14/12/2025
कु.माही जी की class से
शिक्षित होता परिवार।
माही जी PPJB भिटारी ब्रांच में class 4-5 से पढ़ रही थी। आज माही जी अपने आस पास बच्चों को पढ़ाने में सक्षम हो गई है, पहले पढ़ कर सिखा, अब पढ़ा कर सीख रही है।
पढ़ कर और पढ़ा कर से माही जी ने ना केवल अपने जीवन में परिवर्तन ला रही है बल्कि अपने परिवार और समाज के बच्चो को शिक्षा की दिशा में ले जाने का प्रयास भी कर रही।
माही जी उस समाज से आती - जिनको हजारों सालों से शिक्षा से बंचित किया गया। लेकिन आज हमारी माही जी ppjb के माध्यम से समाज के द्वारा खीची गई लकीर को चीर कर नया अध्याय लिख रही है। ये अध्याय अब माही के परिवार और समाज के विचारों को बदल के रख देगा।
टीम माही के प्रयास को सलाम करती है 💐💐👏👏
इस प्रयास में ppjb साथी श्री संतोष जी ने डिजिटल का एक रूप देना का प्रयास किया है। आपका आभार💐💐
Ppjb के प्रयास आज सफल हो रहे है- इसलिए ppjb के जमीनी प्रयास को समझना होगा। और शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा। तभी हम एक कल्याणकारी देश बना सकते है।
वीडियो--
Ppjb ब्रांच भिटारी ( जालौन)
#सीखो_सिखाओ_समाज_बनाओ
#शिक्षित_बनों_और_शिक्षित_करों
#हमारा_गाँव_हमारा_विकास
#गाँव_टू_ग्लोबल