19/10/2025
डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के साथ
डॉ. सलीम खान के सफलता का जारी सफर —
मध्यप्रदेश के दिल, इंदौर में जन्मे और पले-बढ़े डॉ. सलीम खान ने हमेशा लोगों की सेवा को ही अपना उद्देश्य माना। बचपन से ही वे बीमारों की सेवा करते देखते थे और उनके मन में एक ही ख्वाहिश थी — मैं पैसा तो बहुत कमाऊंगा लेकिन लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को कम करके, लोगों की स्वास्थ्य सेवा करके।
डॉ. सलीम खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ महीनों तक जॉब किया। लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि जॉब करने से जितने लोगों तक उच्च स्तर का स्वास्थ्य सेवा पहुँचाया जा सकता है, वह सीमित है और पैसा भी बहुत ज्यादा नहीं कमाया जा सकता है।
इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी — एक ऐसा ब्रांड जो देश और विदेश में आधुनिक हेल्थकेयर सेवाएँ देने के लिए जाना जाता है, जिसपर देश और विदेश के 1 करोड़ से अधिक लोग भरोसा करते है, जिसका टर्नओवर 100 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, उसका फ्रेंचाइजी स्टार्ट करके अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवा करते हुए ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। फ्रेंचाइजी के लिए डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी से संपर्क करके देखो।
डॉ. सलीम खान को इसमें प्रोफेशनल ग्रोथ के साथ साथ लोगों की स्वास्थ्य सेवा करते हुए फाइनेंशियल ग्रोथ का अवसर दिखा। उसने तुंरत डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी से संपर्क किया और फ्रेंचाइजी स्टार्ट करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी लिया।
फिर उन्होंने प्रक्रिया के मुताबिक डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई किया। डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के टीम ने स्टैंडर्ड के मुताबिक जांच पड़ताल करके डॉ. सलीम खान के आवेदन को स्वीकार कर लिया।
उसके बाद डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के द्वारा ना सिर्फ उसे ट्रेनिंग, क्लीनिक सेटअप, लाइसेंसिंग, फार्मा सप्लाई प्रबंधन, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, डिजिटल सपोर्ट दिया गया बल्कि A to Z सब सपोर्ट दिया गया।
फिर इंदौर (मध्यप्रदेश) के हाई पॉपुलेशन वाले इलाके में डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी का एक फ्रेंचाइजी स्टार्ट हुआ। क्लीनिक का आधुनिक सेटअप, प्रशिक्षित स्टॉफ, उच्च स्तरीय सुविधाओं ने लोगों को खींच लाया। शुरुआत में थोड़ा परेशानियां भी आया, लेकिन डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के टीम का पीछे से लगातार सपोर्ट और डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी का ब्रांड वैल्यू ने लोगों की सेवा करते हुए करोड़ों रुपए का कारोबार करने में मदद किया। रोजाना सैकड़ों मरीज आने के कारण उसको मैनेज करने के लिए 15 से अधिक हेल्थकेयर प्रोफेशनल को हायर भी करना पड़ा।
आज डॉ. सलीम सफलता के एक मिसाल बन गए है। हाल ही में डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के द्वारा उन्हें “राइजिंग हेल्थकेयर प्रोफेशनल ऑफ द ईयर –” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वे कहते हैं —
“अगर सही दिशा, सही सहयोग और सच्ची नीयत हो, तो हर हेल्थकेयर प्रोफेशनल समाज में बदलाव ला सकता है। डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी ने हमको वो सपोर्ट दिया, जहाँ मेरा सपना हकीकत बना।”
समाज के लिए एक पहल:-
अपनी करोड़ों रुपए की सफलता के बाद भी उन्होंने समाज सेवा नहीं छोड़ा। उन्होंने आम जनता के लिए इंदौर में हर महीने फ्री हेल्थ कैंप और मुफ्त दवा वितरण कार्यक्रम शुरू किया, जो लगातार जारी है।
उनका मानना है —
“सच्चा मुनाफ़ा वही है, जब मरीज मुस्कुराकर घर जाए।” हमको डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के कारण अपने प्रोफेशन से सेवा, सफलता और सम्मान — तीनों मिल रहा है।