17/09/2021
▪️डेंगू एवं अन्य वायरल बीमारियों के फैलाव को रोकने हेतु कलेक्टर ने जारी किये दिशा निर्देश
➡️ कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने शहडोल जिले में डेंगू एवं अन्य वायरल बीमारियों के फैलाव को रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरी निकायों में वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में एंटीलार्वा एवं एंटी मच्छर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा इसका छिड़काव करने हेतु नामजद व्यक्तियों की ड्यूटी लगाकर उनका छिड़काव मशीन से किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सभी वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में फागिंग एवं छिड़काव के लिए मशीनें कोटेशन पर क्रय की जा सकती हैं, सभी एसडीएम यह अनिवार्यता सुनिश्चित कर लें कि उनके नगर पंचायतों के सभी वार्ड में तथा उनके अधीन ग्राम पंचायतों में यह मशीन दवाई छिड़काव दलों के पास हो तथा यह छिड़काव अनिवार्य रूप से नियमित हो, सभी एसडीएम अपने अधिकार क्षेत्र की नगर पंचायतों के दरोगा एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की उपस्थिति में सुनिश्चित करेंगे, जिले के सभी नगर पालिका में सभी वार्ड में छिडकाव एवं फागिंग जहां जिन वार्ड में अधिक संख्या में केस हैं वहां विशेष सावधानी बरतने हेतु आवश्यक निर्देश नगरपालिका स्तर से जारी कराएं।
सावधानी बरतने हेतु- घरों के अंदर ताजे पानी के भराव से डेंगू लार्वा पनपता है अतः कूलर, गुलदस्ता, टायर छत तीन चादर डिब्बे आदि में अगर जलजमाव हो तो उसे तत्काल हटाया जाए, डेंगू के मच्छर प्रातः कल 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक अधिकतम 2 से 3 फीट ऊंचाई तक उड़ कर काटते हैं अतः इस संबंध में आमजन से कहा गया है कि ऐसे वस्त्र पहने जिससे मच्छर ना काटे, बुखार आने पर तत्काल डेंगू टेस्ट कराएं अथवा डॉक्टर से संपर्क करें, डेंगू मरीजों को अधिक से अधिक तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी जूस आदि देना चाहिए यह भी आम जन मे जन जागरूकता हेतु अवगत कराएं, जन जागरूकता के उक्त वर्णित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फ्लेक्स, पोस्टर, पंपलेट, बनाकर सभी स्थानीय निकाय अनिवार्य रूप से वितरण कराएं, स्थानीय सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप आदि में भी इन संदेशों का प्रचार प्रसार कराएं डेंगू मरीज यदि घर में हो तो उसे अनिवार्यता मच्छरदानी के अंदर रखा जाए, ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव दल प्रमुख के रूप में रहेंगे तथा आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत सचिव मिलकर कार्य करेंगे पंचायत के दलों की विशेष ट्रेनिंग एसडीएम सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समस्त जिला शहडोल सुनिश्चित करेंगे कि सभी निर्देशों का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो इस कार्य में अगर आवश्यक हो तो एनआरएलएम के एनजीओ आर ए एस की टीम तथा एपीओ को भी संलग्न किया जाए, एसडीएम समस्त जिला शहडोल अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत जन स्वास्थ्य से जुड़े इस विषय में सुनिश्चित करें कि इन निर्देशों का पालन फील्ड में सत प्रतिशत हो रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन मलेरिया की समस्त टीम मलेरिया अधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेगी।