11/10/2025
डॉ सत्यनारायण शर्मा जी, डॉ शिवम शर्मा जी एवं सम्पूर्ण सुप्रयास टीम, हरिद्वार,
आप सभी को **एम्स ऋषिकेश आई बैंक परिवार** की ओर से हार्दिक सम्मान और अनंत साधुवाद। आपने समय रहते हमसे संपर्क कर नेत्रदान जैसे परम पुण्य कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया, यह न केवल आपकी चिकित्सा कौशल की महानता का परिचायक है, बल्कि मानवता की सेवा में आपकी प्रतिबद्धता का भी अद्भुत प्रमाण है।
मैं अपनी टीम के डॉक्टर अनिरुद्ध शर्मा जी एवं कुशल तकनीशियन श्री संदीप जी का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने शीघ्र और सफलतापूर्वक कॉर्निया रिकवरी कर इस पुण्य कर्म को पूर्णता प्रदान की।
साथ ही, मैं उस पुण्यात्मा पाठक परिवार का भी अत्यंत धन्यवाद और श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूँ, जिन्होंने इस दुःखद घड़ी में आगे आकर समाज के लिए एक नई मिसाल कायम की। अपने प्रियजन का नेत्रदान कर, उन्होंने न केवल उसकी आत्मा को अमरता प्रदान की, बल्कि समाज में एक उज्ज्वल संदेश भी फैलाया। ऐसे परोपकारी परिवारों को बारम्बार नमन और कृतज्ञता। 🙏🙏🙏🙏💐💐
**टीम ऋषिकेश आई बैंक सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।**
एक बार पुनः आप सभी का दिल से धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ।
भगवान आपकी सभी कार्यों में सदैव सफलता और स्वास्थ्य प्रदान करें।