09/01/2025
(ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) HMPV के नाम से भी जाना जाने वाला एक ऐसा वायरस जो सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है और आमतौर पर ऊपरी हिस्से में संक्रमण का कारण बनता है. हालांकि, यह निमोनिया, अस्थमा के बढ़ने / Cronic Observative Pulmonary Deseases (COPD) को बदतर बनाने जैसे निचले श्वसन संक्रमणों का कारण भी बन सकता है ll HMPV संक्रमण सर्दियों और शुरुआती वसंत के दौरान आम है और इससे आमतौर पर 14 साल से कम उम्र के बच्चों / बुजुर्गों और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं.
HMPV ब्रोंकियोलाइटिस, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, अस्थमा या COPD के बढ़ने और कान के संक्रमण जैसी गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता है, यह वायरस पिछले 200 सालों से मौजूद है और अब ये केवल इंसानों को संक्रमित करता है जबकि पहले ये पक्षियों को भी प्रभावित करता था. वैज्ञानिक इसे एक कमजोर वायरस मानते हैं जिसकी वजह से कोरोना जैसे हालात पैदा होने की संभावना कम है ।। HMPV वायरस के संक्रमण से होने वाले लक्षण सर्दी और बुखार जैसे सामान्य होते हैं ।। खांसी और छींक के दौरान निकलने वाले वायरस के कणों से ये दूसरों में फैल सकता है. इसके अलावा हाथ मिलाने, गले मिलने और एक-दूसरे को छूने से भी संक्रमण फैल सकता है.
अमेरिकी सरकार की सीडीसी के मुताबिक ज्यादा लोग फ्लू की वैक्सीन से पहले ही वैक्सीनेटेड होते हैं जिससे उनकी इम्यूनिटी HMPV वायरस से बचाव करती है. डॉक्टरों का कहना है कि ये वायरस कोरोना की तरह महामारी नहीं बन सकता क्योंकि ये कमजोर वायरस है और इसकी गंभीरता बहुत कम है ।।
समय रहते इस वायरस से अपना बचाव करते रहे और फालतू की अफवाहों से बचे क्योंकि ऐसे समय में पैसे बनाने या कमाई करने वाले अफवाह उड़ाकर अपना बिजनेस चलाते है ।।
जय हिंद....
Sahil Gumber ✍️