29/12/2025
यह एक जातक की पत्रिका है जिसके चतुर्थ भाव में प्लूटो स्थित है। यह प्लूटो मातृ सुख, मनः शांति , वाहन / प्रॉपर्टि का सुख, भौतिक सुख दृष्टि से नौकरी / व्यवसाय में स्थाईत्व एवं तरक़्क़ी, मान - सम्मान नष्ट करनेवाला होता है। जातक का स्वयं का कहना है की career में stability नहीं है। जातक को इन सब उद्देशों की प्राप्ति के लिए प्लूटो का उपाय करना ज़रूरी है।