Homeo remedy by Dr U N Roy

  • Home
  • Homeo remedy by Dr U N Roy

Homeo remedy by Dr U N Roy homeo pathy remedy by dr U N Roy

17/03/2025

एक चिकित्सकीय सलाह,हृदय रोगियों को,एक होमियोपेथ की :: कोलेस्ट्रोल (बसा) युक्त खान पान से बचें। हृदय रोग की स्थिति में तुरंत स्टेट्स लगवाने का मन नहीं बनावें।ओपन हार्ट सर्जरी निहायत ही स्थिति में सोचें।हृदय रोग एक काबिल होमियोपैथ के लिए साध्य है, तुरंत एलोपैथी की कठिन चिकित्सा पर बिचार करना शायद उचित नहीं।

06/03/2025

जानें-- यदि सामान्य पैखाना सामान्य मरोड़ के साथ ४-५ बार हो जाय तथा हर पाखाने के बाद मरोड़ शान्त हो जाय ,तो -- Nux Vom 30, दो-दो घंटे पर दो बूंद सीधे जीभ पर लें।

30/01/2025

बच्चों के कल्याणार्थ सुझाव :: जानें कि बाल विकास के लिए उनके शरीर को केल्शियम ,फोसफोरस तथा विटामिन ''डी'' अत्यावश्यक एलिमेन्ट है।डी की कमी से पैर की हड्डी में दर्द होता है।शरीर का विकास अवरुद्ध होता है तथा रिकेट भी हो सकता है।अत: उनके शरीर को प्रतिदिन उचित मात्रा में विटामिन डी खिलावें । साथ साथ शरीर को केल्शियम तथा फोसफोरस की पूर्ति के लिए होमियोपैथी की बायोकेमिक दवा ''केल्केरिया फोस - ६ एक्स '' का भी उन्हें सेवन करावें । विटामिन ''डी'' उन्हें तीन तरीके से दें सकते हैं-- उन्हें दूध पिलावें,बाहर खेलने के लिए भेजें तथा यथा संभव सुबह की धूप शरीर पर खिलावें।

30/08/2024

I am also on another profile with different photo

29/08/2024

सरकार का स्वास्थ्य विभाग को चाहिए होमियोपैथिक दवाओं के लिए प्लास्टिक की शीशी का उपयोग को अवैध घोषित कर दे,क्योंकि प्लास्टिक अल्कोहल के संपर्क में दवा को दूषित तथा निष्प्रभावी कर देता है

10/07/2024

देश की जनसंख्या नियंत्रण कानून :: यह निर्विवाद सत्य है कि देश की जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है,खासकर कुछ राज्यों में तथा सीमावर्ती राज्यों में,जिसके कारण देश की जनसंख्या में हुई ओभरआल वृद्धि घोर चिंता का कारण है।इस रफ्तार को कानून बनाकर अविलंब रोकना ही होगा।
माननीय गिरिराज सिंह ने नियंत्रण कैसे किया जाय,इस संबंध में अच्छा सुझाव दिया है,पर उनकी इस बात से मैं सहमत नहीं हूँ ,जो उन्होंने कही है कि ---- इस जनसंख्या नियंत्रण संबंधी मामले में सरकार द्वारा क्या निर्णय लिया जाय,उसकी चर्चा सड़क से संसद तक की जाय, अनुचित प्रस्ताव है,क्योंकि यह काम दोनों संसदों का तथा माननीय राष्ट्रपति जी का है,जनता के बीच डिबेट कराने का नहीं।ये सांसद तो इन्हीं जनता के प्रतिनिधि हैं,जिन्हें यह संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। डिबेट से विवाद बढ़ेगा और देश की शांति भंग हो जा सकती है,जिस कारण सदन में इस संबंध में कोई बिल लाना भी मुश्किल हो जायगा।श्रीमति इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में संविधान में अनेक संशोधन किये ,कब-कब वे जनता के बीच गयीं ?कानून बनाना संसद का काम है,जनता का नहीं।
जयहिंद

14/05/2024

यह दुखद बात है कि ज्यों-ज्यों एक जर्मन होमियोपैथी दवा निर्माता कंपनी भारत में। जड़ जमाते गई ,देशी दवा कंपनियों अति सस्ती दवा बेचने के बावजूद उखड़ती गई।मुख्य कारण है जर्मनी की कंपनी पर लोगों का विश्वास,यद्यपि बहुत सी देशी कंपनियां भी विश्वसनीय दवाएं बना रही थीं।डाक्टर्स अपने डायोगनोसिस पर अविश्वास क्यों नहीं करते ?आज स्थिति यह है कि बाजार में जर्मन दवाएं उटपटांग ऊँची कीमतों में मिलती हैं और उसकी नकल कर देशी कंपनियां भी दवाओं की कीमत बढ़ा दी हैं।जर्मन कंपनी का उत्पादन केन्द्र कहाँ है,पता नहीं,जर्मनी में है या भारत में ही। सरकार होमियोपैथी दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करें ,क्योंकि अल्कोहल आधारित इन दवाओं का निर्माण में इतना मंहगा उत्पादन मूल्य हो नहीं सकता।

06/02/2024
04/02/2024
04/02/2024

स्वास्थ्य संबंधी कुछ टिप्स :: प्लास्टिक की शीशियों/बोतलों में रखी तथा प्लास्टिक के बोतलों में दी जानेवाली होमियोपैथी दवाएँ स्वीकार करना अनुचित होगा। प्लास्टिक से अल्कोहल की दृश्य/अदृश्य प्रतिक्रिया होती है जिससे दवाओं का औषिधीय गुण कमजोर हो जाता है , परिणामत: होमियोपैथी विज्ञान तथा होमियोपैथी दवाओं पर अविश्वास उत्पन्न होता है।अत: इसपर सभी संबंधितों को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए तथा क्रेताओं को ध्यान देना चाहिए।

Address


831013

Opening Hours

Monday 22:00 - 23:00
Tuesday 22:00 - 23:00
Wednesday 22:00 - 23:00
Thursday 22:00 - 23:00
Friday 22:00 - 23:00
Saturday 22:00 - 23:00

Telephone

+919708995955

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Homeo remedy by Dr U N Roy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram