Dr Anand Pharma & Clinics Ltd

Dr Anand Pharma & Clinics Ltd A unit of Dr Anand Group of Companies, Ranked No.1- Retail Healthcare Brand,
10 Millions+ Happy Patients, 150+ Clinics, 100+ Cities, 3+ Countries

we care and bring your loved ones closer to safety, protection for every age! kids, adults, and senior citizens. complet...
13/11/2025

we care and bring your loved ones closer to safety, protection for every age! kids, adults, and senior citizens. complete vaccination & immunization facilities at all the clinics of Dr Anand Pharma & Clinic. safe, trusted, and supervised by experts. stay safe, stay vaccinated!

Your Health, Our Priorityand many more facilities by Dr Anand Pharma & Clinics Ltd
05/11/2025

Your Health, Our Priority
and many more facilities by
Dr Anand Pharma & Clinics Ltd

डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के साथडॉ. सलीम खान के सफलता का जारी सफर —मध्यप्रदेश के दिल, इंदौर में जन्मे और पले-बढ़े ...
19/10/2025

डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के साथ
डॉ. सलीम खान के सफलता का जारी सफर —

मध्यप्रदेश के दिल, इंदौर में जन्मे और पले-बढ़े डॉ. सलीम खान ने हमेशा लोगों की सेवा को ही अपना उद्देश्य माना। बचपन से ही वे बीमारों की सेवा करते देखते थे और उनके मन में एक ही ख्वाहिश थी — मैं पैसा तो बहुत कमाऊंगा लेकिन लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को कम करके, लोगों की स्वास्थ्य सेवा करके।

डॉ. सलीम खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ महीनों तक जॉब किया। लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि जॉब करने से जितने लोगों तक उच्च स्तर का स्वास्थ्य सेवा पहुँचाया जा सकता है, वह सीमित है और पैसा भी बहुत ज्यादा नहीं कमाया जा सकता है।

इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी — एक ऐसा ब्रांड जो देश और विदेश में आधुनिक हेल्थकेयर सेवाएँ देने के लिए जाना जाता है, जिसपर देश और विदेश के 1 करोड़ से अधिक लोग भरोसा करते है, जिसका टर्नओवर 100 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, उसका फ्रेंचाइजी स्टार्ट करके अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवा करते हुए ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। फ्रेंचाइजी के लिए डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी से संपर्क करके देखो।

डॉ. सलीम खान को इसमें प्रोफेशनल ग्रोथ के साथ साथ लोगों की स्वास्थ्य सेवा करते हुए फाइनेंशियल ग्रोथ का अवसर दिखा। उसने तुंरत डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी से संपर्क किया और फ्रेंचाइजी स्टार्ट करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी लिया।

फिर उन्होंने प्रक्रिया के मुताबिक डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई किया। डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के टीम ने स्टैंडर्ड के मुताबिक जांच पड़ताल करके डॉ. सलीम खान के आवेदन को स्वीकार कर लिया।

उसके बाद डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के द्वारा ना सिर्फ उसे ट्रेनिंग, क्लीनिक सेटअप, लाइसेंसिंग, फार्मा सप्लाई प्रबंधन, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, डिजिटल सपोर्ट दिया गया बल्कि A to Z सब सपोर्ट दिया गया।

फिर इंदौर (मध्यप्रदेश) के हाई पॉपुलेशन वाले इलाके में डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी का एक फ्रेंचाइजी स्टार्ट हुआ। क्लीनिक का आधुनिक सेटअप, प्रशिक्षित स्टॉफ, उच्च स्तरीय सुविधाओं ने लोगों को खींच लाया। शुरुआत में थोड़ा परेशानियां भी आया, लेकिन डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के टीम का पीछे से लगातार सपोर्ट और डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी का ब्रांड वैल्यू ने लोगों की सेवा करते हुए करोड़ों रुपए का कारोबार करने में मदद किया। रोजाना सैकड़ों मरीज आने के कारण उसको मैनेज करने के लिए 15 से अधिक हेल्थकेयर प्रोफेशनल को हायर भी करना पड़ा।

आज डॉ. सलीम सफलता के एक मिसाल बन गए है। हाल ही में डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के द्वारा उन्हें “राइजिंग हेल्थकेयर प्रोफेशनल ऑफ द ईयर –” अवार्ड से सम्मानित किया गया।

वे कहते हैं —
“अगर सही दिशा, सही सहयोग और सच्ची नीयत हो, तो हर हेल्थकेयर प्रोफेशनल समाज में बदलाव ला सकता है। डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी ने हमको वो सपोर्ट दिया, जहाँ मेरा सपना हकीकत बना।”

समाज के लिए एक पहल:-
अपनी करोड़ों रुपए की सफलता के बाद भी उन्होंने समाज सेवा नहीं छोड़ा। उन्होंने आम जनता के लिए इंदौर में हर महीने फ्री हेल्थ कैंप और मुफ्त दवा वितरण कार्यक्रम शुरू किया, जो लगातार जारी है।

उनका मानना है —
“सच्चा मुनाफ़ा वही है, जब मरीज मुस्कुराकर घर जाए।” हमको डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के कारण अपने प्रोफेशन से सेवा, सफलता और सम्मान — तीनों मिल रहा है।

डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के साथ डॉ. शिवम प्रजापति के सफलता का सफ़र-औरैया (उत्तर प्रदेश) के डॉ. शिवम प्रजापति, अपन...
15/06/2025

डॉ. आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के साथ
डॉ. शिवम प्रजापति के सफलता का सफ़र-

औरैया (उत्तर प्रदेश) के डॉ. शिवम प्रजापति, अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके थे और अब अपने करियर को एक नई दिशा देने की सोच रहे थे। उनके पास दो विकल्प था: या तो नौकरी करें, या फिर अपना कुछ शुरू करें. शिवम हमेशा से उद्यमी स्वभाव के थे, और उनका रुझान अपना कुछ करने के तरफ़ ज्यादा था।

एक दिन डॉ शिवम प्रजापति को उसके किसी दोस्त ने डॉ आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी के बारे में बताते हुए कहा- डॉ आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं जैसे - सामान्य चिकित्सा परामर्श & हाई क्वालिटी दवाएं प्रदान करता है। जिसपर देश और दुनिया के 1 करोड़ से अधिक लोग भरोसा करते है और डॉ आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी, अपोलो क्लीनिक कंपनी से भी बड़ा ब्रांड बन चुका है। अभी डॉ आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी अपने फ्रेंचाइजी बिजनेस का विस्तार भी कर रहा है।

डॉ शिवम प्रजापति को इसमें एक अवसर दिखा, उन्होंने तुरंत डॉ. आनंद फार्मा एंड क्लीनिक कंपनी से संपर्क किया और फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लिया।

उन्हें लगा कि डॉ. आनंद फार्मा एंड क्लीनिक कंपनी सिर्फ़ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि एक मिशन है, जिसका उद्देश्य भारत एवं विश्व के हर कोने तक गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। डॉ आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी का बेहतरीन सामान्य चिकित्सा परामर्श, उच्च गुणवत्ता वाले फार्मा उत्पाद और पेशेंट-केंद्रित सोच, ये सब डॉ शिवम प्रजापति को बहुत पसंद आया। उन्हें विशेष रूप से यह बात पसंद आया कि डॉ आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी का फ्रेंचाइजी मॉडल लोगों को एक ही स्थान पर हेल्थकेयर प्रोफेशनल से परामर्श करने और दवाएं खरीदने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है और ब्रांड भी अपोलो क्लीनिक कंपनी से बड़ा है।

सबसे पहले, डॉ शिवम प्रजापति ने अपने परिवार से बात किया। उनके माता-पिता थोड़े संशय में थे, क्योंकि उनके लिए यह एक बड़ा कदम था। लेकिन डॉ शिवम प्रजापति के दृढ़ निश्चय और डॉ. आनंद फार्मा एंड क्लीनिक कंपनी के प्रति उनके विश्वास को देखकर, वे मान गए। फिर डॉ शिवम प्रजापति ने डॉ आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी का फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया।

डॉ. आनंद फार्मा एंड क्लीनिक कंपनी ने डॉ शिवम प्रजापति के आवेदन को स्वीकार कर लिया। डॉ शिवम प्रजापति को न केवल ट्रेनिंग, क्लीनिक, फार्मा सप्लाई चेन प्रबंधन, मार्केटिंग, ब्रांडिंग सपोर्ट दिया, बल्कि A to Z सब सपोर्ट दिया। फिर औरैया (उत्तर प्रदेश) के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में डॉ आनंद फार्मा एंड क्लीनिक कंपनी का एक फ्रेंचाइजी स्थापित हुआ।

शुरुआत में चुनौतियाँ आईं, लेकिन डॉ आनंद फार्मा & क्लीनिक कंपनी का ब्रांड वैल्यू और उससे भी अधिक पीछे से टीम का सपोर्ट ने डॉ शिवम प्रजापति को करोड़ों रूपये का कारोबार के साथ साथ औरैया (उत्तर प्रदेश) के लोगों के दिलों में जगह बनाने में मदद किया।

डॉ. शिवम प्रजापति अब सिर्फ़ एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक उद्यमी भी बन गए हैं।

तस्वीर 1) डॉ आनंद ग्रुप ऑफ कंपनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ - डॉ ए आर आनंद सर के साथ डॉ शिवम प्रजापति, तस्वीर 2) साथ में औरैया के गणमान्य लोग

London 🔜 ♾️ ✨
31/03/2025

London 🔜 ♾️ ✨

Dr. Anand Pharma & Clinic, starting shortly in hyderabad (india)
12/11/2024

Dr. Anand Pharma & Clinic, starting shortly in hyderabad (india)


Happy Chhath Puja from Dr. A R Anand Sir & the entire team
07/11/2024

Happy Chhath Puja from Dr. A R Anand Sir & the entire team


Integrity Pledge 🇮🇳
04/11/2024

Integrity Pledge 🇮🇳


Happy Diwali from Dr. A R Anand Sir & the entire team
31/10/2024

Happy Diwali from Dr. A R Anand Sir & the entire team


He advanced his profession to such a way that big agencies are doing research on them. A report published by Business St...
29/10/2024

He advanced his profession to such a way that big agencies are doing research on them. A report published by Business Standard on October 24, 2024.


Official Notice From Managing Director
20/09/2024

Official Notice From Managing Director

Address

Patna

Telephone

+918210623078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Anand Pharma & Clinics Ltd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Anand Pharma & Clinics Ltd:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram