16/03/2021
योग प्रोफेशनल परीक्षा के मार्गदर्शन हेतु वेबीनर का आयोजन
मुदिता योग प्रोफेशनल सेंटर के द्वारा योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के द्वारा ली जानेवाली परीक्षाओं के मार्गदर्शन हेतु एक ओनलाइन वेबीनार द्वारा दिनांक १४ मार्च को सुबह ११ बजे आयोजन किया गया ।
जिसमें योग मे अभ्यास, योग मे कैरियर और योग की परीक्षाओ के बारे में विस्तृत जानकारी मुदिता के फाउन्डर डो. गौरांग व्यास द्वारा दी गई । करीब १५० जीतने प्रतिभागिऑं ने इस ओनलाइन वेबीनार हिस्सा लिया । वेबीनार में योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के द्वारा ली जानेवाली योग शिक्षण और योग थेरापी ग्रुप की परीक्षाओं के बारे में बताया गया ।
उपस्थित सभी जिज्ञासाओं के प्रश्नों के संतुष्ट पूर्ण उत्तर दिये गये । सांप्रत समय में योग के बारे में काफी सारी गलतफहमी फैली हुई है ऐसे में प्रोफेशनल लेवल पर योग के शास्त्रीय पहलु को समझाने का प्रयास इस वेबीनार में किया गया ।
इस वेबीनार को सफल बनाने के लिए टीम मुदिता के श्रीमति शीतल घेलानी, श्रीमति अनिता गजेरा, श्री विजय शेठ, श्री अशोक परमार, श्रीमती राम वत्स और श्रीमति अमी भट्ट का सराहनीय योगदान रहा ।