24/09/2021
एम.पी. बिरला हॉस्पिटल में हुआ #एमआरआई मशीन का शुभारंभ ।
एम.पी. बिरला ग्रुप के चेयरमैन श्री हर्षवर्धन लोढा द्वारा गुरुवार को सतना में एम.पी.बिरला हॉस्पिटल में स्थापित 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। श्री. लोढा ने कहा कि एम.पी. बिरला अस्पताल का उद्देश्य जिले में हर स्तर पर लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना है । जिसके लिए अस्पताल निरंतर कार्यरत है ।
अब जिले में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को एमआरआई सुविधा हेतु जबलपुर एवं अन्य जिलों में जाने की जरूरत नहीं होगी ।
इस अवसर पर यूसीएल एवं वीटीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री. वाई.एस. लोढा, प्रेसिडेंट भास्कर भट्टाचार्य सतना सीमेंट, बिरला हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. कंदर्प भुवा, प्रशासनिक अधिकारी श्री वकील सिंह यादव एवं अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहा ।