ,मलयालम संस्था की संयोजक श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन जी ,
नवरत्न फाउंडेशन व गाजियाबाद चित्रगुप्त महासभा से आदरणीय अनुरंजन जी पूरी टीम के साथ, श्री कमलेश कर्ण जी, विकल कुलश्रेष्ठ जी, धीरज सहाय जी, शैलेंद्र जी सपरिवार ।
डॉ नामित वार्ष्णेय जी, उत्तराखंड समिति , आदरणीय आदित्य गिडयाल जी, टेन न्यूज से श्री गजानन माली जी,
तराई वेलफेयर से श्री पवन तिवारी जी और श्री अनुराग श्रीवास्तव जी
ऐस सिटी ए ओ ए से श्री सौरभ अग्रवाल जी,
श्री सागर सरकार जी
नोफा से आदरणीय राजेश सहाय जी,
आचार्य श्री गौतम ऋषि जी,
नोएडा इंटरपिनियर एसोसिएशन से श्री विपिन मल्हन जी पूरी टीम के साथ व हजारों सम्मानित अतिथि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने।

Dr. Mahesh Sharma
Gopal krishna Agarwal
Malini Awasthi
Minakshii Tyagi
Gajanan Mali
Aditya Ghildyal
Rajeswary Thyagarajan
Vikal Kulshreshtha
Shailendra Bhagwant Shrivastava
Rajesh Sahay
Guruji Gautam Rishi
Akansha Srivastava
Kamlesh Kumar
Namit Varshney

पिछले दिनों शिप्रा कायस्थ महासभा, इंदिरापुरम, गाजियाबाद द्वारा आयोजित "२२वें कलम दवात व श्री चित्रगुप्त पूजा" समारोह में...
28/10/2025

पिछले दिनों शिप्रा कायस्थ महासभा, इंदिरापुरम, गाजियाबाद द्वारा आयोजित "२२वें कलम दवात व श्री चित्रगुप्त पूजा" समारोह में बड़े भाई श्री अनुरंजन श्रीवास्तव जी के आमंत्रण पर 23 अक्टूबर को आयोजन में सम्मलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,
गाज़ियाबाद के कई प्रतिष्ठित साथियों से मुलाकात हुई, साथ ही आदरणीय डॉ अशोक श्रीवास्तव भैया का सानिध्य प्राप्त हुआ और दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रखर श्रीवास्तव जी से भी भेंट हुई
प्रखर जी द्वारा ही चर्चित पुस्तक "हे राम" लिखी गई है।
Shipra Kayastha Mahasabha

26/10/2025

राष्ट्रपति ने यशोदा मेडिसिटी का भव्य उद्घाटन कर किया देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नए युग का शुभारंभ
Vivek Srivastava Vikku

26/10/2025

Yashoda Medicity

गौतमबुद्ध नगर के प्रभागीय वनाधिकारी के रूप में श्री पीके श्रीवास्तव जी का, कार्यकाल को लेकर मंगलवार को आखिरी दिवस रहा। क...
01/10/2025

गौतमबुद्ध नगर के प्रभागीय वनाधिकारी के रूप में श्री पीके श्रीवास्तव जी का, कार्यकाल को लेकर मंगलवार को आखिरी दिवस रहा।
कुशल नेतृत्व क्षमता और मिलनसार स्वभाव के चलते लंबे समय तक यूपी के वीआईपी जनपदों में शुमार गौतमबुद्ध नगर का प्रभार उनके पास रहा। 30 सितंबर की शाम गोल्फ कोर्स नोएडा में आयोजित विदाई समारोह में यूपी के मुख्य सचिव समेत तमाम अफसर मंचासीन रहे। अपने संबोधन में बगैर भावुक हुए प्रमोद कुमार श्रीवास्तव जी ने स्पष्ट किया, यह विदाई नहीं, एक नई पारी की शुरुआत है.....

धन्यवाद
विवेक श्रीवास्तव
जिला पर्यावरण समिति सदस्य
गौतमबुद्ध नगर

दिल,दिमाग और कलम से एकदम 6 पैक ऐप्स वाले परफेक्ट, दैनिक जनजागरण न्यूज के माध्यम से अपनी कलम का जादू पूरे देश विदेश में ब...
30/09/2025

दिल,दिमाग और कलम से एकदम 6 पैक ऐप्स वाले परफेक्ट, दैनिक जनजागरण न्यूज के माध्यम से अपनी कलम का जादू पूरे देश विदेश में बिखरने वाले, सकारात्मक इतना की मेरी कलम से दास्तां बया करा संभव नहीं है, जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं वो समझ सकते हैं,
ऐसे ऊर्जावान व्यक्तित्व और हमारे नातेदार आदरणीय श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी को उनके जन्मदिन पर अन्नत शुभकामनाएं,
और उन्हीं के द्वारा स्थापित दैनिक जनजागरण न्यूज की तृतीय वर्षगांठ की भी हार्दिक शुभकामनाएं।
अनिल कुमार श्रीवास्तव
दैनिक जनजागरण न्यूज

Lakhimpur News
Lakhimpur Tourism
Lakhimpur Kheri

विशेष प्रार्थनाचित्रांश समाज के गौरव, तीन दशकों से समाज-उत्थान की अलख जगाने वाले कायस्थ शिरोमणि श्री आर. के. सिन्हा जी (...
21/09/2025

विशेष प्रार्थना
चित्रांश समाज के गौरव, तीन दशकों से समाज-उत्थान की अलख जगाने वाले कायस्थ शिरोमणि श्री आर. के. सिन्हा जी (संस्थापक - चित्रगुप्त आदि मंदिर, पटना एवं संगत-पंगत आंदोलन) विगत 8 महीनों से अस्पताल में उपचाररत हैं।
उनके 75वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु यह सामूहिक प्रार्थना सभा समर्पित की गई है। आपकी पावन उपस्थिति उनकी आरोग्यता हेतु सामूहिक संकल्प को और भी सशक्त करेगी।

आरती एवं प्रार्थना : आज 21 सितंबर 2025 रविवार सायं 6:30 से श्री चित्रगुप्त इच्छा तक
श्री चित्रगुप्त मंदिर लखीमपुर खीरी
प्रसाद वितरण : आरती उपरांत

आप सभी की स्नेहमयी उपस्थिति इस आयोजन की गरिमा और भी बढ़ाएगी।
आइए, एक स्वर में प्रार्थना करें और समाज के नव निर्माण का संकल्प लें।

जय श्री चित्रगुप्त भगवान की🙏

अनिल कुमार श्रीवास्तव
Rituraj Sinha

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  (ABVP)  की ऐतिहासिक जीत युवाओं के अटूट विश्वास और...
20/09/2025

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ऐतिहासिक जीत युवाओं के अटूट विश्वास और राष्ट्रवादी विचारधारा की विजय है।
सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
यह जीत सेवा, समर्पण और संगठन की शक्ति का अद्भुत उदाहरण है।



169 ऐतिहासिक राम लीला 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक फिर दशहरा मेला 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यकम,संपूर्ण जा...
17/09/2025

169 ऐतिहासिक राम लीला 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक फिर दशहरा मेला 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यकम,
संपूर्ण जानकारी संलग्न।

जय श्री राम

Era Srivastav
Kapil Srivastav

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vivek Srivastava Vikku posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vivek Srivastava Vikku:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram