विजू पलथाना

विजू पलथाना जो भाई मेरे से जुड़ना चाहता है वह पेज क?

01/08/2025

शांत है तो शांत ही रहने दो नहीं तो फिर तांडव देखने के लिए तैयार हो जाना जो सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं !

20/07/2025
20/07/2025

ऐसी हेड मास्टरनी अगर हर सरकारी स्कूल में हो तो शिक्षा का स्तर खुद बढ़ जाएगा और आलसी शिक्षक काम करेंगे- एक सरकारी स्कूल की प्राचार्या ने पहल कर दी की लाखों की तन्ख्वाह लेने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक मनमानी या वहाना नहीं लगा सकेंगे यहां गरीब और कमजोर परिवारों के बच्चे पढ़ने आते हैं । कीरडोली गांव के सरकारी स्कूल का मामला .....
#आध्यात्म_का_मार्ग #वायरल_कंटेंट #पॉज़िटिव_सोच #खुशहाल_ज़िंदगी

16/07/2025

ये विडियो देखकर आंखों में आसूं आ गये नेताजी हम आपसे वादा करते हैं जब तक हम जिंदगी में रहीगे आप साथ खड़े रहोगे

12/07/2025

बदलते मौसम के साथ अधिकतर लोगों को नजले की समस्या का सामना करना पड़ता है। नजला (जुकाम) एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है, बच्चे, बूढ़े, जवान, स्त्री, पुरूष आदि। इसके मुख्य लक्षण :-

1. नाक से पानी बहना,

2. खाँसी,

3. बुखार,

4. सिर में दर्द,

5. आँखों मे जलन,

6. गले मे खारिश,

7. छींक आना,

8. नाक बंद, इत्यादि।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के दवाओं का सेवन करते है। जिसके कारण कफ और भी ज्यादा छाती में जम जाता है। ऐसे में आप स्पेशल आयुर्वेदिक #प्राण_नॉजिना का सेवन कर सकते है। पुराने से पुराने नजले ओर जुकाम का आयुर्वेदिक उपचार है #प्राण_नॉजिना।

अभी ऑर्डर कर के घर बैठे माँगवये :-7792851111,9649400111

11/07/2025

खाटू श्याम जी में दुकानदारो की दादागिरी, कभी पार्किंग वाले किसी परिवार को शिकार बनाते हैं कभी मंदिर के कामदार, कभी दुकानदार। एक परिवार यहां पर दर्शन करने को आता है और ये जाहिल नामर्द महिलाओं ओर बेटियों पर कैसे पेश आते हैं सब इसको देखे और पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इन लोगों पर उचित कार्यवाही कर दंड दे, हालांकि इस पर कुछ नहीं होने वाला है ज्यादा से ज्यादा पकड़ कर वापस छोड़ देंगे और यही लोग फिर दुबारा किसी परिवार को शिकार बना लेंगे

06/07/2025

आज सीकर जिले के बलारा गाँव की बहन है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है बहन ममता का विवाह हमारी बिटियां,हमारा गौरव सेवा संस्थान , राजस्थान कन्यादान ग्रुफ की टीम द्वारा करवाया गया जिसमें संस्था द्वारा बेटी को दैनिक जीवनयापन हेतु उपयोगी और आवयश्क सामान जैसे बेड,गद्दे, अलमारी,पंखा, कुर्सियां, संदूक,गैस चूल्हा ,सिलाई मशीन,फ्रीज़,एक सौ गयारह बर्तन सेट,11 साड़ी सेट सहित 21000 रुपये कन्यादान के रूप में भेंट किये। बेटी को संबल देने में टीम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का दिल से धन्यवाद।इस अवसर पर टीम की तरफ से विजू पलथाना, नीतीश चौधरी ,बजरंग जी फौजी धर्मेंद्र जी नेहरा रजनीश डूडी सुबिता जी संगीता जी चावंददान जी मुकेश विनोद अनिल ढाका शीशराम सहित टीम के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे।आप सभी से अपील करता हु की किसी भी समाज की जरूरतमंद बेटी की मदद की जरूरत हो तो संस्था से सम्पर्क करें ।धन्यवाद।

आज सीकर जिले के बलारा गाँव की बहन है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है बहन ममता का विवाह हमारी बिटियां,हमार...
06/07/2025

आज सीकर जिले के बलारा गाँव की बहन है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है बहन ममता का विवाह हमारी बिटियां,हमारा गौरव सेवा संस्थान , राजस्थान कन्यादान ग्रुफ की टीम द्वारा करवाया गया जिसमें संस्था द्वारा बेटी को दैनिक जीवनयापन हेतु उपयोगी और आवयश्क सामान जैसे बेड,गद्दे, अलमारी,पंखा, कुर्सियां, संदूक,गैस चूल्हा ,सिलाई मशीन,फ्रीज़,एक सौ गयारह बर्तन सेट,11 साड़ी सेट सहित 21000 रुपये कन्यादान के रूप में भेंट किये। बेटी को संबल देने में टीम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का दिल से धन्यवाद।इस अवसर पर टीम की तरफ से विजू पलथाना, नीतीश चौधरी ,बजरंग जी फौजी धर्मेंद्र जी नेहरा रजनीश डूडी सुबिता जी संगीता जी चावंददान जी मुकेश विनोद अनिल ढाका शीशराम सहित टीम के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे।आप सभी से अपील करता हु की किसी भी समाज की जरूरतमंद बेटी की मदद की जरूरत हो तो संस्था से सम्पर्क करें ।
धन्यवाद।

06/07/2025

2013 में 163 विधायकों के साथ वसुन्धरा राजे सीएम बनी तब उसको ललकार ने वाला शेर हनुमान बेनीवाल था - शंकर नारोलिया!

05/07/2025

चरित्र और वस्त्र कितने भी चमकदार हों
देखने वाला सिर्फ दाग पर ही ध्यान देगा!

05/07/2025

मुझे मकान की जरूरत नहीं है मुझे मकान देने के लिए हजारों किसान बैठे हैं :- हनुमान बेनीवाल

Address

Sikar

Telephone

+917792851111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विजू पलथाना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram