12/01/2022
"GAURI AYURVEDA" COMPANY की फ्रेंचाइजी लेना और हुआ आसान-
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::
दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि 2019 से लेकर 2022 में भी कोरोना का कहर जारी है और पता नहीं यह कोरोना कब तक कहर ढहाएगा| जब तक लोगों के काम पटरी पर आते हैं तब तक कोरोना फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर देता है| ऐसी स्थिति में लोग अर्श से फर्श तक पहुंच चुके हैं, लोगों की जॉब चली चली गईं, लोगों के धंधे मंदे हो गए, लोग दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गए, नौकरी की तलाश में जाते हैं नौकरी मिलती नहीं, अगर अपना काम शुरू करते हैं तो क्या करें?
दोस्तों ,यदि आप ऐसे हालातों से गुजर रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| क्योंकि "नौकर नहीं मालिक बनो, अपना बिजनेस खुद करो" के तहत "GAURI AYURVEDA" COMPANY लेकर आई है आपके लिए एक सुनहराअवसर-
एक ऐसा काम जो कभी बंद नहीं हो सकता, इसमें कभी घाटा नहीं हो सकता,चाहे लॉकडाउन लगे ,धारा 144 लगे या फिर इमरजेंसी लगे | आपका काम निरंतर चलता रहेगा|
उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,दिल्ली, हरियाणा ,बिहार ,झारखंड और महाराष्ट्र के हर जिले में "GAURI AYURVEDA"COMPANY (Distributership) देने जा रही है|
जाहिर सी बात है कि इस कंपनी ने 2021 में ₹100000 से कम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप नहीं दी है लेकिन 2022 में कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप में कुछ फेरबदल किया है| डिस्ट्रीब्यूटरशिप में फेरबदल के कुछ निम्न कारण है-
1. कोरोना की वजह से निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है अतः उन्हें रोजगार मिले|
2. ऐसे व्यक्ति जिन की नौकरी चली गई है इनकम का कोई श्रोत नहीं है उन्हें इस कंपनी में काम करने का मौका मिले|
3. जो व्यक्ति या युवा वर्ग पढ़ा लिखा है लेकिन उन्हें न कोई जॉब मिल रहा है और ना ही उन्हें कोई अपना काम करने के लिए रास्ता मिल रहा है ऐसे लोगों के लिए कंपनी ने अवसर प्रदान किया है|
ऐसे लोग अब ₹100000 से नहीं बल्कि मात्र ₹30000 मैं डिसटीब्यूटरशिप लेकर अपने प्रदेश में अपने जिले से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं|
डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का आसान तरीका है इसे लेने के लिए आपको किसी भी ड्रग लाइसेंस की जरूरत नहीं है ,ना ही आपको बी फार्मा और डी फार्मा की जरूरत है|
अतः डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने या अधिक जानकारी लेने के लिए संपर्क करें-
9818435718,9899113162
Medical & health