26/12/2025
कीमोथेरेपी के दौरान आने वाले 6 आम लक्षण
1. थकान और कमजोरी – बिना ज़्यादा काम किए भी शरीर भारी और थका हुआ लगना।
2. उल्टी या मिचली – दवाओं के बाद या कुछ समय तक उल्टी जैसा मन होना।
3. बालों का झड़ना – सिर और शरीर के अन्य हिस्सों के बाल झड़ सकते हैं।
4. भूख कम लगना – खाने का मन न होना या स्वाद बदल जाना।
5. मुँह में छाले – मुँह में जलन, दर्द या छाले होना।
6. इन्फेक्शन का खतरा बढ़ना – बुखार या जल्दी संक्रमण लगना।
ये लक्षण अस्थायी होते हैं और हर मरीज़ में एक जैसे नहीं होते।
समस्या होने पर डॉक्टर को तुरंत बताना बहुत ज़रूरी है।
डॉ सुहास कीर्ति सिंगला
एम.बी.बी.एस., एम.डी. मेडिसन (PGIMS रोहतक)
डॉक्टरेट ऑफ मेडिकल ऑनकालॉजी (मैक्स अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली) एक्स कंसल्टेंट फोर्टिस अस्पताल, नई दिल्ली
एक्स रेजिस्ट्रार PGIMS, रोहतक
हमारी सेवाएं:
कैंसर स्क्रीनिंग
कैंसर का उपचार
कीमोथेरपी
टारगेटेड थेरेपी
इम्यूनोथेरेपी
कैंसर का मूल्यांकन
कैंसर जेनेटिक परामर्श
कैंसर जेनेटिक टेस्टिंग
Geneses Super Speciality Hospital
Dr. Suhas Kirti Singla (कैंसर रोग विशेषज्ञ)
Appointment- 9729527232