कुं. जय सिंह राजा भिलसाय

  • Home
  • कुं. जय सिंह राजा भिलसाय

कुं. जय सिंह राजा भिलसाय हमारा उद्देश्य स्वयं का उद्द्योग लगाना है

हमने सभी को देखा नौकरी चाहिए पर कोई यह नहीं सोचता कि हम क्यों नौकरी किसी से मांगे क्यों ना खुद का कुछ करें जिससे और लोगों को नौकरी मिली इसी तरह मैंने सोचा है अगर सब कुछ सही रहा तो भगवान की कृपा और आप लोगों के आशीर्वाद से ही मैं सौ लोगों को नौकरी देने की पूरी कोशिश करूंगा अपने कारखाने में मैं मेडिकल से रिलेटेड कोई भी फैक्ट्री वगैरा यह मैन्युफैक्चरिंग कल कुछ ना कुछ जरूर करूंगा जिससे देश की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो जाएगी और हमारे भाइयों का भला हो सके

01/02/2024
I have reached 400 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
13/11/2023

I have reached 400 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

11/09/2023

माननीय विष्णु दत्त शर्मा जी सांसद खजुराहो एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मध्यप्रदेश के द्वारा दिया गया पत्र जो की aiims भो.....

12/06/2023

CHICKEN SOUP COOK RECIPES

 #चीतों के भोजन के लिए 1500  #चीतल नरसिंहगढ (राजगढ़) से और 500 चीतल पेंच से भेजे जाएंगे । #चीतल की व्यथा पर पत्रकार आशीष ...
19/09/2022

#चीतों के भोजन के लिए 1500 #चीतल नरसिंहगढ (राजगढ़) से और 500 चीतल पेंच से भेजे जाएंगे । #चीतल की व्यथा पर पत्रकार आशीष पाठक का लेख

ीतल_हिरण_की_व्यथा-

आप लोग ठीक कह रहे हैं कि मैं एक जानवर हूँ और मुझे जंगल में शिकारी जीवों के बीच ही जीवन की जद्दोजहद करनी है, लेकिन मैं अभी जिस जंगल में रहता हूँ वहां के शिकारी जानवरों के साथ मेरे पूर्वज भी जिए मरे।

मैं उनके शिकार के तौर-तरीकों से वाकिफ हूँ और कभी-कभी मेरे दुर्भाग्य से मैं उनका शिकार भी बनता हूँ, लेकिन प्रकृति ने कभी भी मेरे साथ भेदभाव नहीं किया मुझे भी इस जंगल में अपनी जान बचाने का पूरा अवसर है, लेकिन अचानक से धरती का सबसे तेज दौड़ने वाला शिकारी जानवर जिससे कभी मेरे पूर्वजों का भी पाला नहीं पड़ा उसके सामने तुम इंसानों ने मुझे फेंक दिया।

जबकि मैंने कभी उस शिकारी के दांव नहीं देखे और ना ही उससे बचने का कोई उपाय सीखा जो कि प्रकृति ने मुझे पैदा होते समय दिया था। आज मैं तुम सबसे पूछ रहा हूँ मेरे प्राकृतिक अधिकारों को छीनकर मुझे असहाय करके पृथ्वी के सबसे खतरनाक शिकारी के आगे क्यों रख दिया? मुझसे क्या गलती हुई? क्या मैं दिखने में सुंदर नहीं हूँ? क्या मैं मेरे परिवार के साथ हरे-भरे जंगल में जब ऊँची-ऊंची कुलांचे मारते हुए दौड़ता हूँ तब तुम्हें अच्छा नहीं लगता?

क्या तुम मुझे छू नहीं सकते और तुम्हारे प्यार से छूते ही मैं तुम्हारी गोद में नहीं सिमट जाता? आज तुम मेरे जीवन के अधिकार को छीनकर एक ऐसे शिकारी को सौंप रहे हो जिसको छूना तो दूर देखने भी लौहे के पिंजरे में सवार होकर जाओगे। जरा सोचना मेरे प्राकृतिक अधिकारों के बारे में इंसानों जिन्हें तुम छीन रहे हो।

यह याद रखना, जो दे रहे हो, वो ही लौटकर तुम तक फिर आएगा।🙏

⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️⬛️

पन्ना जिले के बड़ागाँव और देवेन्द्र नगर   अभियान के अंतर्गत आयोजित तिरंगा बाइक रैली में सम्मिलित हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं...
14/08/2022

पन्ना जिले के बड़ागाँव और देवेन्द्र नगर अभियान के अंतर्गत आयोजित तिरंगा बाइक रैली में सम्मिलित हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं और सभी लोगों का उत्साह और तिरंगे के प्रति स्नेह देखकर अभिभूत हूँ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। पन्ना जिले के सभी कार्यकर्ताओं और नागिरकों से आह्वान है कि हमें पूरे जिले को तिरंगामय बनाना है।

भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने में देश के असंख्य क्रांतिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान तक दिया है। आजादी के इस अमृत महोत्सव में हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने घरों पर तिरंगा फहराकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

 #लीना_मणिमेकलाई । जो नहीं भी जानते थे वह भी इनसे परिचित हो गए। लेकिन इन्हें पता चल गया है कि  ारत_पहले_वाला नहीं है, बद...
07/07/2022

#लीना_मणिमेकलाई ।

जो नहीं भी जानते थे वह भी इनसे परिचित हो गए। लेकिन इन्हें पता चल गया है कि ारत_पहले_वाला नहीं है, बदल चुका है ।

इनकी डॉक्यूमेंट्री काली जिसमें हिंदुओं की आराध्य #मां_काली को आपत्तिजनक ढंग से चरित्र चित्रण किया गया है का आज टोरंटो विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जाना था जो नहीं हो सका। भारतीय उच्चायोग ने कनाडा सरकार से अपना विरोध दर्ज कराया और सारी तैयारी धरी की धरी रह गई।

आगे का नहीं मालूम लेकिन भारत का विरोध इतना तगड़ा है कि आसानी से वहां भी प्रदर्शन कराना संभव नहीं होगा। भारत में तो खैर अब शायद ही कोई इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने का साहस करे ।

जो करेगा उसे हिंदू समाज के कोप का शिकार होना पड़ेगा। या तो फिल्म चलने नहीं दी जाएगी या कहीं चली भी तो दर्शक नहीं मिलेंगे।

लीना माणिमेकलई की समस्या का अंत यही नहीं होने वाला। अलग-अलग राज्यों में उनके विरुद्ध केस दर्ज हो गए हैं और उन्हें उनका सामना इसलिए करना पड़ेगा क्योंकि आज भी उनके पास भारतीय पासपोर्ट ही है।

दूसरे, ऐसे स्वयं को लिबरल ,वामपंथी, प्रगतिशील बताने वाले फिल्म फिल्म निर्माताओं के सामने भी यह प्रश्न खड़ा हो गया है कि आगे कैसी फिल्में बनाई जाए।

#सबको_अंदाजा_हो गया है कि हमने पहले की तरह हिंदू धर्म , संस्कृति, देवी-देवताओं ,महापुरुषों, धार्मिक प्रतीकों , धार्मिक विधाओं आदि को अपमानित या लांछित किया या फिर उसका उपहास उड़ाया तो हमारे लिए कठिनाइयां बढ़ जाएंगी।

एक फिल्म निर्माता के रूप में हमारा अस्तित्व संकट में आ जाएगा। इसलिए आगे से ऐसे निर्माता भी इस तरह की फिल्में बनाने से बचेंगे।

एक समय था जब हिंदू समाज अपने देवी-देवताओं, महापुरुषों पर त्योहारों, रीति-रिवाजों, परंपराओं, धार्मिक प्रतीक चिन्हों आदि के अपमान का उपहास उड़ाए जाने पर संवेदनशील नहीं था।

्थिति बदली है तो इसका असर होना निश्चित है। आने वाले समय में धीरे धीरे ऐसी फिल्में आएंगी जो सच को सच दिखाएंगी और उसके लिए उन्हें रिसर्च करना पड़ेगा ।

साभार

गहरवार पंचायत से  #रतनगढ़ी_गहरवार परिवार Bhuwan Vikram भुवन विक्रम सिंह (केशू भईया राजा) को नवनिर्वाचित  #सरपंच चुने जाने...
30/06/2022

गहरवार पंचायत से #रतनगढ़ी_गहरवार परिवार
Bhuwan Vikram भुवन विक्रम सिंह (केशू भईया राजा) को नवनिर्वाचित #सरपंच चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई और #शुभकामनाएं 🎉🎆🚩✅

2023  मैं  52 विजावर विधानसभा क्षेत्र से अब होगा नया चेहरा जो हर एक व्यक्ति की सुनेंगे समस्या और विधायक के रूप बनकर करें...
14/05/2022

2023 मैं 52 विजावर विधानसभा क्षेत्र से अब होगा नया चेहरा जो हर एक व्यक्ति की सुनेंगे समस्या और विधायक के रूप बनकर करेंगे सबकी समस्याओं का समाधान और बेसहारा को मिलेगा एक सहारा और वो उस क्षेत्र के इंसान अब एक येसे ही एक सज्जन व्यक्ती की पुकार कर रहे है और हमे पूर्ण आशा है इस बार जरूर विधायक बनेंगे और हर एक व्यक्ति के लिए तन मन धन से खड़े रहेंगे और हमेशा सबके काम आते रहेंगे जय हो 🙏🙏
(( Pahra house ))

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुं. जय सिंह राजा भिलसाय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to कुं. जय सिंह राजा भिलसाय:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram