17/11/2024
*🙏जय श्री श्याम🙏*
*🙏जय हनुमान🙏*
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा ।
जो भी बाबा श्याम की शरण में हार कर जाते हैं, उनकी जीत बाबा श्याम सुनिश्चित करते हैं लेकिन उन्हें सही मार्ग पर सत्य का साथ देना होगा, तभी बाबा भी साथ देंगे । ये बात उतनी ही सत्य और खरी है । उसकी सेवा पूजा करते हो , उसका मंदिर बनाते हो, तो मनमें ये अभिमान कभी ना रखना मैं कर रहा हूं, अपितु खुद का भी कोई काम कर रहे हो तो बाबा से प्रार्थना करना हे बाबा मेरा ये काम करदो ।
*मेरा आपकी कृपा से हर काम हो रहा है।*
,*करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है ।।*
उसके घर देर है पर अंधेर नहीं । उसका फैसला देर से आता होगा पर हमेशा सही होता है ।
*देर हो सकती है ,पर काम होता है।*
*मेरे बाबा के नाम से आराम होता है।*
जब तुम दिन दुखी होकर उसकी सरण में जाते हो तो छप्पर फाड़ कर देता है और किया अभिमान गर अभिमान बंदे तो थप्पड़ मार कर लेता है ।
*किसने मुझसे कहा समस्या विकट है, मैने कहा समस्या से जाकर कहो बाबा श्याम मेरे निकट है ।*
*कौन कहता है कि बाबा श्याम नजर नहीं आते, जब कुछ भी नजर नहीं आता तो बाबा श्याम नजर आते हैं।*
*दोस्तों विगत ३२ साल पहिले मैंने जब से इसकी सरण ली है, कभी किसके आगे हाथ फैलाने नहीं दिया और जब भी मैं सही रास्ते पे था तो लाखों विरोध के बावजूद मेरी जीत सिर्फ और सिर्फ बाबा आपके कारण हुई ।इसलिए आज किसी का भय या आतंक नहीं है मैं निर्भय हूं जब तक तुम मेरे साथ हो ।*
इसीलिए मैं हमेशा आप से प्रार्थना करता हूं कि *हे बाबा श्याम मेरी रक्षा करो।* तुम *मा सेब्यम पराजित:* हो।
*कभी सोचता है दिल मेरा तूने क्या क्या दिया है।*
*जिस चीज के काबिल नहीं तूने वो भी दिया है ।*
*तू ऐसा दयालु है छूले पत्थर जो प्यार से फूल उसमें भी खोल जाए*